टॉप 10 क्रिसमस बधाई संदेश एवं शायरी हिंदी में।

टॉप 10 क्रिसमस बधाई संदेश एवं शायरी हिंदी में। 1

क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर आज हम इस पोस्ट में आपके लिए बेहतरीन Merry Christmas Wishes लेकर आये हैं। हमने Internet से सबसे Best Christmas Hindi Quotes और Christmas Shayari आपके लिए ढूँढा है।
आप चाहें तो इन Messages को direct social Media पर Share कर सकते हैं ।

मेरी क्रिसमस संदेश 2020 Merry Christmas Wishes in Hindi

1 क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार, जीवन में लाए खुशियां अपार, संता क्लॉज आए आपके द्वार,, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.. Merry Christmas

2 क्रिसमस का उमंग और उत्साह,हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे ! Merry Christmas

3 खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह ! क्रिसमस की बधाईयाँ

4 इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे! happy christmas

5 ना कार्ड भेज रहा हूँ, ना कोई फूल भेज रहा हूँ।सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको, क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ ।।
Merry Christmas

6 आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं।
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं ।।
मेरी क्रिसमस

7 चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,और तारों ने आसमां को सजाया है।
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है ।।
Merry Christmas

8 सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार।
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करें वेल-कम ।।

9 लो आ गया जिस का था इंतजार,सब मिल के बोलो मेरे यार।
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार ।।

10 क्रिसमस के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.