GPS Tracking Device को उपयोग करने हेतु निर्देश (Trolleyman & Keyman)

By Ramesh pal

Updated on:

GPS Tracking Device को उपयोग करने हेतु निर्देश (Trolleyman & Keyman)

1. आपको प्रदान किये गये GPS Device को ON/OFF नही किया जा सकता है।
2. यह GPS Device केवल एक बार सर्विस प्रोवाईडर कंपनी द्वारा ON करके दिया जाएगा ।
3. इस डिवाईस में ऑटोमेटिक टाईमर सेट है जो नीचे दिए गए समय पर डिवाईस को अपने आप Activate कर देगा –

Patrolman के लिये Active Time = 10:00 hrs से 09:00 hrs
Keyman के कलये Active Time = 05:00 hrs से 18:00 hrs
उपरोक्त समय पर यह Device स्वयं ON होकर Activate हो जाएगा।
4. डिवाइस की स्थिति चैक करने के लिये एक बार हल्के से 1 No. का बटन दबा कर देखा जाना चाहिये ON स्थिति में LED पर नीली या हरी लाईट एक बार जलती है तो
इसका मतलब यह है की आपका GPS ON एवं ACTIVE है ।
5. वर्किंग के र्दौरान GPS में कोई लाईट नही जलती है। तथा  एक बार ON होने पर GPS कार्य करना प्रारंभ कर देता है ।
6. User को इस GPS डिवाईस के साथ दिए गये चार्जर से इसे प्रतिदिन कम से कम 03 घंटे के लिए  चार्जिंग पर लगाना है । चार्जिंग करने के लिए GPS के साईड में दिए गये रबर
कैप को हटाकर सॉकेट में चार्जर को लगाया जाना है ।
चार्जिंग में  लगाने पर LED में लाल लाईट जलती है एवं बैटरी के पूरा चार्ज हो जाने पर हरी लाईट जलती है

GPS Tracking Device को उपयोग करने हेतु निर्देश (Trolleyman & Keyman) 17. User को अपने ड्यूटी प्रारंभ होने के पहले इस GPS डिवाईस पर लगे 1, 2 नंबर बटन
को हल्के से एक बार दबाना है, इसे दबाने से GPS डिवाईस पर लगी LED में यदी –
i) नीली लाईट जलती है तो GPS डिवाईस में सिमकार्ड तथा GPS दोनों को सही सिग्नल मिल रहे है
ii) हरी लाईट जलती है तो सिमकार्ड में लगी सिम में Internet एवं GPS सिग्नल
सर्च हो रहा है इंतजार करें ।
iii) यदी डिवाईस में सफेद लाइट जलती है तो सिमकार्ड कार्य नही कर रहा है या बैटरी भी Low है।


8. इस डिवाईस के साथ दी गयी डोरी को गले में लटकाकर GPS डिवाईस को अपने शर्ट की जेब में रखा जाना है एवं अपनी ड्यूटी करना है ।
9. GPS डिवाईस के चार्जिंग सॉकेट पर लगे रबर कैप को हमेशा बंद रखा जाना है जिससे इसके अंदर नमी या मिट्टी ना जा सके ।
10. GPS डिवाईस को ON/OFF नहीं किया जा सकता है। यदी किसी कारण से इसकी
बैटरी पूरी तरह से डिसचार्ज हो जाती है तो इस डिवाईस के SOS बटन को 03
सेकण्ड के लिये दबाने से यह डिवाईस ON हो जाएगी । ON होते समय LED में
नीली, हरि एवं लाल लाईट बारी बारी से जलती है एवं वाईब्रेशन भी होता है ।


11. SOS बटन को दबाने से GPS डिवाईस को OFF नही किया जा सकता है।
12. GPS डिवाईस में एमरजेंसी के लिये कालिंग सुविधा भी प्रदान की गयी है इस डिवाईस
पर लगे 01, 02 एवं 03 नम्बर के बटन को 05 सेकण्ड तक दबा कर रखने पर
एमरजेंसी में इससे कॉल किया जा सकता है ।
इसका प्रयोग केवल एमरजेंसी में ही किया जाना है ।
01 नम्बर बटन से– संबंधित SSE P.Way In-charge सी.पी.डब्‍ल्यू.आई साहब को कॉल लगेगा,
02 नम्बर बटन से- संबंधित ADEN एईएन साहब को सी.पी.डब्‍ल्यू.आई को कॉल लगेगा,
03 नम्बर बटन से– PWI Control कंट्रोल के नम्बर पर
कॉल किया जा सकता है ।
13. एमर जेंसी में SOS बटन को 10 सेकण्ड तक दबा कर रखने पर संबंधित SSE P.Way
In-charge सी.पी.डब्‍ल्यू.आई साहब तथा PWI Control कंट्रोल के नम्बर पर बारी
बारी से कॉल जाता रहेगा जब तक कक उन दोनों में से कोई भी एक फोन उठा ना ले ।


14. SSE P.Way कार्यालय से GPS डिवाइस की मॉनिटरिंग की जा सकेगी इस हेतु प्रत्येक
SSE P.Way Incharge को एक Login – ID एवं Password प्रदान किया गया है।
जिससे निम्नलिखित साईट पर उपयोग कर Tracking की जा सकती है एवं  रिपोर्ट Generate की जा सकेगी । http://www.primesystrack.in:84
15. Live Tracking केवल कनम् निम्न समय में ही की जा सकती है


Patrolman के लिये Active Time = 10:00 hrs से 09:00 hrs
Keyman के लिये Active Time = 05:00 hrs से 18:00 hrs
16. शेष समय के लिए डिवाइस Sleepmode स्लीप मोड में ही रहेगी एवं Active मोड में आते
ही Service Provider Company के सर्वर में उसकी location एवं अन्‍य डाटा स्टोर
होना प्रारंभ हो जाएगा जिसे Report में देखा जा सकता है ।


17. यह डिवाईस वारंटी के अंतर्गत है एवं इसे ठीक करने की जिम्मेदारी सर्विस प्रोवाइडर
कंपनी की है। GPS Tracker Device में किसी भी प्रकार की खराबी होने पर मण्डल
कार्यालय TMS Cell में संपर्क करें एवं Device जमा करें। स्वयं किसी भी प्रकार से
डिवाईस को खोलने एवं रिपेयर करने का प्रयास ना करें क्योंकि उससे वह वारंटी से
बाहर हो जाएगी ।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.