Smush plugin क्या है, इसे कैसे configur करें ?

Intro – Smush plugin क्या है ?

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको smush plugin के बारे में बताने वाला  एक free wordpress plugin है जिसकी मदद से हम अपनी इमेजेस को compress कर सकते हैं एवं उन्हें ऑप्टिमाइज कर सकते हैं इसका उपयोग हम इसलिए करते हैं क्योंकि इससे हमारी पेज की स्पीड, हमारी वेबसाइट की स्पीड काफी हद तक इनक्रीस हो जाती है माना कि हमारी वेबसाइट पर हम ज्यादा इमेज का उपयोग करते हैं और वह इमेज साइज में बड़ी होती है जिसके कारण हमारी वेबसाइट लोड होने में काफी समय लगता है यहां plugin इमेज के साइज को कम कर देता है एवं उन्हें ऑप्टिमाइज कर देता है जिससे हमारी पेज की स्पीड बढ़ जाती है अब इस plugin को हम configure कैसे करते है यह सीख लेते हैं ।

click here to Download plugin – DOWNLOAD

Smush plugin को setup कैसे करें –

सबसे पहले smush plugin को इंस्टॉल करेंगे और एक्टिवेट कर लेंगे। अब लेफ्ट साइड पैनल में आपको smush नाम का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करेंगे, हमारे सामने smush प्लगइन का डैशबोर्ड आ जाएगा अब यदि आपके वर्डप्रेस साइड में पहले ही कुछ इमेज स्टोर होंगी और यदि वह साइज में बड़ी होंगी तो यहां पर हमें दिखा देगा की इन इमेज को स्मैश करना है यहां पर आपको नीचे एक bulk smushing का ऑप्शन दिखेगाSmush plugin क्या है, इसे कैसे configur करें ? 1

आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे तब आपके सामने एक प्रोसेस होगी उस प्रोसेस में जो इमेज आपके पास पहले ही wordpress पर अपलोड है उन्हें कंप्रेस करने का काम होगा अब इसके बाद आप जितनी भी इमेज अपलोड करेंगे यह प्लगइन ऑटोमेटिक सभी इमेज को कंप्रेस भी कर देगा और ऑप्टिमाइज भी कर देगा । इस स्मार्ट प्लगइन में हमें कुछ ऑप्शन और मिल जाते हैं जिनमें की एक ऑप्शन लेजीलोड इमेज का है इस ऑप्शन को भी हमें ऑन कर देना इस ऑप्शन का हमें यह फायदा मिलता है कि जब भी कोई यूजर हमारी वेबसाइट को ओपन करता है और यदि हमारी वेबसाइट की सभी इमेज तुरंत लोड नहीं होती हैं तो यह एक एक काल्पनिक इमेज को हमारी यूजर को दिखा देता है, इस प्रकार यह प्लगइन हमारे लिए काफी हेल्पफुल है।