DailyHunt क्रिएटर प्रोफाइल में अपना बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि हम डेलीहंट क्रिएटर में अपनी बैंक डिटेल कैसे भर सकते हैं सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं की डेलीहंट क्रिएटर डेशबोर्ड में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं लेकिन हमें बैंक डिटेल सबमिट करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता इसके लिए डेलीहंट टीम ने व्यवस्था की है जिसमें कि आपको एक ईमेल भेजते है और उसमें एक गूगल फॉर्म होता है जिसमें कि हमें हमारी एवं बैंक डिटेल भरकर सबमिट करना होता है,
डेलीहंट क्रेटर टीम आपको जो ईमेल भेजती है उसकी मेल में एक गूगल फॉर्म होता है जिसमें कि हमें हमारी एवं बैंक की निम्नलिखित जानकारी भरने होती है –
- Email address
- Address
- Bank name,
- bank address
- Bank Account name
- Account number
- IFSC code
- Pan card number
- Pancard ( scan copy)
- Cancal cheque (scan copy)
ऊपर लिखी हुई सभी जानकारियां आपको उस फॉर्म में भरना है सारी जानकारी भरने के बाद नीचे सबमिट का एक बटन है उस पर क्लिक करना है हमारे पास एक मैसेज आ जाएगा कि आप की जानकारी सक्सेसफुली सबमिट हो चुकी है उसके कुछ समय बाद डेलीहंट क्रेटर टीम की तरफ से एक एक्नॉलेजमेंट email आएगा कि आपका गूगल फॉर्म सबमिट हो चुका है इस तरह से हम हमारी बैंक डिटेल डेलीहंट में भर सकते हैं।
यदि डेली हंट क्रिएटर टीम से कोई ईमेल ना आये तो क्या करें
कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे पास डेलीहंट टीम की तरफ से कोई मेल नहीं आता ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नही है नीचे एक ईमेल id देख सकते हैं
Creators@dailyhunt.in
इस पर अपना नाम, चैनल का नाम , और डिस्क्रिप्शन , और ईमेल आईडी लिखकर उन्हें ईमेल करना होता है।Dailyhunt creator team उसका रिप्लाई करते हैं इसमें गूगल फ्रॉम होता है और उसे भरकर टीम को सेंड सेंड कर सकते हैं ।
Video