Self Introduction in English For Students

Thank you sir for giving me this opportunity to introduce myself

नमस्कार दोस्तों यदि आप एक स्कूल स्टूडेंट है और आप सर्च कर रहे हैं कि अपना इंट्रोडक्शन इंग्लिश में कैसे दें (Self Introduction in English For Students) तो आप सही पोस्ट पर आए हैं, आज की इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे कि एक स्कूल स्टूडेंट अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन इंग्लिश में कैसे देता है चलिए शुरू करते हैं और सीख लेते हैं इंग्लिश में इंट्रोडक्शन कैसे देते हैं।

Self introduction of school student-

  • Thank you sir for giving me this opportunity to introduce myself.
  • My name is Aayu Pal.
  • I am 15 years old.
  • I am from Indore.
  • As far as my education is concerned.
  • I study in 8th standard at Delhi Public School, Indore.
  • I have a nuclear/joint family.
  • There are five members in my family.
  • My father is a Doctor and my mother is a Teacher/home maker.
  • I have two siblings.
  • My hobby is dancing.
  • My strength is my Parents.
  • I want to become a successful Doctor in my life.

Conclusion –

उपर्युक्त पोस्ट में हमने सीखा इंग्लिश में अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे देते हैं यदि आपको हमारी  पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक करें एवं अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि वे भी सीखें इंग्लिश में इंट्रोडक्शन कैसे दें, धन्यवाद ।

Independence Day Certificate कैसे डाउनलोड करें ।

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि हम अपने नाम का independence day certificate कैसे बना सकते हैं या कैसे डाउनलोड कर सकते हैं सारा कुछ आपको मैं स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा चलिए शुरू करते हैं,

सबसे पहले आपको एक वेबसाइट पर जाना है rashtargaan.in यहां पर आपको होम पेज पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे, यहाँ पर आपको आपकी कुछ जानकारी देना पड़ेगी और 3,4 स्टेज में आप अपना इंडिपेंडेंस डे सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।

Read Also-

15th August Status in Hindi | independence day status in hindi | स्‍वतंत्रता दिवस स्टेटस

Independence Day Certificate कैसे डाउनलोड करें । 1
Independence day certificate kaise download kare

सबसे पहले आपको होमपेज के सबसे नीचे Proceed का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है उसके बाद आपको निम्न जानकारी भरना है-

Independence Day Certificate कैसे डाउनलोड करें । 2
Rashtrgaan certificate kaise download karen

स्टेप1- आपका नाम, उम्र,देश और राज्य आपको भरना है।
स्टेप2 – सारी जानकारी भरने के बाद आपको lets sing पर क्लिक करना है।
स्टेप3 – lets sing पर क्लिक करते ही आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा ।यहां पर आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे रिकॉर्ड ओर अपलोड ।

Independence Day Certificate कैसे डाउनलोड करें । 3
Independence day certificate


स्टेप4 – रिकॉर्ड पर क्लिक करते हैं आपके सामने राष्ट्रगान की धुन चालू हो जाएगी आपको उसी धुन पर अपनी आवाज में राष्ट्रगान गाना है राष्ट्रगान समाप्त होते ही अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके रिकॉर्ड वीडियो को अपलोड कर देंगे अपलोड प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा आप अपने सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं ।

आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर शेयर करें।

How to Recover HRMS id and PASSWORD ( Railway ) 2023

Hrms  id password कैसे ढूंढे ? इस वीडियो में बताया है, वीडियो अच्छा लगे तो लाइक, शेयर एवं कॉमेंट जरूर करें ।

Q solved-
How do I find HRMS ID?
How to reset hrms password?
What is HRMS ID in railway?
Like, Share & Subscribe

Read Also-

HRMS APP में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2022

रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए एक ऍप्लिकेशन लांच किया है जिसका नाम Hrms है इस HRMS APP की सहायता से  रेलवे कर्मचारी अपना सर्विस रिकॉर्ड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाइन देख सकते है।इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि hrms में रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे और इसे कैसे उपयोग करेंगे चलिए शुरू करते है।

HRMS ID kaise banaye ?

HRMS APP में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2022 4

HRMS APP में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस –

सबसे पहले प्ले स्टोर से hrms एप्प इनस्टॉल करेंगे आप नीचे दी गयी लिंक से भी डाऊनलोड कर सकते है।

HRMS APP में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2022 5


एप्पलीकेशन को ओपन करेंगे एवं नया एकाउंट बनाने के लिए  रजिस्टर नाउ पर क्लिक करेंगे

Enter ipas id की जगह एम्प्लॉई id डालकर प्रोसीड पर क्लिक करेंगे।

अब नया पेज ओपन होगा जिस पर आपकी hrms id , ओर रेलवे संबंधी कुछ जानकारी आपके सामने दिखेगी और इसी टाइम आपके पास एक otp आएगा।सबसे नीचे otp का एक बॉक्स है उसमें otp डालकर रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगे।

अब नया पेज ओपन होगा उस पर रजिस्ट्रेशन सफल लिखा होगा एवं आपकी hrms id एवं पासवर्ड लिखा होगा इसे आपके पास लिख लेना है अब नीचे गो to लॉगिन स्क्रीन पर क्लिक करेंगे।

हम लॉगइन स्क्रीन पर आ चुके हैं यहां पर आप एचआरएमएस आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करेंगे ध्यान रहे कि पासवर्ड में जो लेटर कैपिटल और स्माल में लिखे हुए हैं उन्हें वैसा ही लिखना है लॉगइन पर क्लिक करेंगे हमारे सामने नया पेज आएगा और इसी के साथ एक ओटीपी आएगा उसको बॉक्स में लिखकर वेरीफाई पर क्लिक करेंगे।

अब नया पेज आपके सामने आएगा उस पर आपको 4 अंकों का एमपिन बनाना होगा दो जगह एमपिन डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।  यह हमें दोबारा लॉगइन स्क्रीन पर ले जाएगा स्क्रीन पर जाते ही आपको यह 4 अंकों का एमपी डालकर लॉगइन करना होगा 

लॉगइन पर क्लिक करते हैं हमारे सामने एचआरएमएस एप्लीकेशन का होम पेज आ जाएगा यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे 

1 My profile

2 Scanned SR

3 Electronic SR

 

माय प्रोफाइल में आपके प्रोफाइल एवं बायोडाटा संबंधी जानकारी उपलब्ध होगी एवं scanned sr मतलब  आपकी सर्विस रिकॉर्ड बुक को स्कैन करके यहां पर अपलोड की जाती है यहां पर उपलब्ध होगी जिससे कि आप यहां पर क्लिक करके पीडीएफ फ़ाइल में डाउनलोड कर सकते हैं, फिलहाल इस पोस्ट में यह जानकारी थी कैसी लगी जरूर बताईये, शेयर भी जरूर करें, धन्यवाद।

वीडियो के माध्यम से देखना है तो नीचे क्लिक करें –

Read Also-

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग (Sbi WhatsApp Banking) कैसे उपयोग करें ?

दोस्तों भारत के सबसे बड़े बैंक मतलब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक नई सर्विस एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग (Sbi WhatsApp Banking) लॉन्च की है, जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप के माध्यम से कई सेवाओं का लाभ ले सकेंगे इसके लिए आपको किसी भी तरह के कोई से एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी ना ही आपको इंटरनेट पर लॉगइन करने की जरूरत पड़ेगी तो चलिए सीखते हैं व्हाट्सएप बैंकिंग कैसे काम करती है एवं इसे किस तरह से उपयोग में लिया जाता है।

Sbi WhatsApp banking कैसे शुरू करें

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग को यूज करने के लिए सबसे पहले एसबीआई के हेल्पलाइन नंबर 9022690226 को अपने फोन में sbi WhatsApp banking के नाम से ऐड करना है एवं इसे व्हाट्सएप पर ओपन करना है एवं चैटिंग शुरू करना हे हम hi लिख कर सेंड करेंगे।

मेसेज सेंड होते ही उधर से रिप्लाई आएगा उसमें कुछ डिटेल्स दी होगी उसमें से हमें पहला ऑप्शन चुनना है जोकि है
आई एम एक्जिस्टिंग एसबीआई कस्टमर 1 लिखकर हम सेंड करेंगे तब एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग की तरफ से रिप्लाई आएगा जिसमे एक नंबर ( 7208933148 ) लिखा होगा उस नंबर पर हमें व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्टर होने के लिए एक text मैसेज भेजना होगा।

Sbi WhatsApp Banking में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

WAREG 32044828403 लिखकर 7208933148 पर हमें टेक्स्ट मेसेज भेजना होगा। टेक्स्ट मैसेज भेजते ही उधर से एक रिप्लाई आएगा डीयर एसबीआई कस्टमर यू आर सक्सेसफुली रजिस्टर्ड फॉर एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग मतलब कि हमने व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर लिया है ,
इसके साथ ही व्हाट्सएप पर भी हमारे पास कंफर्म मैसेज आ चुका होगा कि आपने व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर लिया है।

Note- एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस आपको सिर्फ एक बार ही करना है

अब आपको आपके अकाउंट से संबंधित किसी भी सर्विस को यूज करना है तो आपको व्हाट्सएप पर आना होगा और Hi लिख कर सेंड करना होगा, उधर से रिप्लाई आएगा कि आप व्हाट्सएप बैंकिंग में कितनी सर्विसेस यूज़ करते हैं उनके नाम लिखे होंगे जो कि निम्न है –

  1. Account Balance
  2. Mini statement
  3. Deragister

SBI WHATSAPP BANKING कैसे उपयोग करें

माना कि आपको आपका अकाउंट बैलेंस चेक करना है तब आप WhatsApp पर Hi लिख कर सेंड करेंगे, उधर से आपको उपलब्ध सर्विस की लिस्ट दी जाएगी।

अब आपको 1 रिप्लाई करना है जो कि अकाउंट बैलेंस चेक करने का नंबर है जैसे ही आप 1 लिखकर सेंड करेंगे आपको कुछ ही सेकंड में आपका अकाउंट बैलेंस बता दिया जाएगा, इस तरह से यदि 2 नंबर सेंड करते हैं तब आपको मिनी स्टेटमेंट दिखा दिया जाएगा।

यदि आप इस व्हाट्सएप बैंकिंग को नहीं चलाना चाहते हैं तब आप 3 नंबर सेंड करेंगे जिससे आप एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग से डी रजिस्टर हो जाएंगे मतलब यह कि अब आप एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग उपयोग नहीं कर सकते, उपयोग करने के लिए आपको दोबारा रजिस्टर करना पड़ेगा।

दोस्तों एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग से संबंधित जानकारी आपको कैसी लगी जरूर बताइएगा यदि कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट जरुर कीजिए धन्यवाद।

वेबसाइट में स्मूथ पेज स्क्रोलिंग कैसे करें ?

स्मूथ पेज स्क्रोलिंग क्या है?

दोस्तों यदि आप किसी भी वेबसाइट को जब स्क्रॉल करते हैं तो उसमें जो स्क्रोलिंग होती है वह रुक-रुक कर होती है जो कि कहीं ना कहीं एक बेकार यूजर एक्सपीरियंस होता है। यदि आप एक वेब डेवलपर हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा कि अपनी वेबसाइट पर स्मूथ स्क्रोल कैसे इनेबल कर सकते हैं यदि आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पड़े, चलिए शुरू करते हैं।
Smooth scrolling दो तरीके से कर सकते हैं-
1 कोडिंग की मदद से,
2 प्लगिन की मदद से,

कोड की मदद से इसे करना थोड़ा दिक्कत वाला होता है क्योंकि हमें कोड को थीम कोडिंग में edit करना होगा क्योंकि हम थीम चेंज करते रहते हैं इसलिए आज मैं आपको जो तरीका बताने वाला हूं वह प्लगिन के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट पर स्मूथ स्क्रोलिंग इनेबल करेंगे।

सबसे पहले आपको एक प्लगिन इंस्टॉल करना होगा जिसका नाम है माउस व्हील स्मूथ स्क्रोल (mouse wheel smooth scroll) इसे इंस्टॉल करके एक्टिवेट करेंगे एक्टिवेट करते ही आपकी वेबसाइट पर स्मूथ स्क्रोल इनेबल हो जाएगा ।

अब आप अपनी वेबसाइट को ओपन करेंगे एवं स्क्रोल करेंगे तो आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल फील देगी।
आपको यह फीचर एवं यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए।

बच्चों को मोबाइल से दूर कैसे रखें | Child mobile phone addiction

इस लत से बच्चों की आंखें खराब होती है एवं वह मोटे पन के शिकार भी हो रहे हैं इसके साथ-साथ उनके शो उनका स्वभाव काफी चिड़चिड़ा, जिद्दी एवं गुस्सैल हो रहा है, इस मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इससे बच्चों की क्रिएटिविटी भी कम हो रही है

बच्चे की मोबाइल की लत छुड़ाने के उपाय​/ How To Keep Child Away From Smartphones  (mobile) In Hindi

एक शिकायत आजकल हर मां बाप की है वह यह कि उनका बच्चा दिन भर मोबाइल चलाता रहता है। बच्चे के हांथ में मोबाइल थमाया किसने ? यदि इसके बारे में सोचेंगे तो आपको यह पता चलेगा कि उनके हाथ में मोबाइल देने वाला और कोई नहीं आप खुद ही थे तो समस्या की जड़ का पता चल जाएगा इस लत से बच्चों की आंखें खराब होती है एवं वह मोटे पन के शिकार भी हो रहे हैं इसके साथ-साथ उनके शो उनका स्वभाव काफी चिड़चिड़ा, जिद्दी एवं गुस्सैल हो रहा है, इस मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इससे बच्चों की क्रिएटिविटी भी कम हो रही है नीचे दिए हुए कुछ टिप्स है जिन्हें आजमाकर आप इस लत को छुड़ा सकते हैं।

1. बच्चा देख कर सीखता है –

सबसे पहली बात तो यह है कि बच्चा जो कुछ भी सीखता है वह बड़ों को देख कर ही सीखता है आप उसे कुछ भी सिखाएंगे वह सीखेगा नहीं लेकिन यदि वह आपको कुछ करता हुआ देखेगा तो उस चीज को जरूर सीखेगा मतलब यह है कि हम बच्चों को मोबाइल चलाने का तो मना करते हैं लेकिन खुद दिनभर मोबाइल चलाया करते हैं यही देख कर बच्चा सोचता है कि मोबाइल मनोरंजन का बहुत अच्छा साधन है इसलिए वह भी मोबाइल चलाता है इसलिए जब बच्चा सो रहा हो या स्कूल गया हो या खेल रहा हो तब आप मोबाइल चलाऐ इसके अलावा यदि बच्चा आपके पास है तब आप सिर्फ कॉल ही अटेंड करें और मोबाइल कम ही इस्तेमाल करें।

2. मोबाइल का लालच ना दें –

कुछ माता पिता अपने बच्चों को इसलिए भी मोबाइल चलाने देते हैं ताकि वह आसानी से खाना खा ले या होमवर्क कर ले लेकिन यह भूल जाते हैं कि यह मोबाइल का लालच धीरे-धीरे मोबाइल की लत बन जाता है इसलिए आप बच्चों को खाना खिलाते समय उनके साथ खाना खाएं एवं पढ़ाई करते समय उनके साथ बैठे एवं उनको समझाएं कि खाना खाना एवं पढ़ाई करना जरूरी है।

3. “नहीं ” पर कायम रहे –

बच्चे ने थोड़ी सी जिद्द कि नहीं, थोड़ा सा रोया नहीं कि माता-पिता फट से उसे मोबाइल देते हैं इससे बच्चा समझता है कि उसके जिद करने से उसे मोबाइल मिल जाएगा इसलिए वह हमेशा के लिए उसे अपनी आदत बना लेता है इसलिए बच्चे के जिद करने पर भी उसे मोबाइल ना दें।

4. मोबाइल छीनकर ना लें –

यदि बच्चा बहुत देर से मोबाइल चला रहा है तो उससे मोबाइल एकदम से ना छीने ऐसे में बच्चा गुस्सा हो जाएगा इसलिए यदि बच्चा मोबाइल में गेम खेल रहा है या कार्टून देख रहा है तो उससे बोले की कार्टून देखकर मोबाइल दे दे, वह दे देगा।

5. रचनात्मकता सिखाएं –

बच्चे को देखें कि उसकी रूचि किस क्षेत्र में है उसकी रूचि के अनुसार उसे उस क्लास में एडमिशन दिलवा दे बच्चा रोज नया सीखेगा नए दोस्त बनेंगे एवं इसी तरह उसका व्यवहारिक ज्ञान भी बढ़ेगा।

6. अच्छा समय बिताएं –

बच्चों को माता पिता के प्यार एवं देखभाल की जरूरत होती है, आजकल माता पिता के पास वैसे भी समय कम रहता है इसलिए जितना भी समय रहे वह अपने बच्चों के साथ अच्छे से व्यतीत करें यदि उस समय में भी आप मोबाइल इस्तेमाल करेंगे तो बच्चा भी आप की देखा देखी मोबाइल चलाएगा।

7. क्षमतानुसार काम कराएं –

खाली समय में बच्चों से घर पर उनकी क्षमता के अनुसार काम करवाएं इससे वे आत्मनिर्भर बनेंगे एवं वे अपने जीवन में कुछ नया सीखेंगे इससे उनको मोबाइल की याद भी नहीं आएगी।

8. प्यार का मतलब मोबाइल नहीं है –

कई अभिभावकों का कहना है कि वह अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं इसलिए वे जब रोते हैं तो उनसे देखा नहीं जाता इसलिए भी मोबाइल दे देते हैं लेकिन सभी माता-पिता से मेरा अनुरोध है यदि आप बच्चे से प्यार करते हैं तो आपको मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारे में भी पता होगा इसलिए अपने बच्चों को कम से कम समय के लिए मोबाइल दे।

आजकल ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से भी छोटी उम्र में बच्चों को मोबाइल देना मजबूरी हो गया है लेकिन जब तक क्लास है तब तक कि बच्चों को मोबाइल चलाने दें उसके बाद मोबाइल उनसे ले ले।

यदि आप भी अपने बच्चे के दिन भर मोबाइल चलाने से परेशान हैं बच्चों से मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए जरूरी टिप्स आपको जरूर पसंद आए होंगे। यदि आप इन पर अमल करते हैं तो यकीन मानिए आपका बच्चा मोबाइल चलाना या तो छोड़ देगा या कुछ हद तक कम कर देगा।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर जरूर शेयर करें ताकि सभी को इन जरूरी टिप्स का फायदा मिले धन्यवाद।

How to add a calling feature in blogger

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की How to add a calling feature in blogger (ब्लॉगर में calling features कैसे एनेबल करें) यदि आपकी website ब्लॉगर प्लेटफार्म पर है और यदि आप एक ऐसा बिजनेस करते हैं जिसमें आपको कस्टमर से कॉल पर बात करना होता है तो आप अपनी वेबसाइट पर कॉलिंग फीचर इनेबल कर सकते हैं अब ब्लॉगर पर कॉलिंग फीचर कैसे इनेबल करते हैं या ब्लॉगर पर कॉल का बटन कैसे लगाते हैं इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा इसलिए पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़िए धन्यवाद।

यहां पर मैं आपको दो एचटीएमएल कोड देने वाला हूं जिसे आपको आपकी ब्लॉगर वेबसाइट के थीम एचटीएमएल में ऐड करना है पहला कोड आपको हेड टैग एंड होने के पहले ऐड करना है एवं दूसरा कोड बॉडी टैग खत्म होने के पहले ऐड करना है,बॉडी टैग में लगने वाले कोड में मोबाइल नंबर की जगह अपना मोबाइल नंबर कंट्री कोड सहित लिखना है।

Note – थीम के html code में एडिटिंग करने के पहले थीम का बैकअप जरूर लें।
सारी विधि चित्र में देख कर आप समझ सकते हैं।

add a calling feature in blogger
Add Call Us button in Blogger
add a calling feature in blogger
Add Calling button in Blogger

Before Head Tag :-

Before Body Tag :-

उम्मीद है आपकी ब्लॉगर वेबसाइट में call us का बटन इनेबल हो गया होगा यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने अन्य दोस्तों में शेयर जरूर करें धन्यवाद।

मोबाइल से गूगल फॉर्म (Google Form) कैसे बनाये।

दोस्तों यदि आपको किसी की भी इनफार्मेशन चाहे वह किसी भी टाइप की हो कलेक्ट करना हे तो आप उसे ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर मंगवा सकते हे इसलिए हम आपको बताएंगे की गूगल फॉर्म (Google Form) अपने मोबाइल से कैसे बना सकते हे

गूगल फॉर्म मोबाइल से कैसे बनाये

स्टेप 1- सबसे पहले मोबाइल में  गूगल ओपन करना हे उसमें अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन हो जाएंगे एवं सर्च करेंगे गूगल फॉर्म और निचे कुछ लिंक्स दिखेगी उसमे आपको www.docs.google.com पर क्लिक करना हे ।

मोबाइल से गूगल फॉर्म (Google Form) कैसे बनाये।
मोबाइल से गूगल फॉर्म (Google Form) कैसे बनाये।

गूगल फॉर्म को एडिट कैसे करें

स्टेप 2- आपके सामने एक फॉर्म जैसा खुल कर आ जाएगा इस गूगल फॉर्म को आप सबसे पहले एडिट करेंगे, इसमें आप इमेज , वीडियो आदि ऐड कर सकते हे एवं इसकी थीम भी चेंज कर सकते है  एडिट करते समय आप वह प्रश्न  ऐड करेंगे जिसका उत्तर आप सामने वाले व्यक्ति से लेना चाहते हे फॉर्म बनने के बाद उसे व्यू  करके देख  लेंगे ।

मोबाइल से गूगल फॉर्म (Google Form) कैसे बनाये। 6

गूगल फॉर्म को शेयर कैसे करें

स्टेप 3- फॉर्म बनने के बाद शेयर पर क्लिक करके आप उसे ईमेल, fb  आदि पर  शेयर करदेंगे । सामने वाला व्यक्ति जब इनफार्मेशन भरके वापस करेगा तो वह जो गूगल फॉर्म हमने बनाया है उसके पास रेस्पोंस के फोल्डर में दिखेगी तो इस तरह हम एक सिंपल सा गूगल फॉर्म अपने मोबाइल से बनाकर उससे इनफार्मेशन कलेक्ट कर सकते हैं ।

मोबाइल से गूगल फॉर्म (Google Form) कैसे बनाये। 7

ई समाधान (e Samadhan रेलवे) एप्प पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

यदि आप रेलवे एम्प्लाई है तो में आपको ई समाधान [e Samadhan]एप्प के बारे में बताऊंगा और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करते है ये भी बताऊंगा चलिए शुरू करते है।

E samadhan app registration process –

दोस्तो इस एप्प की मदद से कर्मचारी अपनी लगभग सभी तरह की शिकायतें दर्ज करा सकते है, ई समाधान एप्प में रजिस्ट्रेशन करना हम कुछ स्टेप में सीखेंगे चलिए शुरू करते हैं-

  1. सबसे पहले आपको e samadhan app प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना है, आपके सामने ऍप्लिकेशन का लॉगिन पेज आएगा । यहां पर account बनाने के लिए रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
  2. रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपको आपका एम्प्लाई id ओर पैन कार्ड नंबर डालकर next पर क्लिक करना है।
  3. अब अपना मोबाइल नंबर डालकर ok पर क्लिक करना है, अब otp डालने का बॉक्स आएगा ये otp आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा उसमे एक लिंक होगी उस पर क्लिक करके ब्राउज़र में ओपन करेंगे जिसमे आपका otp होगा उस otp को बॉक्स में डालकर ok पर क्लिक करेंगे।
  4. अब आपको पासवर्ड बनाना है दो बार पासवर्ड डालकर ok पर क्लिक करेंगे, आपका पासवर्ड सेट हो जाएगा और इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा , अब आप e samadhan app में लॉगिन करके इस app को उसे कर सकते है।

Read also