Jio pos lite क्या है, इसे कैसे use करें ?

Jio pos lite क्या है –

Reliance Jio ने अपने ग्राहकों को लॉकडाउन में रिचार्ज करने में हो रही परेशानियों को देखते हुए Jio POS Lite  ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की अच्छी बात ये है कि इस ऐप के जरिए कोई भी जियो पार्टनर बन सकता है और रिचार्ज करके कमीशन कमा  कर अच्छी इनकम कर सकता है। 

Jio POS Lite ऐप के जरिए कंपनी जिओ पार्टनर को 4.16 प्रतिशत का कमीशन दे  रही है जो कि सभी कंपनियों से ज्यादा है।

JIO POS LITE APP Jio pos lite क्या है, इसे कैसे use करें ? 1

Jio pos lite को कैसे use करें –

सबसे पहले जिओ पोस लाइट को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करेंगे, इंस्टॉल करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे पहला साइन इन का और दूसरा साइन अप क्योंकि आप पहली बार अकाउंट बना रहे हैं इसलिए आपको sign up पर क्लिक करना है अब यहां पर आपको आपकी ईमेल आईडी और आपका जियो मोबाइल नंबर डालना होगा ध्यान रहे यहां पर आप सिर्फ जिओ नंबर ही डाल सकते हैं दूसरी टेलीकॉम कंपनी का नंबर यहां पर काम नहीं करेगा। अब गेट ओटीपी पर क्लिक करते हैं, एवं ओटीपी आते ही अपने अकाउंट को वेरीफाई करेंगे,

अब कुछ परमिशन मांगेगा उसे allow कर देंगे आपके सामने आपकी कुछ जानकारी लिखी हुई आएगी यहां पर नीचे आपको आपकी लोकेशन सेट करना होगा फिर दो बॉक्स दिखेंगे उन पर चेक लगाकर कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा,

आपका अकाउंट अब बन चुका है Done का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने फिर से लॉगइन पेज आ जाएगा आपको आपका मोबाइल नंबर डालना है और जनरेट otp पर क्लिक करना है ओटीपी आएगा उसे लिखकर वेरीफाई करेंगे अब आपके सामने आपको एक नई विंडो दिखेगी जहां पर आपको 4 अंकों का एमपिन बनाना होगा ताकि आपको बार-बार लॉगइन करते समय ओटीपी का ऑप्शन ना आये

एमपिन जब आप रिचार्ज करेंगे तब आपको काम आएगा अब 4 अंकों का एमपी डालकर सेटअप पर क्लिक करेंगे, अब आप सक्सेसफुली इस एप्लीकेशन में लॉगिन हो चुके हैं । इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल है हमारे सामने डेशबोर्ड में हमें चार ऑप्शन दिख रहे हैं

1 रिचार्ज

2 माय अर्निंग

3 लोड मनी और 

4 पासबुक 

रिचार्ज पर क्लिक करके आप रिचार्ज कर सकते हैं

My earning में आपने कितने अर्निंग की है यह देख सकते हैं 

लोड मनी पर क्लिक करके आप अपने वॉलेट में मनी ऐड कर सकते हैं और 

पासबुक पर क्लिक करके आपने जितने भी ट्रांजैक्शन किए हैं चाहे मनी लोड की है या रिचार्ज किया हो सारा लेखा-जोखा यहां पर देख सकेंगे

इस तरह आप जिओ पीओएस लाइट एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। कमेंट के माध्यम से जरूर बताइए और यदि कुछ पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर करना ना भूलें धन्यवाद 

click here to watch video

Smush plugin क्या है, इसे कैसे configur करें ?

Intro – Smush plugin क्या है ?

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको smush plugin के बारे में बताने वाला  एक free wordpress plugin है जिसकी मदद से हम अपनी इमेजेस को compress कर सकते हैं एवं उन्हें ऑप्टिमाइज कर सकते हैं इसका उपयोग हम इसलिए करते हैं क्योंकि इससे हमारी पेज की स्पीड, हमारी वेबसाइट की स्पीड काफी हद तक इनक्रीस हो जाती है माना कि हमारी वेबसाइट पर हम ज्यादा इमेज का उपयोग करते हैं और वह इमेज साइज में बड़ी होती है जिसके कारण हमारी वेबसाइट लोड होने में काफी समय लगता है यहां plugin इमेज के साइज को कम कर देता है एवं उन्हें ऑप्टिमाइज कर देता है जिससे हमारी पेज की स्पीड बढ़ जाती है अब इस plugin को हम configure कैसे करते है यह सीख लेते हैं ।

click here to Download plugin – DOWNLOAD

Smush plugin को setup कैसे करें –

सबसे पहले smush plugin को इंस्टॉल करेंगे और एक्टिवेट कर लेंगे। अब लेफ्ट साइड पैनल में आपको smush नाम का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करेंगे, हमारे सामने smush प्लगइन का डैशबोर्ड आ जाएगा अब यदि आपके वर्डप्रेस साइड में पहले ही कुछ इमेज स्टोर होंगी और यदि वह साइज में बड़ी होंगी तो यहां पर हमें दिखा देगा की इन इमेज को स्मैश करना है यहां पर आपको नीचे एक bulk smushing का ऑप्शन दिखेगाSmush plugin क्या है, इसे कैसे configur करें ? 2

आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे तब आपके सामने एक प्रोसेस होगी उस प्रोसेस में जो इमेज आपके पास पहले ही wordpress पर अपलोड है उन्हें कंप्रेस करने का काम होगा अब इसके बाद आप जितनी भी इमेज अपलोड करेंगे यह प्लगइन ऑटोमेटिक सभी इमेज को कंप्रेस भी कर देगा और ऑप्टिमाइज भी कर देगा । इस स्मार्ट प्लगइन में हमें कुछ ऑप्शन और मिल जाते हैं जिनमें की एक ऑप्शन लेजीलोड इमेज का है इस ऑप्शन को भी हमें ऑन कर देना इस ऑप्शन का हमें यह फायदा मिलता है कि जब भी कोई यूजर हमारी वेबसाइट को ओपन करता है और यदि हमारी वेबसाइट की सभी इमेज तुरंत लोड नहीं होती हैं तो यह एक एक काल्पनिक इमेज को हमारी यूजर को दिखा देता है, इस प्रकार यह प्लगइन हमारे लिए काफी हेल्पफुल है।

डेली हंट (DailyHunt) में अपनी बैंक डिटेल कैसे भरें।

DailyHunt क्रिएटर प्रोफाइल में अपना बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि हम डेलीहंट क्रिएटर में अपनी बैंक डिटेल कैसे भर सकते हैं सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं की डेलीहंट क्रिएटर डेशबोर्ड में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं लेकिन हमें बैंक डिटेल सबमिट करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता इसके लिए डेलीहंट टीम ने व्यवस्था की है जिसमें कि आपको  एक ईमेल भेजते है और उसमें एक गूगल फॉर्म होता है जिसमें कि हमें हमारी एवं बैंक डिटेल  भरकर सबमिट करना होता है,

डेली हंट (DailyHunt) में अपनी बैंक डिटेल कैसे भरें। 3  
डेलीहंट क्रेटर टीम आपको जो ईमेल भेजती है उसकी मेल में एक गूगल फॉर्म होता है जिसमें कि हमें हमारी एवं बैंक की निम्नलिखित जानकारी भरने होती है –

  • Email address
  • Address
  • Bank name,
  • bank address
  • Bank Account name
  • Account number
  • IFSC code
  • Pan card number
  • Pancard ( scan copy)
  • Cancal cheque (scan copy)


ऊपर लिखी हुई सभी जानकारियां आपको उस फॉर्म में भरना है सारी जानकारी भरने के बाद नीचे सबमिट का एक बटन है उस पर क्लिक करना है हमारे पास एक मैसेज आ जाएगा कि आप की जानकारी सक्सेसफुली सबमिट हो चुकी है उसके कुछ समय बाद डेलीहंट क्रेटर टीम की तरफ से एक एक्नॉलेजमेंट email आएगा कि आपका गूगल फॉर्म सबमिट हो चुका है इस तरह से हम हमारी बैंक डिटेल डेलीहंट में भर सकते हैं।

यदि डेली हंट क्रिएटर टीम से कोई ईमेल ना आये तो क्या करें

कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे पास डेलीहंट टीम की तरफ से कोई मेल नहीं आता ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नही है नीचे एक ईमेल id  देख सकते हैं
Creators@dailyhunt.in
इस पर अपना नाम, चैनल का नाम , और डिस्क्रिप्शन , और ईमेल आईडी लिखकर उन्हें ईमेल करना होता है।Dailyhunt creator team उसका  रिप्लाई करते हैं इसमें गूगल फ्रॉम होता है और उसे भरकर  टीम को सेंड सेंड कर सकते हैं ।

Video

 

हमें गर्व है कि हम लोग की दुनिया की आखिरी पीढ़ी हैं

● हम वो आखरी पीढ़ी  हैं, जिन्होंने कई-कई बार मिटटी के घरों में बैठ कर परियों और राजाओं की कहानियां सुनीं, जमीन पर बैठ कर खाना खाया है, प्लेट में चाय पी है।

● हम वो आखरी लोग हैं, जिन्होंने बचपन में मोहल्ले के मैदानों में अपने दोस्तों के साथ पम्परागत खेल, गिल्ली-डंडा, छुपा-छिपी, खो-खो, कबड्डी, कंचे जैसे खेल खेले हैं।

● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होंने कम या बल्ब की पीली रोशनी में होम वर्क किया है और नावेल पढ़े हैं।

● हम वही पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होंने अपनों के लिए अपने जज़्बात, खतों में आदान प्रदान किये हैं।

● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होंने कूलर, एसी या हीटर के बिना ही  बचपन गुज़ारा है।

● हम वो आखरी लोग हैं, जो अक्सर अपने छोटे बालों में, सरसों का ज्यादा तेल लगा कर, स्कूल और शादियों में जाया करते थे।

● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होंने स्याही वाली दावात या पेन से कॉपी,  किताबें, कपडे और हाथ काले, नीले किये है।

● हम वो आखरी लोग हैं, जिन्होंने टीचर्स से मार खाई है।

● हम वो आखरी लोग हैं, जो मोहल्ले के बुज़ुर्गों को दूर से देख कर, नुक्कड़ से भाग कर, घर आ जाया करते थे।

● हम वो आखरी लोग हैं, जिन्होंने गोदरेज सोप की गोल डिबिया से साबुन लगाकर शेव बनाई है। जिन्होंने गुड़  की चाय पी है। काफी समय तक सुबह काला या लाल दंत मंजन या सफेद टूथ पाउडर इस्तेमाल किया है।

● हम निश्चित ही वो आखिर लोग हैं, जिन्होंने चांदनी रातों में, रेडियो पर BBC की ख़बरें, विविध भारती, आल इंडिया रेडियो और बिनाका जैसे  प्रोग्राम सुने हैं।

● हम ही वो आखिर लोग हैं, जब हम सब शाम होते ही छत पर पानी का छिड़काव किया करते थे। उसके बाद सफ़ेद चादरें बिछा कर सोते थे। एक स्टैंड वाला पंखा सब को हवा के लिए हुआ करता था। सुबह सूरज निकलने के बाद भी ढीठ बने सोते रहते थे। वो सब दौर बीत गया। चादरें अब नहीं बिछा करतीं। डब्बों जैसे कमरों में कूलर, एसी के सामने रात होती है, दिन गुज़रते हैं।

● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होने वो खूबसूरत रिश्ते और उनकी मिठास बांटने वाले लोग देखे हैं, जो लगातार कम होते चले गए। अब तो लोग जितना पढ़ लिख रहे हैं, उतना ही खुदगर्ज़ी, बेमुरव्वती, अनिश्चितता, अकेलेपन, व निराशा में खोते जा रहे हैं। हम ही वो खुशनसीब लोग हैं, जिन्होंने रिश्तों की मिठास महसूस की है…!!

हम एक मात्र वह पीढी है,  जिसने अपने माँ-बाप की बात भी मानी और बच्चों की भी मान रहे है.

ये पोस्ट जिंदगी का एक आदर्श स्मरणीय पलों को दर्शाती है

BADMASHI Holi status

रंगो kí बौछार नहीं, 
नज़रो kí इनायत ही काफी hàí !
तुम सामने होते hø तो 
चेहरा यूँ ही gúlààl hø जाता hàí

सुनो दोस्तों  Hølí ख़त्म  hø गई hàí,
अब आप बुरा मान सकते hàí.

Díl सपनो से Høúséfúl hàí, पूरे होंगे wø Døúbtfúl hàí

इस दुनिया में हर चीज़ Wøndérfúl hàí,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही Cølørfúl hàí

Hølí उसको bhí मूबारक हो।
जो किसी àúr kí हो..ली
गूस्ताखी माफ  Hølí के ràng में

घर का मुखिया (Head Home) ?

घर का मुखिया बनना आसान नही… उसकी हालत टीन के उस शैड जैसी होती है जो गर्मी, धूप, बारिश, तूफान,ओलावृष्टि सब झेलता है, लेकिन फिर भी उसके नीचे रहने वाले अक्सर यही कहते हैं कि यह आवाज बहुत करता है और गर्म भी जल्दी हो जाता है।