remove year and month in blogger permalink
हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा यदि आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो आप उसके परमा लिंक को कैसे चेंज कर सकते हैं चेंज करने से मतलब यह है कि उसमें से आप ईयर और मंथ का सेक्शन कैसे हटा सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं ..
सबसे पहले आपको नीचे एक एचटीएमएल कोड दिया हुआ है उसे कॉपी कर लेना है ओर अपने ब्लॉग पर जाना है।
अपने ब्लॉगर अकाउंट में अपने ब्लॉग में थींम में जाना है और वहां पर एडिट एचटीएमएल पर क्लिक करना है यहां पर आपको हेड सेक्शन देखना है अधिकांश चौथे नंबर पर मिल जाता है हेड के आगे एंटर प्रेस करेंगे और यह कोड जो हमने कॉपी किया है पेस्ट कर देंगे अब save थींम पर क्लिक करेंगे आप देखेंगे थींम save हो चुकी है अब हमारे ब्लॉग को व्यू करेंगे तो वहां पर आप किसी भी पोस्ट को ओपन करेंगे और देखेंगे कि वहां पर ईयर और मंथ का सेक्शन हट चुका है और हमारा जो ब्लॉग का url है वह काफी प्रोफेशनल दिख रहा है यदि आप वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाते हैं तो वहां पर आपको कुछ ऐसा ही परमालिंक देखने को मिलता है जो कि एसईओ की नजर से हमारी पोस्ट के लिए काफी ठीक होता है और दिखने में भी प्रोफेशनल दिखता है और रैंक होने में भी जल्दी रेंक होता है तो आपने मेरे ख्याल से सीख लिया होगा कि अपने ब्लॉगर और ईयर ओर मंथकैसे हटाते हैं जानकारी कैसी लगी जरूर बताइए आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में भी शेयर कीजिए धन्यवाद
वीडियो देखें –
Html code-