वेबसाइट में स्मूथ पेज स्क्रोलिंग कैसे करें ?

स्मूथ पेज स्क्रोलिंग क्या है?

दोस्तों यदि आप किसी भी वेबसाइट को जब स्क्रॉल करते हैं तो उसमें जो स्क्रोलिंग होती है वह रुक-रुक कर होती है जो कि कहीं ना कहीं एक बेकार यूजर एक्सपीरियंस होता है। यदि आप एक वेब डेवलपर हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा कि अपनी वेबसाइट पर स्मूथ स्क्रोल कैसे इनेबल कर सकते हैं यदि आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पड़े, चलिए शुरू करते हैं।
Smooth scrolling दो तरीके से कर सकते हैं-
1 कोडिंग की मदद से,
2 प्लगिन की मदद से,

कोड की मदद से इसे करना थोड़ा दिक्कत वाला होता है क्योंकि हमें कोड को थीम कोडिंग में edit करना होगा क्योंकि हम थीम चेंज करते रहते हैं इसलिए आज मैं आपको जो तरीका बताने वाला हूं वह प्लगिन के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट पर स्मूथ स्क्रोलिंग इनेबल करेंगे।

सबसे पहले आपको एक प्लगिन इंस्टॉल करना होगा जिसका नाम है माउस व्हील स्मूथ स्क्रोल (mouse wheel smooth scroll) इसे इंस्टॉल करके एक्टिवेट करेंगे एक्टिवेट करते ही आपकी वेबसाइट पर स्मूथ स्क्रोल इनेबल हो जाएगा ।

अब आप अपनी वेबसाइट को ओपन करेंगे एवं स्क्रोल करेंगे तो आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल फील देगी।
आपको यह फीचर एवं यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए।

How to add a calling feature in blogger

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की How to add a calling feature in blogger (ब्लॉगर में calling features कैसे एनेबल करें) यदि आपकी website ब्लॉगर प्लेटफार्म पर है और यदि आप एक ऐसा बिजनेस करते हैं जिसमें आपको कस्टमर से कॉल पर बात करना होता है तो आप अपनी वेबसाइट पर कॉलिंग फीचर इनेबल कर सकते हैं अब ब्लॉगर पर कॉलिंग फीचर कैसे इनेबल करते हैं या ब्लॉगर पर कॉल का बटन कैसे लगाते हैं इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा इसलिए पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़िए धन्यवाद।

यहां पर मैं आपको दो एचटीएमएल कोड देने वाला हूं जिसे आपको आपकी ब्लॉगर वेबसाइट के थीम एचटीएमएल में ऐड करना है पहला कोड आपको हेड टैग एंड होने के पहले ऐड करना है एवं दूसरा कोड बॉडी टैग खत्म होने के पहले ऐड करना है,बॉडी टैग में लगने वाले कोड में मोबाइल नंबर की जगह अपना मोबाइल नंबर कंट्री कोड सहित लिखना है।

Note – थीम के html code में एडिटिंग करने के पहले थीम का बैकअप जरूर लें।
सारी विधि चित्र में देख कर आप समझ सकते हैं।

add a calling feature in blogger
Add Call Us button in Blogger
add a calling feature in blogger
Add Calling button in Blogger

Before Head Tag :-

Before Body Tag :-

उम्मीद है आपकी ब्लॉगर वेबसाइट में call us का बटन इनेबल हो गया होगा यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने अन्य दोस्तों में शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Best Free theme for Shayari, Quotes, Jokes & Image website

यदि आप Shayari, Quotes, Jokes, या Image website बनाना चाह रहे हैं और आप आपकी वेबसाइट के लिए कोई अच्छी सी Free theme चाह रहे है तो आप सही जगह आये हैं, क्योंकि इस प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए ऐसी थीम चाहिए जो यूजर फ्रेंडली हो, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्योंकि इस पोस्ट में आपको कुछ थीम्स बताने वाला हूं जो कि मेरे एक्सपीरियंस के हिसाब से बेस्ट है।

यहां पर में जितने भी Theme बताने वाला हूं वह सभी फ्री हैं और आप wordpress.org से उन्हें डाउनलोड एवं इंस्टॉल कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं –

1 Quotesln –

दोस्तों यह थीम स्पेशली शायरी, कोट्स एवं जोक्स की वेबसाइट के लिए बनाई गई है यदि आपने पिनट्रस्ट वेबसाइट को यूज किया है तो यह उसी स्टाइल पर डिजाइन किया गया है यह मोबाइल फ्रेंडली थीम है, आप इसके अलावा पोर्टफोलियो ब्लॉगिंग या किसी भी प्रकार की वेबसाइट के लिए इसका यूज कर सकते हैं। आप इसे फ्री में यूज कर सकते हैं डाउनलोड लिंक नीचे दिया हुआ है।

Best Free theme for Shayari, Quotes, Jokes & Image website 1

    Preview+Download

2 SuviQuotes –

सुविकोट्स भी मोबाइल फ्रेंडली थीम है जो कि Shayari, quotes and jokes के लिए डिजाइन की गई है आप इस पर भी शायरी आदि वेबसाइट बना सकते हैं।आप इसे फ्री में यूज कर सकते हैं डाउनलोड लिंक नीचे दिया हुआ है।

Best Free theme for Shayari, Quotes, Jokes & Image website 2

Preview+Download

3 GridView –

यदि आप इमेज बेस्ट वेबसाइट या फिर वॉलपेपर वेबसाइट बनाना चाह रहे हैं तो यह थीम आपके लिए बेस्ट है क्योंकि जो एक ग्रिड स्टाइल थीम है जो की इमेज बेस्ट वेबसाइट के लिए काफी useful है आप इसे फ्री में यूज कर सकते हैं डाउनलोड लिंक नीचे दिया हुआ है।

Best Free theme for Shayari, Quotes, Jokes & Image website 3

Preview+Download

Last Word –

दोस्तों वैसे तो शायरी वेबसाइट बनाने के लिए आपको बहुत सारी फ्री थीम मिल जाएगी लेकिन मुझे जो पता थी मैंने आपको बता दिया और मेरे ख्याल से ये थीम बेस्ड हैं इनके अलावा आपको बेस्ट थीम शायद ही मिले इन्हें एक बार जरूर use कीजिए धन्यवाद।

Cloudflare में error 525 को कैसे solve करें ?

यदि आपने क्लाउडफ्लेयर पर अपनी वेबसाइट को ऐड किया है तो आपको कभी कभी error 525 आता है या आया होगा इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि हम error 525 को कैसे fix करते हैं।
सबसे पहले आपको क्लाउडफ्लेयर में लॉगिन करना होगा उसके बाद आपने जो वेबसाइट ऐड की है उस पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे इनमें से हमें SSL/TLS में जाना होगा जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे हमारे सामने चार ऑप्शन आ जाएंगे इनमें से हमें Flex वाले ऑप्शन को चुनना है । अब हम वापस से हमारी वेबसाइट पर आ जाएंगे और उसे रिफ्रेश करके देखेंगे आप देखेंगे कि आपका जो 525 का error आ रहा था अब वह फिक्स हो चुका है मतलब अब आपके वेबसाइट ओपन हो चुकी है इस तरह से हम 525 error को सॉल्व करते हैं

Read also –  Google में post index है कैसे मालूम करें ?

Google में post index है कैसे मालूम करें ?

Google ने आपकी post सर्च इंजन में index किया है या नहीं किया यह आप कैसे चेक करेंगे तो फ्रेंड्स होता क्या है कि मान लीजिये की आपकी एक वेबसाइट है मान लीजिए आप 10 आर्टिकल लिख दिया, अब उन पर ट्रैफिक जाएगा जब गूगल को पता होगा कि आपने एक आर्टिकल लिखा है तो उसके लिए आपको गूगल को बताना पड़ेगा कि हां भाई मैंने इस पार्टिकुलर टॉपिक पर एक आर्टिकल लिखा है अगर कोई भी उस टॉपिक को सर्च करता है तो गूगल उसे वह आर्टिकल दिखा सकता हैं, तो पोस्ट इंडेक्स है कैसे चेक करते हैं ।

इंडेक्स (Index) करना क्या होता है-

सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि इंडेक्स क्या होता है तो मान लीजिए आपने एक पोस्ट लिखा है what is seo आपने पोस्ट लिख दिया। अब आपको गूगल को बताना होगा कि मैंने इस पर्टिकुलर टॉपिक पर (what is seo) इस पर एक पोस्ट लिखा है अगर कोई भी विजिटर्स इस पर्टिकुलर टॉपिक पर सर्च करता है तो आप उसे यह आर्टिकल शो करा सकते हैं , आपको गूगल को बताना पड़ता है कि हां भाई मैंने इसके लिए पोस्ट लिखा है आप यह जो है यूज़र को शो करें तो इसे बेसिकली इंडेक्स कहते हैं । मतलब गूगल को बताना ही इंडेक्स होता है।

पोस्ट Google में Index है ऐसे पता करें –

अब हम सीखते है आपकी जो पोस्ट है वह इंडेक्स हुई है या नही। मैं आपको दिखा देता हूं सबको यह मेरी वेबसाइट है www.pal4you.in आप विजिट कर सकते हैं इस पर मैंने आर्टिकल लिखे हुए तो जैसे कि आप देखते हैं यहां पर इतने सारे जो है आर्टिकल्स लिख रखे हैं । अब मुझे यह चेक करना है कि गूगल ने इंडेक्स किया हुआ या नहीं , गूगल पर सर्च इंजन में यह है कि नहीं कोई भी सर्च करें तो इस आर्टिकल तक पहुंच सके पढ़ सके तो इसके लिए आपको कैसे चेक कर सकते हैं तो आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में गूगल ओपन करने के बाद आपको टाइप करना है –
Site:websiteurl
Example- site:www.pal4you.in

Visit our website

ऐसा लिखने के बाद सर्च करना है आपको बता देता है गूगल आपके जो वेबसाइट है उन पर से कौन कौन सी पोस्ट इंडेक्स है , क्या-क्या गूगल ने इंडेक्स कर रखा है ।

Read this post also    How to remove year and month in blogger permalink.

आप के जितने भी पोस्ट हैं जितने भी पेज हैं यदि वह इंडेक्स होंगे तो सभी की लिस्ट नीचे आ जाएगी आप यहां पर से देख सकते हैं और उन लिंक पर क्लिक करके आप उस पर्टिकुलर पोस्ट या पेज पर भी जा सकते हैं तो इस तरह से हम यह चेक कर सकते हैं कि गूगल ने हमारी कौन सी पोस्ट और पेज को इंडेक्स किया है आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें एवं कमेंट भी करें धन्यवाद

Smush plugin क्या है, इसे कैसे configur करें ?

Intro – Smush plugin क्या है ?

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको smush plugin के बारे में बताने वाला  एक free wordpress plugin है जिसकी मदद से हम अपनी इमेजेस को compress कर सकते हैं एवं उन्हें ऑप्टिमाइज कर सकते हैं इसका उपयोग हम इसलिए करते हैं क्योंकि इससे हमारी पेज की स्पीड, हमारी वेबसाइट की स्पीड काफी हद तक इनक्रीस हो जाती है माना कि हमारी वेबसाइट पर हम ज्यादा इमेज का उपयोग करते हैं और वह इमेज साइज में बड़ी होती है जिसके कारण हमारी वेबसाइट लोड होने में काफी समय लगता है यहां plugin इमेज के साइज को कम कर देता है एवं उन्हें ऑप्टिमाइज कर देता है जिससे हमारी पेज की स्पीड बढ़ जाती है अब इस plugin को हम configure कैसे करते है यह सीख लेते हैं ।

click here to Download plugin – DOWNLOAD

Smush plugin को setup कैसे करें –

सबसे पहले smush plugin को इंस्टॉल करेंगे और एक्टिवेट कर लेंगे। अब लेफ्ट साइड पैनल में आपको smush नाम का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करेंगे, हमारे सामने smush प्लगइन का डैशबोर्ड आ जाएगा अब यदि आपके वर्डप्रेस साइड में पहले ही कुछ इमेज स्टोर होंगी और यदि वह साइज में बड़ी होंगी तो यहां पर हमें दिखा देगा की इन इमेज को स्मैश करना है यहां पर आपको नीचे एक bulk smushing का ऑप्शन दिखेगाSmush plugin क्या है, इसे कैसे configur करें ? 4

आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे तब आपके सामने एक प्रोसेस होगी उस प्रोसेस में जो इमेज आपके पास पहले ही wordpress पर अपलोड है उन्हें कंप्रेस करने का काम होगा अब इसके बाद आप जितनी भी इमेज अपलोड करेंगे यह प्लगइन ऑटोमेटिक सभी इमेज को कंप्रेस भी कर देगा और ऑप्टिमाइज भी कर देगा । इस स्मार्ट प्लगइन में हमें कुछ ऑप्शन और मिल जाते हैं जिनमें की एक ऑप्शन लेजीलोड इमेज का है इस ऑप्शन को भी हमें ऑन कर देना इस ऑप्शन का हमें यह फायदा मिलता है कि जब भी कोई यूजर हमारी वेबसाइट को ओपन करता है और यदि हमारी वेबसाइट की सभी इमेज तुरंत लोड नहीं होती हैं तो यह एक एक काल्पनिक इमेज को हमारी यूजर को दिखा देता है, इस प्रकार यह प्लगइन हमारे लिए काफी हेल्पफुल है।

How to customize blogger tamplate

How to customize blogger tamplate

नमस्कार आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एक ब्लॉगर टेंप्लेट को फुल कस्टमाइज करके बताऊंगा उस टेंपलेट के लिंक नीचे दी हुई है आप उसे डाउनलोड कर सकते है .

  👉 Tamplate link

आप चाहे तो वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते हैं वीडियो के लिंक नीचे है

👉

How to remove year and month in blogger permalink.

remove year and month in blogger permalink

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा यदि आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो आप उसके परमा लिंक को कैसे चेंज कर सकते हैं चेंज करने से मतलब यह है कि उसमें से आप ईयर और मंथ का सेक्शन कैसे हटा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं ..
सबसे पहले आपको नीचे एक एचटीएमएल कोड दिया हुआ है उसे कॉपी कर लेना है ओर अपने ब्लॉग पर जाना है।

अपने ब्लॉगर अकाउंट में अपने ब्लॉग में थींम में जाना है और वहां पर एडिट एचटीएमएल पर क्लिक करना है यहां पर आपको हेड सेक्शन देखना है अधिकांश चौथे नंबर पर मिल जाता है हेड के आगे एंटर प्रेस करेंगे और यह कोड जो हमने कॉपी किया है  पेस्ट कर देंगे अब save थींम पर क्लिक करेंगे आप देखेंगे थींम save हो चुकी है अब हमारे ब्लॉग को व्यू करेंगे तो वहां पर आप किसी भी पोस्ट को ओपन करेंगे और देखेंगे कि वहां पर ईयर और मंथ का सेक्शन हट चुका है और हमारा जो ब्लॉग का url  है वह काफी प्रोफेशनल दिख रहा है यदि आप वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाते हैं तो वहां पर आपको कुछ ऐसा ही परमालिंक देखने को मिलता है जो कि एसईओ की नजर से हमारी पोस्ट के लिए काफी ठीक होता है और दिखने में भी प्रोफेशनल दिखता है और रैंक होने में भी जल्दी रेंक होता है तो आपने मेरे ख्याल से सीख लिया होगा कि अपने ब्लॉगर और ईयर ओर मंथकैसे हटाते हैं जानकारी कैसी लगी जरूर बताइए आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिए धन्यवाद

वीडियो देखें –

Html code-

अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कांटेक्ट पेज कैसे बनाते हैं [create contact page] ?

how to create contact page for website
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कांटेक्ट पेज कैसे बनाते हैं बहुत ही सिंपल तरीका है नीचे आपको एक कोड दिया हुआ है 
Htmal code for contact us –



create contact page

सबसे पहले तो इस कोड को कॉपी कर लो कॉपी करने के बाद हमें हमारे ब्लॉगर अकाउंट में जाना है वहां पर अपने ब्लॉग में पेज नाम का एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है और न्यू पेज क्रिएट करना है वहां पर पेज का टाइटल डाल देना है,  टाइटल डालने के बाद लेफ्ट में आपको दो ऑप्शन दिखेंगे कंपोज और एचटीएमएल आपको एचटीएमएल पर क्लिक करना है कॉपी किए हुए कोड को वहां पर पेस्ट कर देना है अब दोबारा कंपोज पर क्लिक करना है आप देख सकते हैं आपका कांटेक्ट पर कैसा दिखेगा यहां पर कोई भी आपसे कांटेक्ट करने के लिए अपना नाम ईमेल आईडी और मैसेज लिख कर सेंड करेगा तो वह आपके पास आ जाएगा इस तरह से कोई भी यूजर आपसे कांटेक्ट कर सकता है, सीधे हाथ पर आपको ऑप्शन नाम का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके यूजर कमैंट्स को डोंट अलाउ कर देना है, और पब्लिश पर क्लिक कर देना है आपका कांटेक्ट पर बनकर तैयार है धन्यवाद ।

ब्लॉग क्या होता है, और ब्लॉगिंग कैसे करते हैं? what is BLOG

ब्लॉग क्या होता है, और ब्लॉगिंग कैसे करते हैं? what is BLOG 5
ब्लॉग क्या होता है, और ब्लॉगिंग कैसे करते हैं?

दोस्तों ब्लॉग वह प्लेटफॉर्म होता है जहां आप अपने विचारों को प्रस्तुत करते हैं, आप जब भी गूगल पर कुछ सर्च करते हैं लिखते हैं और आपको जो भी वेबसाइट दिखती है उसे ही ब्लॉग blog कहते हैं, यह एक तरह की वेबसाइट ही होती है बस इसमें हम पोस्ट लिखते रहते हैं और इसमें बहुत सारे पोस्ट लिखे जाते हैं

ब्लॉग क्या होता है, और ब्लॉगिंग कैसे करते हैं-

ब्लॉगर कौन होता है –
ब्लॉगर वो  इंसान होता है जो ब्लॉग को लिखता है example के लिए मै रोज आर्टिकल लिखता हूं इसका मतलब है कि मैं एक ब्लॉगर हूं ।
ब्लॉगिंग क्या है –
दोस्तों आपको मैंने यह तो बता दिया कि ब्लॉग क्या है ,ब्लॉगर क्या होता है अब बताता हूं ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है
ब्लॉकिंग दो प्रकार की होती है
1- इवेंट ब्लॉगिंग
2- परमानेंट ब्लॉगिंग
इवेंट ब्लॉगिंग में आप एक छोटे समय के लिए ब्लॉग लिखेंगे, इसमें आप एक टॉपिक पर फोकस करते हैं जैसे कि दिवाली एक festival है । मतलब इवेंट ब्लॉगिंग एक खास मौके पर की जाती है ।
परमानेंट ब्लॉगिंग मै रेगुलर पोस्ट डालते हैं या यह हमेशा के लिए होती है मतलब साल पर चलती है आपको कोई लिमिट नहीं होती की 1 महीने या 2 महीने के लिए कोई  ब्लॉगिंग करना है, इसमें आप लाइफटाइम ब्लॉगिंग कर सकते हैं