UMID में रजिस्ट्रेशन कैसे करें How to ragister in UMID

UMID में रजिस्ट्रेशन कैसे करें How to ragister in UMID 1


UMID  में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

यदि आप एक रेलवे एम्पलाई हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें मैं बताऊंगा कि digitalir.in [ UMID ] पर (ऑनलाइन मेडिकल कार्ड के लिए) रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं चलिए शुरू करते हैं।
आवश्यक डॉक्यूमेंट – emplyee number,
पैन नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
सबसे पहले कोई भी एक ब्राउज़र ओपन कर लेंगे उसमें UMID या  digitalir.in सर्च करेंगे जैसे हम यह लिखकर सर्च करते है हमारे सामने एक वेबसाइट ओपन होती है जोकि ऑनलाइन मेडिकल कार्ड बनाने की वेबसाइट है,

UMID में रजिस्ट्रेशन कैसे करें How to ragister in UMID 2

सबसे नीचे Ragister here का एक ऑप्शन है उस ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही हम रजिस्टर हेयर पर क्लिक करते हैं हमारे सामने दो ऑप्शन आते हैं एक एंप्लॉय का दूसरा पेंशनर का आप दोनों के लिए मेडिकल कार्ड बना सकते हैं

UMID में रजिस्ट्रेशन कैसे करें How to ragister in UMID 3

मै एंप्लॉय के लिए बनाना चाहूंगा जैसे मैं एम्पलाई पर क्लिक करता हूं हमारे सामने कुछ नये ऑप्शन खुलते हैं जिसमें कि  एंप्लॉय नंबर ,पैन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना पड़ेगा, डिटेल डालने के बाद वैलिड  डिटेल पर क्लिक करेंगे जैसे  क्लिक करते हैं हमारे सामने कुछ नये ऑप्शन और खुल जाते हैं जैसे एम्पलाई नेम, मोबाइल नंबर इसमें एम्पलाई नेम पहले से लिखा रहेगा हमारे एंप्लॉय नंबर के हिसाब से और मोबाइल नंबर लिखकर सेंड  otp पर क्लिक करना होगा एवं otp वेरीफाई करने के बाद हमें 8 अक्षरों का एक पासवर्ड बनाना पड़ेगा  अब इस पासवर्ड को हमें दोबारा इंटर करना होगा जैसे हम दो बार पासवर्ड एंटर करेंगे उसके सामने रजिस्टर का ऑप्शन खुल जाएगा उस पर हमें क्लिक करना होगा जैसे हम रजिस्टर पर क्लिक करते हैं हम यू एम आई डी में सक्सेसफुली रजिस्टर्ड हो जाते हैं आप लॉगइन स्क्रीन पर आकर हम लॉगइन कर सकते हैं , इस आर्टिकल में इतना ही, इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि यूएम आईडी पर हम रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं उम्मीद आपको पोस्ट अच्छी लगी हुई अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट करें धन्यवाद ।