हेलो एप्प (Helo app)में यूट्यूब वीडियो की लिंक या कोई भी लिंक कैसे पोस्ट करें

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि (helo app)  हेलो एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार के लिंक को हम कैसे पोस्ट कर सकते हैं वह लिंक यूट्यूब वीडियोस का हो सकता है या किसी भी वेबसाइट के आर्टिकल का हो सकता है,

चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले आपको किसी भी यूट्यूब वीडियो या फिर वेबसाइट के आर्टिकल की लिंक कॉपी करना है अब उसे हेलो एप्लीकेशन पर आपके किसी दोस्त को मैसेज में भेजना है आपका दोस्त हेलो पर ज्वाइन होना चाहिए अब उसको मैसेज में लिंक भेजने के बाद उसी लिंक पर क्लिक करिए और उस लिंक को ओपन करिए यह लिंक हेलो ब्राउज़र में ओपन हुआ है

अब सीधे हाथ पर ऊपर आपको तीन डॉट  दिखेंगे उस पर क्लिक करके उस लिंक को कॉपी कर लीजिए अब उस कॉपी लिंक को  हेलो एप्प में एक नया पोस्ट क्रिएट करके  वहां पर पेस्ट कर दीजिए आप देखेंगे यह लिंक अभी भी ओपन होने वाला लिंक नहीं बना है अब आपको यहां पर एक ट्रिक बताने वाला हूं –
जो लिंक दिख रही है यहां पर helo-app.com/ बना हुआ है com ओर / के बीच में आपको डांट (.)लगाना है डॉट लगाने के बाद यह यूआरएल हमारा लिंक में कन्वर्ट हो जाएगा  अब आप इसे पोस्ट कर सकते हैं यह प्रूफ किया हुआ है मैंने एक वीडियो भी बनाया है आप चाहे तो वह वीडियो भी देख सकते हैं  ।

Click here to see video 👉 VIDEO
धन्यवाद