बिजली बिल (Electricity Bill) फोन पे पर कैसे भरें ।

बिजली बिल (Electricity Bill) फोन पे पर कैसे भरें । 1

Electricity bill भरने की सरल विधि –

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप ग्रामीण क्षेत्र का या फिर शहरी क्षेत्र का बिजली बिल (electricity bill) Phone pe पर कैसे जमा करेंगे चलिए शुरू करते हैं।
सबसे पहले आप फोन पर एप्लीकेशन को ओपन कर लेंगे फिर आप  नीचे आएंगे यहां पर आपको एक सेक्शन दिखेगा Recharge & Bill Pay का यहां पर आप देखेंगे कि कुछ आइकंस बने हुए हैं बने हुए हैं उनमें से तीसरे या चौथे नंबर पर इलेक्ट्रिसिटी (Electricity)नाम का आइकॉन बना होगा उस पर हमें क्लिक करना है जैसे ही क्लिक क्लिक करेंगे हमारे सामने बहुत सारे बिजली बोर्ड की लिस्ट आ जाएगी ,

अब यहां पर आपको आपका बिजली बोर्ड सिलेक्ट करना है बिजली बोर्ड सिलेक्ट करने के बाद आपको आपका आईवीआरएस (ivrs) नंबर डालना होगा, यह एक यूनिक नंबर होता है । यदि आपको नहीं पता कि आपके बिजली बिल में आईवीआरएस नंबर कहां लिखा होता है तो आईवीआरएस नंबर के ऊपर व्यू सैंपल का एक ऑप्शन मिल जाएगा वहां पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आईवीआरएस क्रमांक बिल में किस जगह लिखा होता है।

Also Read this – Jio pos lite को कैसे use करें

आईवीआरएस नंबर डाल कर कंफर्म पर क्लिक करने  के बाद आपके सामने आपके बिल की पूरी जानकारी आ जाएगी जैसे कि यह बिल किसके नाम से है वर्तमान महीने में बिल कितना आया है अब पेमेंट विधि चुनना है खाते से करना  है या upi  आदि से ।

सबसे नीचे आपको Pay Bill का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे अपना पिन नंबर डालेंगे पिन नंबर डालकर ok करते ही आपके सामने सक्सेसफुली का मैसेज आ जाएगा । मतलब आपका बिजली बिल भरा गया है आप चाहे तो हिस्ट्री में चेक भी कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.