दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि इंस्टाग्राम ने अपना एक नया फीचर Instagram reels भारत में लॉन्च कर दिया है इस आर्टिकल में मैं आपको Instagram reels के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूं यदि आप जानना चाहते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें,
भारत में Tik Tok एप्लीकेशन जो कि एक शार्ट वीडियो एप्लीकेशन है काफी पॉपुलर रहा है इसी एप्लीकेशन को देखते हुए इसी तरह के शार्ट वीडियोस बनाने वाले कई तरह के एप्लीकेशन मार्केट में आए जिनमें कई सफल हुए और कई असफल हुए , हाल ही मे भारत में tiktokban हुआ है जिस की कमी को पूरा करने के लिए इंस्टाग्राम ने अपना नया फीचर Instagram reels लॉन्च कर दिया है
Instagram reels क्या है ?
Instagram reels इंस्टाग्राम का ही एक नया फीचर है जो कि टिक टॉक के जैसा ही है लेकिन कोई एप्लिकेशन ना होकर यह इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के अंदर ही इनबिल्ट है, इंस्टाग्राम reels भारत मे जुलाई 2020 में लांच हुआ है, इसमें 15 सेकंड का शार्ट वीडियो बना सकते है एवं इसे एडिट करने के लिए इसमें कुछ फिल्टर्स दिए हुए हैं एवं इसमें आप साउंड क्लिप भी ऐड कर सकते हैं वीडियो एडिट करने के बाद आप इसे स्टोरी पर या फीड में शेयर भी कर सकते हैं ।चलिए अब सीख लेते हैं कि इंस्टाग्राम के इस नए फीचर Instagram reels को कैसे यूज़ करें।
Instagram reels को कैसे Use करें ?
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को अपडेट करेंगे उसे ओपन करेंगे एवं अपने अकाउंट से लॉगइन कर लेंगे।
- एप्लीकेशन के टॉप लेफ्ट में आपको एक कैमरे का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन बॉटम में दिखेंगे लाइव , स्टोरी, और reels आपको reels पर क्लिक करना है।
- reels पर क्लिक करते ही आपका कैमरा इंटरफेस ओपन रहेगा यहां पर आपको short video बनाना है आप रिकॉर्डिंग के बटन पर क्लिक करके अपना वीडियो स्टार्ट कर सकते हैं, आप चाहे तो रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो भी यूज़ कर सकते हैं, स्क्रीन के बगल में आपको इस वीडियो को एडिट करने के कुछ ऑप्शन मिल जाते हैं उसमें आप MP3 क्लिप ऐड कर सकते हैं फ़िल्टर डाल सकते हैं, उसकी स्पीड कम ज्यादा कर सकते हैं इस तरीके से आप वीडियो बनाकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे अब यहां पर आपको इस वीडियो को स्टोरी पर सेट करना है या फिर इंस्टाग्राम शेयर करना है ऐसे ऑप्शन मिल जाएंगे तो इस तरह से आप instagram reels को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Final word –
उम्मीद है आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा मेरे ख्याल से आपको इंस्टाग्राम रील के बारे में समझ में आ गया होगा कि इसे हम कैसे यूज करते हैं जानकारी कैसी लगी जरूर बताइएगा आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें एवं कमेंट भी करें धन्यवाद