Telegram se paise kaise kamaye ?

Telegram se paise kaise kamaye

दोस्तों आपने टेलीग्राम का नाम तो सुना ही होगा यह एक पॉपुलर मैसेंजर एप्लीकेशन है जो कि सभी मैसेंजर एप्लीकेशन से कुछ खास है आज हम आपको बताएंगे कि हम Telegram se paise kaise kamaye जा सकते हैं यदि आप जानना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं टेलीग्राम के माध्यम से तो इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें चलिए शुरू करते हैं।

यहां पर मैं आपको पांच ऐसे इफेक्टिव तरीके बताने वाला हूं जिनसे आप टेलीग्राम से अच्छी खासी earning कर सकते हैं, सबसे पहले आपको टेलीग्राम में एक चैनल बनाना होगा और उसमें सब्सक्राइबर बढ़ाना होगा

1 Affiliate marketing –

टेलीग्राम से पैसे कमाने का यह सबसे पहला और सबसे जबरदस्त आइडिया है इसमें आप किसी भी एफिलिएट कंपनी का यूज कर सकते हैं जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि , इनमें आपको सिर्फ किसी भी प्रोडक्ट की लिंक कॉपी करके अपने चैनल में पोस्ट करना है फिर आपके सब्सक्राइबर उस लिंक से जाकर परचेस करेंगे और आपको कमीशन मिलेगा।

2 Link shortner website से –

लिंक शार्टनर वेबसाइट इस तरीके से भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इस तरीके में आपको किसी भी ऐसे ink shortner प्लेटफार्म मैं अपना अकाउंट बनाना होगा जो कि एक ऐसा यूआरएल क्रिएट करता है जिस से होते हुए यूजर कुछ डाउनलोड कर सकता है मतलब यह कि माना कि आप कोई फाइल अपने सब्सक्राइबर को देना चाहते हैं तो पहले उससे ऑनलाइन सेव कर लें फिर उसका एक यूआरएल बना ले जो कि यूआरएल शार्टनर वेबसाइट से बनेगा इसमें ऐसा होगा कि यूजर को आपकी उस फाइल तक पहुंचने से पहले लिंक शॉर्टनर वेबसाइट से होकर गुजरेगा जहां पर यूजर को कुछ ऐड देखने को मिलेंगे और उस ऐड का पैसा आपको मिलेगा।

3 Paid promotion –

आप अपने टेलीग्राम चैनल में पैड प्रमोशन कर के भी पैसे कमा सकते हैं आप किसी भी प्रोडक्ट का या सर्विस का प्रमोशन करेंगे और वह जिस भी कंपनी का होगा उससे आप पैसे लेंगे आप अपने चैनल या ग्रुप में जितने सब्सक्राइबर या मेंबर से उसके हिसाब से प्रमोशन करने का पैसा ले सकते हैं यदि आपके लाखों में सब्सक्राइबर है तो आप आपके हिसाब से ज्यादा चार्ज कर सकते हैं।

4 Adsense se –

यदि आपके पास कोई ऐडसेंस अप्रूव्ड वेबसाइट है और आप उस पर आर्टिकल लिखते हैं तो आपका टेलीग्राम चैनल जिस टॉपिक पर बना हुआ है उस से रिलेटेड आर्टिकल आप अपने वेबसाइट पर लिखेंगे और उसका लिंक अपने टेलीग्राम चैनल में पोस्ट करेंगे तो आपके सब्सक्राइबर चैनल से आपके वेबसाइट पर जाएंगे जहां वो आप की वेबसाइट पर ऐडसेंस के ऐड देखेंगे जिससे आपको earning होगी ।

5 Refferal se –

मार्केट में या प्ले स्टोर पर कई ऐसे एप्लीकेशन है जो कि रेफरल का पैसा देते हैं मतलब यह कि उनका एक रेफरल प्रोग्राम होता है कि आप जितने अधिक यूजर्स को कोई एप्लीकेशन रेफर करेंगे या उस एप्लीकेशन में जोड़ेंगे तो वह एप्लीकेशन उसका पैसा देता है आप ऐसे एप्लीकेशन को अपने टेलीग्राम चैनल में रेफर करके भी अच्छी खासी earning कर सकते हैं।

तो फ्रेंड यह पांच तरीके थे जिनकी मदद से हम टेलीग्राम कर पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा भी कई तरीके हैं जिनसे हम टेलीग्राम पर पैसा कमा सकते हैं लेकिन फिलहाल इस पोस्ट में इतनी जानकारी थी आने वाले समय में हम इससे संबंधित और आर्टिकल लिखेंगे इसलिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

Read Also-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.