आज के समय में हर व्यक्ति जानता है कि हम फोटोस या डॉक्यूमेंट को स्कैन [ photo scan ]कैसे करते हैं अपने मोबाइल के द्वारा, लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं जो कि आप के फोटोस या डॉक्यूमेंट को हाई क्वालिटी में मतलब क्लेरिटी में स्कैन करेगा क्योंकि यह एप्लीकेशन खुद गूगल का है तो आप समझ सकते हैं कि यह कितने अच्छे तरीके से डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकता है एप्लीकेशन का नाम है फोटो स्कैन बाय गूगल photo scan by google ये आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा इसके लिंक भी नीचे दी हुई है आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं-
इसका सिंपल सेंटर फेस है इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के सिंपल आपको इससे ओपन करना है आपके सामने इस एप्लीकेशन का कैमरा खुल जाएगा जैसे कैमरा खुलता है आपको कोई भी डाक्यूमेंट्स के सामने रखना है एवं कैप्चर बटन को प्रेस करना है जैसी आप के बीच में जो गोल बटन उस पर क्लिक करते हैं आपका डॉक्यूमेंट की फोटो कैप्चर आती है इसके बाद वहां पर आपको पांच सरकल दिखते हैं चार कोनों पर चार और बीच में एक आपको बीच वाले सर्कल को चारों कोनों पर मैच करना होता है जैसे आप चारों कोनों पर मैच कर लेते हैं आपका डॉक्यूमेंट पूरी तरह से स्केन हो जाता है अब आप गैलरी में इसका फोटो देख सकते हैं आप देखेंगे कि आपके सामने जो भी डॉक्यूमेंट अपने स्केन किया है ओरिजिनल क्वालिटी में हुआ है ।