पब्लिक प्लेस में ना करें मोबाइल चार्ज [avoid mobile charging inpublic place] , खाली हो सकता है आपका बैंक खाता

पब्लिक प्लेस में ना करें मोबाइल चार्ज , खाली हो सकता है आपका बैंक खाता

                                       avoid mobile charging inpublic place

पोस्ट का टाइटल पढ़कर आपका दिमाग खराब हो गया होगा लेकिन सही बात है । cyber क्राइम दिनों दिन बड़ता जा रहा है और इसके शिकार अधिकांश ऐसे लोग होते हैं जिन्हें टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं होती अपना को बता दूं कि आजकल लगभग घर इंसान मोबाइल का यूज़ करता है मोबाइल हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है लेकिन कभी-कभी इसी मोबाइल की वजह से हमें भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है जि हाँ में बात कर रहा हूं पब्लिक प्लेस में मोबाइल चार्ज करने से कैसे आपका बैंक खाता खाली होगा, 

जैसा कि आप सभी को पता है कि रेलवे स्टेशन , बस स्टेशन और भी अनेक पब्लिक प्लेस में हमारे लिए मोबाइल चार्ज करने की सुविधा होती है लेकिन कब यह सुविधा हमारे लिए घातक साबित हो जाती है  कोई नही बता सकता।

मै आपको बताना चाहता हूं कि आप पब्लिक प्लेस में ऐसे चार्जिंग पोर्ट कमाल ना करें जहां पर आपका मोबाइल USB से चार्ज करना पड़ता है जैसा कि आप सभी को यह भी पता है कि हम कंप्यूटर से मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करने के लिए usb केबल का इस्तमाल करते हैं ऐसे में जहां पर हम मोबाइल चार्ज कर रहे होते हैं तो वहां पर हमारा प्राइवेट डेटा, बैंक इंफॉर्मेशन जो मोबाइल में है।  ऐसे में कोई भी हैकर हमारे मोबाइल का डांटा हैक कर सकता है एवं हमारे बैंक खाते में से हमारा पूरा पैसा गायब कर सकता है ।

ऐसी की घटनाएं पहले भी हो चुकी है इसलिए बैंकों ने भी निर्देश दिए है कि ऐसे पब्लिक प्लेस पर अपना मोबाइल चार्ज ना करें जहां पर यू एस बी के माध्यम से आपका फोन चार्ज होता है यह जो जानकारी आपको दे रहा हूं यह जानकारी  tv न्यूज़ से एवं newspaper से ली हुई है लेकिन इसमें मेरे कुछ पर्सनल एक्सपेरिएंस भी है । आपको ये लगता है कि ये आर्टिकल हम सभी के काम का है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर भी कर सकते हैं धन्यवाद