अब Instagram (IGTV) पर शेयर कर सकते है लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो

0
249
instagram update pal4you.in

इंस्टाग्राम ( instagram igtv ) का लेटेस्ट अपडेट-

मैं आपको बताने वाला हूं Instagram (IGTV) का ताजा ताजा अपडेट  जो कि क्रिएटर लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा बेनिफिटेड होने वाला है, दोस्तों इंस्टाग्राम पर अभी हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है जहां पर यह बोला गया है कि जो भी लोग इंस्टाग्राम पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग करते थे इतने दिनों से वो लोग ब्रॉडकास्ट खत्म होने के बाद उस ब्रॉडकास्ट को डायरेक्ट अपने इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर नहीं कर पा रहे थे मगर अब एक नया फीचर लाया गया है जहां पर यह कहा गया है जैसे ही आप लोग का इंस्टाग्राम का लाइव ब्रॉडकास्ट खत्म होगा तो उसी ब्रॉडकास्ट को आप लोग डायरेक्टली शेयर कर सकते हो आईजीटीवी IGTV के द्वारा , हां दोस्तों यह बहुत ही बढ़िया अपडेट है अपडेट में तीन-चार लिमिटेशन भी है।

इस अपडेट की Limitation-

1. वह लिमिटेशन का पहला जो पॉइंट है ब्रॉडकास्ट में लाइक एंड कमेंट जो भी  आएगा आप लोग लोग IGTV पर शेयर कर दोगे तो नहीं रहेगा क्योंकि वह वीडियो जो IGTV पर अपलोड होगा तो उसका जो  लाइक कमेंट है वह फिर से रिन्यू हो जाएगा ।

2. उसी के साथ जो और एक लिमिटेशन है वह नंबर ऑफ व्यूअर मतलब कितने लोगों ने आपके वीडियो को देखा है आप वह ब्रॉडकास्ट को खत्म होने के बाद आईजीटीबी के द्वारा डायरेक्ट शेयर कर दोगे तो  जो भी व्यू है जीरो से फिर से स्टार्ट होना शुरू होगा ।

Read this post –  बिजली बिल (Electricity Bill) फोन पे पर कैसे भरें ।

3. और तीसरी  ब्रॉडकास्ट वाले वीडियो को आप एडिट नहीं कर सकते हो आईजीटीबी के द्वारा शेयर करने से पहले।

तो यह तीन लिमिटेशन है मगर जो क्रिएटर होंगे और चाहते होंगे कि लाइव ब्रॉडकास्ट को तुरंत अपनी ऑडियंस तक शेयर कर दे तो उन लोगों के लिए यह जो फीचर आया है काफी कमाल का है।
जो भी लोग इस वीडियो को देख रहे हो आप लोग इस न्यू फीचर को यूज करो और मुझे जरूर कमेंट करना की आप लोगों को यह फीचर अभी उपलब्ध हो रहा है कि नहीं हो रहा है क्योंकि इंस्टाग्राम ने यह ऑफिशियल लॉन्च कर दिया है और इसका प्रूफ मुझे मिला है या फिर मुझे नॉलेज इस के बारे में जानकारी है इसीलिए मैंने यह पोस्ट लिखी, तो आज का अपडेट आप लोगों को काफी पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो कमेंट और शेयर कर देना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.