अगर आपका State bank of india में एक सेविंग अकाउंट है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सेविंग अकाउंट में अमाउंट मेंटेन न करने पर चार्ज लगाए जाते हैं उनको हटा दिया है मतलब कि अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कोई अकाउंट है और आप उस में अमाउंट मेंटेन नहीं करते हैं तब भी आप से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा एक तरह से आप कह सकते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सभी सेविंग अकाउंट अब zero balance account हो चुके हैं ,
Read also – अब Whatsapp banking से ले सकते है खाते की जानकारी
इसके साथ ही अगर आपने कोई sms अलर्ट सर्विस ली हुई है तो उसके लिए भी आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा जैसे कि बैंक की तरफ से मेसेज आते हैं कि आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है इतना डिपॉजिट हुआ है इतना क्रेडिट हुआ है इसको sms अलर्ट सर्विस कहा जाता है । अगर आपका एकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट नहीं है तो आप 5 मिनट के अंदर एकाउंट open कर सकते हैं, आपके पास बस एक आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए आपको बैंक नहीं जाना पड़ेगा आपका अकाउंट ऑनलाइन ओपन हो जाएगा और आपको अकाउंट नंबर मिल जाएगा ।