दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताएँगे की जनवरी -2020 में सभी केंद्रीय कर्मचारियों को को महंगाई भत्ता कितनी मिलेगी ! जैसा की गुजरे हुए समय में हमने महंगाई भत्ता की गणना करके सही –सही बताया था ,और इस बार भी हम आपको सही गणना के साथ जनवरी में मिलने वाले महंगाई भत्ता का सही और सटीक गणना बताएँगे !
DEARNESS ALLOWANCE JANUARY 2020
जैसा की आपको मालूम होगा की जो भी महंगाई भत्ता हमें मिलता है वह (AICPIN) आल इंडिया कंजूमर प्राइस इंडेक्स नंबर पर आधारित रहता है ! जुलाई -2019 में 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता में बढोतरी होकर कुल 17% हुआ जैसा की देखा जा रहा है आल इंडिया कंजूमर प्राइस इंडेक्स नंबर(AICPIN) में जो उछाल हो रहा है उससे लगता है की जनवरी 2020 में भी महंगाई भत्ता काफी हद तक जायदा मिलने की संभावना है .
अभी तक के , जुलाई, अगस्त, सितंबर , अक्टूबर, नवम्बर के महीनों के लिए एआईसीपीआईएन (आल इंडिया कंजूमर प्राइस इंडेक्स नंबर) क्रमशः (जुलाई -319, अगस्त -320, सितंबर -322, अक्टूबर -325, नवम्बर -328) जारी किया गया। यदि यह प्रवृत्ति अगले महीनों में यानि दिसम्बर में जारी रहती है, तो सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए जनवरी 2020 से DA / DR को 21% -22% तक बढ़ाया जा सकता है। यानि की जनवरी 2020 में महंगाई भत्ता में 4% से 5% की बढोतरी हो सकती है.
All India Consumer Price Index Number) Table (AICPIN ) की बढते हुए ग्राफ को देखते हुए यह साफ हो जाता है की जनवरी -2020 में सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 4% से 5% तक महंगाई भत्ता मिलेगा ! यानि की कुल महंगाई भत्ता बढ़कर २१ % से २२ % हो जायेगा !