Best Happy New Year Shayari in Hindi | नए साल की शायरी

Best Happy New Year Shayari in Hindi | नए साल की शायरी 1

Happy New Year Shayari 2022: दोस्तों हम अपने जीवन के एक और महान वर्ष की और बढ़ रहे हैं। यह नया साल आपके जीवन की सबसे अच्छी अवधि होगी। हम ईश्वर से दुआ करेंगे की यह साल आपके लिए गुजरे हुए सभी सालों से बेहतरीन साबित हों । यहाँ हम नए साल की शायरी (Happy New Year Shayari) शेयर कर रहे हैं। जिनसे आप अपने पसंदीदा लोगों को नए साल की शुभकामना दे सकते हैं।

दुःख का एक लम्हा भी किसी के पास ना आये
ईश्वर करे कि नया साल सबको रास आये
नये वर्ष में नयी उमंगें लेकर आये साल नया
आपस में मिल जुलकर सबमें प्रेम बढ़ाये साल नया

Happy New Year Shayari 2022 in Hindi

हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियाँ लाएगा,
हमारी शुभकामनाएँ कबूल कीजिए नए साल की,
वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा|
नए साल के पहले दिन
की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर 2022 फॉर यू

Best Happy New Year Shayari in Hindi | नए साल की शायरी 2
Happy New Year

नए साल में नयी बहार
नयी बात और नए विचार
जीवन बने नया त्यौहार
मिलें बहोत खुशियां आपको इस बार
हैप्पी न्यू ईयर 2022

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुल कर वार नहीं करते,
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए,
१ जनवरी का इंतजार नहीं करते।
नया साल मुबारक हो 2022.

Best Happy New Year Shayari in Hindi | नए साल की शायरी 3
Happy New year shayari in Hindi

New Year Shayari for Girlfriend in Hindi

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुद को उनके लिए निसार कर दू,
करू मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू।
happy new year Dear.

नया साल आए बनके उजाला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।