अपने बैंक के स्टेटमेंट [bank statement] को कैसे डाउनलोड करें-
सबसे पहले हम Yono application को ओपन करेंगे इसमें हम हमारा पिन डालकर लॉगइन करते हैं जैसे लॉगइन करेंगे हमारे सामने योनो एप्लिकेशन का डैशबोर्ड होगा सबसे ऊपर आपको Accounts लिखा हुआ दिखेगा अकाउंट पर क्लिक करते हैं जैसे हम क्लिक करेंगे हमारे सामने माया बैलेंस, माय डिपॉजिट कुछ ऑप्शन आएंगे इसमें सबसे नीचे सेविंग अकाउंट लिखा हुआ रहेगा सेविंग अकाउंट पर क्लिक करते ही हमारे सामने नया पेज ओपन होता है यहां पर ट्रांजैक्शन और एनालिसिस ऑप्शन मिलेंगे ट्रांजैक्शन में आप को सारे ट्रांजेक्शन दिख जाएंगे ।
आपके सीधे हाँथ पर ऊपर 2 आइकॉन बनें है पहला Download करने का है दूसरा massage का, जो मैसेज वाला है वह सारे स्टेटमेंट को हमारी ईमेल आईडी पर सेंड करने के लिए होता है और passbook वाले ऑप्शन पे क्लिक करते ही एक डॉक्यूमेंट फ़ाइल मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी जिसे ओपन करके देख सकते हैं जो की हमारे बैंक स्टेटमेंट का सारा कुछ ट्रांजेक्शन इसके अंदर दिया होता है तो इस तरीके से अपने बैंक के स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं ।
आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरुर करें ।