यूट्यूब चैनल के लिए हैशटैग (Hashtag) कैसे बनाएं ?

हैशटैग (Hashtag) क्या है / इसके फायदे-

आज में आपको बताऊंगा हम अपने यूट्यूब चैनल के लिए हैशटैग कैसे बनाते है और अपने चैनल को ग्रो करते हैं, चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले आपको ये बात दु की इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम अपने यूट्यूब वीडियोस को या फिर अपने यूट्यूब चैनल को फ्री में प्रमोट कर सकते हैं वह कैसे करेंगे –
माना कि हम कोई वीडियो देख रहे हैं इसमें हमें कमेंट करना है तो यदि यहां पर हम हमारे यूट्यूब वीडियोस के लिंक को कमेंट में लिखकर पोस्ट कर दें तो यहां पर यूट्यूब के नियमों के खिलाफ है इसलिए ऐसा हमे नहीं करना है ।
यहां पर हमें कुछ भी कमेंट करना है एवं आखिरी में अपने चैनल का नाम हैशटैग के आगे लिख देना है जैसे –
#pal4you वैसे तो हमने यह कमेंट किया है लेकिन एक्चुअल में हमने हमारे यूट्यूब चैनल को फ्री में प्रमोट किया है मतलब की अब कोई भी हमारे हैशटैग (#pal4you) पर क्लिक करेगा तो सीधे हमारे चैनल पे पहुच जाएगा बिल्कुल फ्री में, क्योंकि यदि हम किसी दूसरे प्लेटफार्म पर हमारे चैनल को प्रमोट करते तो कुछ हमें चार्ज देना पड़ता है कंपनी को कुछ पैसे पे करना पड़ते तब जाकर वह हमारे चैनल प्रमोट करता लेकिन यहां पर फ्री में प्रमोट हो रहा है ।

यह आर्टिकल भी पढ़ें – Electricity bill भरने की सरल विधि

हैशटैग (Hashtag) कैसे बनाये-

सबसे पहले आप अपने चैनल के प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके Youre chanel ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
एवं चैनल की सेटिंग में जाकर चैनल के डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल का नाम लिखेंगे ऐसे लिखेंगे,
#Yourechannelname
Example – #pal4you
यह हमारे चैनल का हैशटैग बनकर तैयार हो गया है, ध्यान रहे कि आपका Hashtag यूनिक होना चाहिए यदि जो हैशटैग किसी दूसरे ने पहले ही बना लिया है उसे ना बनाये क्योंकि उस हैशटैग पर उसका चैनल पहले से ही रैंक कर रहा है। अब इस हैशटैग को हमारे सभी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में भी लिखना होगा और जब भी हम किसी दूसरे के वीडियो पर कमेंट करें हमारे हैशटैग के साथ करें यदि आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें।