Category: HOW TO
मोबाइल को स्क्रॉलर एलईडी टेक्स्ट डिस्प्ले कैसे बनाते हैं।
फेसबुक फैन पेज कैसे बनाते है how to create facebook page
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे फेसबुक पेज कैसे बनाते हैं सीखना चाहते हैं तो अंत तो जरूर पढ़ें जैसा कि आप सभी को पता है कि हम सभी अधिकांश फेसबुक का उपयोग करते हैं यहां पर हम सिर्फ गुड मॉर्निंग या गुड इवनिंग या मैसेज करने तक ही फेसबुक को सीमित नहीं रख सकते क्योंकि इसके कई तरह के उपयोग जिससे कि यदि आपको कोई बिजनेस हो आप ही कोई वेबसाइट हो तो आप फेसबुक पेज बनाकर बड़ी आसानी से उससे प्रमोट कर सकते हैं तो फेसबुक बनाने के इससे भी ज्यादा कई और फायदे हैं लेकिन आज हम बात करेंगे फेसबुक पेज कैसे बनाते हैं तो चलिए स्टेप बाय स्टेप सीखते हैं
how to create facebook page
गाड़ी के डॉक्यूमेंट और लाइसेंस नहीं होने पर भी ट्रैफिक पुलिस आपका चालान नहीं काटेगा जानिए क्यों? [use digilocker ]
हेलो फ्रेंड जैसा की आप सभी को पता है कि ट्रैफिक नियमों के बदल जाने से हम सभी की जिंदगी में काफी कुछ समस्या आ रही जैसे example के लिए हम घर से गाड़ी लेकर निकल जाते हैं और कभी-कभी ऐसा होता कि हमारी ड्राइविंग लाइसेंस या फिर गाड़ी के कुछ डॉक्यूमेंट घर पर ही भूल कर चले जाते है अब ऐसे में कोई ट्रैफिक पुलिस हमें पकड़ता है तो हमें भारी चलाना भरना पड़ जाता है इस समस्या से बचने के लिए मैं आपको इस आर्टिकल में एक उपाय बताने वाला हूं यदि आप ये टिप्स जानेंगे तो चालान भरने से बच जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
गाड़ी के डॉक्यूमेंट और लाइसेंस नहीं होने पर भी ट्रैफिक पुलिस आपका चालान नहीं काटेगा-
तो आप एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लीजिए ,
Digilocker app download link👉Click here
इस एप्लीकेशन में आपको सबसे पहले रजिस्टर करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप लॉगइन कर लेंगे। आपको एक टेब दिखेगा जिस पर लिखा होगा गेट इश्यूड डॉक्यूमेंट
आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर सर्च का एक बॉक्स होगा इसमें सर्च करना है मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे ऑल स्टेट
सर्च करने पर आपके सामने आपके गाड़ी के कागज संबंधी लिस्ट आ जाएगी जो भी डॉक्यूमेंट गाड़ी के होते हैं ,
अब आप गाड़ी संबंधी जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करना चाहे कर सकते हैं , मैं सिर्फ आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैसे आप एप्लीकेशन में अपलोड करते हैं ये बताऊंगा। ड्राइविंग लाइसेंस पर click करेंगे
अब आपके सामने आपका आधार कार्ड जो नाम और जन्म तारीख है वह आपको दिख जाएगा, आपके सामने एक सर्च बॉक्स आ जाएगा यहाँ पर आपको लाइसेंस नंबर लिख कर गेट डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है और वह आपके फोल्डर में ऐड हो जाएगा तो आप back जाएंगे आपको issued डॉक्यूमेंट का टेब दिखेगा
यहां पर आपका लाइसेंस ऐड हो गया है क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी सारी जानकारी आ जाएगी ,
इस जानकारी को आप ट्रैफिक पुलिस को बता सकते हैं ।इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद
अपने बैंक के स्टेटमेंट को कैसे डाउनलोड करें। How to download bank statement
अपने बैंक के स्टेटमेंट [bank statement] को कैसे डाउनलोड करें-
सबसे पहले हम Yono application को ओपन करेंगे इसमें हम हमारा पिन डालकर लॉगइन करते हैं जैसे लॉगइन करेंगे हमारे सामने योनो एप्लिकेशन का डैशबोर्ड होगा सबसे ऊपर आपको Accounts लिखा हुआ दिखेगा अकाउंट पर क्लिक करते हैं जैसे हम क्लिक करेंगे हमारे सामने माया बैलेंस, माय डिपॉजिट कुछ ऑप्शन आएंगे इसमें सबसे नीचे सेविंग अकाउंट लिखा हुआ रहेगा सेविंग अकाउंट पर क्लिक करते ही हमारे सामने नया पेज ओपन होता है यहां पर ट्रांजैक्शन और एनालिसिस ऑप्शन मिलेंगे ट्रांजैक्शन में आप को सारे ट्रांजेक्शन दिख जाएंगे ।
आपके सीधे हाँथ पर ऊपर 2 आइकॉन बनें है पहला Download करने का है दूसरा massage का, जो मैसेज वाला है वह सारे स्टेटमेंट को हमारी ईमेल आईडी पर सेंड करने के लिए होता है और passbook वाले ऑप्शन पे क्लिक करते ही एक डॉक्यूमेंट फ़ाइल मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी जिसे ओपन करके देख सकते हैं जो की हमारे बैंक स्टेटमेंट का सारा कुछ ट्रांजेक्शन इसके अंदर दिया होता है तो इस तरीके से अपने बैंक के स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं ।
आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरुर करें ।
irctc पर तत्काल टिकट सबसे फास्ट बुक करने के कुछ टिप्स एवं ट्रिक्स tips for tatkal booking
जैसा कि आप सभी को पता है कि भारतीय रेलवे(indian railway) के बिजी root पर [ tatkal booking ] कन्फर्म रेलवे टिकट पाना बहुत ही मुश्किल है और अधिकांश लोगों की उम्मीद तत्काल टिकट पर लगी होती है क्योंकि तत्काल टिकट यात्रा करने के एक दिन दिन पहले Ac class के लिये सुबह 10:00बजे से और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे से शुरू होता है, क्योंकि तत्काल टिकट की संख्या सीमित होती है लेकिन उनकी जो मांगे वह बहुत ही अधिक होती है इसके लिए मैं आप लोगों को तत्काल टिकट बुक करने के कुछ टिप्स एवं ट्रिक्स बताना चाहूंगा जिनसे आप तत्काल टिकट आसानी से एवं फास्ट से एवं फास्ट तरीके से बुक कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में-
Note – तत्काल टिकट बुकिंग के लिए सभी प्रकार की प्रोसेस तेज होने चाहिए ।
1. मास्टर लिस्ट बनाना – जितने लोगों को यात्रा करना है उतने लोगों की लिस्ट बनाकर पहले से ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सेव कर ले इससे आपका काफी समय बच जाएगा।
2. ओटीपी रहित पेमेंट गेटवे का उपयोग करना – तत्काल टिकट बुक करते समय ऐसे पेमेंट गेटवे का उपयोग करें जहां पर कम समय लगता है जैसे ई वॉलेट या यूपीआई या यूपीआई या फिर आई मुद्रा जैसे ऑप्शन आपके तत्काल टिकट को फास्ट बुक करेंगे।
3. इंटरनेट की स्पीड – टिकट बुक करने से पहले एक बार अवश्य जांच कर ले अपनी इंटरनेट स्पीड क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि कम स्पीड के कारण भी हमारा तत्काल टिकट बुक नहीं हो पाता।
4. अनुभव – यहां पर हम आपको बता दें कि तत्काल टिकट बुक करने के लिए पहले से अनुभव होना जरूरी है क्योंकि जब तक पहले से आपको तत्काल टिकट बुक करने का अभ्यास नहीं होगा आप तत्काल टिकट पहले बुक नहीं कर पाएंगे इसके लिए आप पहले से तैयारी कर ले।
5. तत्काल कोटा खुलने के कम से कम एक 2 मिनट पहले मिनट पहले अपनी वेबसाइट पर या एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाए एवं जो आपने मास्टर लिस्ट तैयार की है उस पर जाकर तुरंत ही अपने पेमेंट ऑप्शन पर चले जाएं इससे आप फास्ट तरीके से तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे।
6. पेमेंट के लिए सभी जानकारी अपने पास पहले से रखिए यदि आप ओटीपी वाले पेमेंट गेटवे वाले पेमेंट गेटवे का उपयोग कर रहे हैं तो रजिस्टर मोबाइल नंबर कृपया अपने पास रखें ।
7. एक ही user-id को दो या दो से अलग अधिक ट्राउजर में लॉगइन ना रखें ना रखें इससे आपका तत्काल टिकट रिजेक्ट हो सकता है ।
उपर्युक्त टिप्स एवं ट्रिक्स को अपनाकर आप फास्ट तरीके से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं ।
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए यदि अच्छा लगा हो आप के काम आए तो शेयर के काम आए तो शेयर आप के काम आए तो शेयर के काम आए तो शेयर काम आए तो शेयर जरूर करें,
धन्यवाद
UMID में रजिस्ट्रेशन कैसे करें How to ragister in UMID
UMID में रजिस्ट्रेशन कैसे करें –
यदि आप एक रेलवे एम्पलाई हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें मैं बताऊंगा कि digitalir.in [ UMID ] पर (ऑनलाइन मेडिकल कार्ड के लिए) रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं चलिए शुरू करते हैं।
आवश्यक डॉक्यूमेंट – emplyee number,
पैन नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस–
सबसे पहले कोई भी एक ब्राउज़र ओपन कर लेंगे उसमें UMID या digitalir.in सर्च करेंगे जैसे हम यह लिखकर सर्च करते है हमारे सामने एक वेबसाइट ओपन होती है जोकि ऑनलाइन मेडिकल कार्ड बनाने की वेबसाइट है,
सबसे नीचे Ragister here का एक ऑप्शन है उस ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही हम रजिस्टर हेयर पर क्लिक करते हैं हमारे सामने दो ऑप्शन आते हैं एक एंप्लॉय का दूसरा पेंशनर का आप दोनों के लिए मेडिकल कार्ड बना सकते हैं
मै एंप्लॉय के लिए बनाना चाहूंगा जैसे मैं एम्पलाई पर क्लिक करता हूं हमारे सामने कुछ नये ऑप्शन खुलते हैं जिसमें कि एंप्लॉय नंबर ,पैन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना पड़ेगा, डिटेल डालने के बाद वैलिड डिटेल पर क्लिक करेंगे जैसे क्लिक करते हैं हमारे सामने कुछ नये ऑप्शन और खुल जाते हैं जैसे एम्पलाई नेम, मोबाइल नंबर इसमें एम्पलाई नेम पहले से लिखा रहेगा हमारे एंप्लॉय नंबर के हिसाब से और मोबाइल नंबर लिखकर सेंड otp पर क्लिक करना होगा एवं otp वेरीफाई करने के बाद हमें 8 अक्षरों का एक पासवर्ड बनाना पड़ेगा अब इस पासवर्ड को हमें दोबारा इंटर करना होगा जैसे हम दो बार पासवर्ड एंटर करेंगे उसके सामने रजिस्टर का ऑप्शन खुल जाएगा उस पर हमें क्लिक करना होगा जैसे हम रजिस्टर पर क्लिक करते हैं हम यू एम आई डी में सक्सेसफुली रजिस्टर्ड हो जाते हैं आप लॉगइन स्क्रीन पर आकर हम लॉगइन कर सकते हैं , इस आर्टिकल में इतना ही, इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि यूएम आईडी पर हम रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं उम्मीद आपको पोस्ट अच्छी लगी हुई अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट करें धन्यवाद ।
अपने नाम की रिंगटोन own name ringtone (mobile और computer पर ) कैसे बनाते है आईये सीखते है
अपने नाम की रिंगटोन(mobile और computer पर ) कैसे बनाते है आईये सीखते है–
How to create own name ringtone…
1 सबसे पहले अपना ब्राउज़र open करेंगे (में क्रोम browser use कर रहा हु) उसमे search करेंगे FDMR
2 नया पेज खुलेगा उसमे एक सर्च बॉक्स दिखेगा उसमे( अपना नाम ) लिखेंगे और सर्च करेंगे
3 अब रिंगटोन के कुछ प्रकार आपके सामने दिखेंगे उसमे से एक पर क्लिक करेंगे
4 अब आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन होगा उसपे क्लिक करेंगे ( लेकिन कुछ ब्राउज़र में play, download, share न whatsapp etc देता है)
5 डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो इस तरह विण्डो खुलेगी उसमे प्ले ,वॉल्यूम,डाउनलोड का ऑप्शन है, उसे डाउनलोड कर लेंगे
6 यह फ़ाइल हम फाइल मैनेजर में जा के शेयर भी कर सकते है और रिंगटोन भी सेट कर सकते हे।
दोस्तों ये ट्रिक केसी लगी ,,,
Like, और comment कीजिये
और share भी जरूर कीजिये
अगली ट्रिक में फिर मिलेंगे।।।।good bye