एक बार फिर से स्वागत है आपका pal4you ब्लॉग पर,यदि आपने कोई एंड्राइड एप्प बनाया है या बनवाया है तो उसके लिए आपको प्राइवेसी पालिसी का पेज (privacy policy page)बनाना जरूरी होता है इसलिए आज हम आपको बताएंगे की एंड्राइड एप्प के लिए प्राइवेसी पालिसी का पेज कैसे बनाते है, इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़िए आप सीख जाएंगे चलिए शुरू करते हैं।
प्राइवेसी पॉलिसी क्या है –
आप लोगो ने अक्सर सुना होगा कि प्राइवेसी पालिसी पेज वेबसाइट , एप्प आदि के लिए बनाया जाता है, इससे ये मतलब है कि आप यूजर से किस तरह का डेटा कोंन सी परमिशन एकत्र करना चाहते है, ओर इस डेटा को किस काम मे ले रहे है इस का विवरण होता है, चलिए अब सीखते है प्राइवेसी पालिसी पेज कैसे बनाते है।
प्राइवेसी पालिसी पेज कैसे बनाते है –
वैसे तो प्राइवेसी पॉलिसी बनाने के बहुत से तरीके हैं और बहुत से
वेबसाइट है लेकिन मैंने जो तरीका यूज़ किया है वो मैं आपको बताता हूं सब साले हमें google सर्च में टाइप करना है app प्राइवेसी पॉलिसी जनरेटर आपके सामने पहले नंबर पर वेबसाइट आएगी उस पर हमें क्लिक करना हैं,
Click here
आपके सामने प्राइवेसी पॉलिसी जनरेटर का एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा आपको इसमें आपके एप्लीकेशन से संबंधित कुछ इंफॉर्मेशन लिखना है जैसे की-
● Application Name
● Contact information
● Personally identifiable information
● Application type
● Mobile os
● Policy effective date
● Owner type
इसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है अब यहां पर आप सर्विस कौन सी यूज कर रहे हैं जैसे कि-
● Google play
● Admob
● Facebook
● One signal notification
और इसके अलावा अन्य सर्विसेज यदि आप यूज कर रहे हैं अपने एप्लीकेशन में तो उन पर टिक लगाना है
अब फिर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने आपका प्राइवेसी पॉलिसी पेज बनकर तैयार है।
प्राइवेसी पॉलिसी पर क्लिक करेंगे ओर पूरे टेक्स्ट को कॉपी कर लेंगे और ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर एक पेज बनाकर उसमें पेस्ट कर देंगे एवं उस पेज को पब्लिश करके उसका url अपने एप्प में यूज़ कर सकते है।