यदि आप रेलवे एम्प्लाई है तो में आपको ई समाधान [e Samadhan]एप्प के बारे में बताऊंगा और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करते है ये भी बताऊंगा चलिए शुरू करते है।
E samadhan app registration process –
दोस्तो इस एप्प की मदद से कर्मचारी अपनी लगभग सभी तरह की शिकायतें दर्ज करा सकते है, ई समाधान एप्प में रजिस्ट्रेशन करना हम कुछ स्टेप में सीखेंगे चलिए शुरू करते हैं-
- सबसे पहले आपको e samadhan app प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना है, आपके सामने ऍप्लिकेशन का लॉगिन पेज आएगा । यहां पर account बनाने के लिए रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपको आपका एम्प्लाई id ओर पैन कार्ड नंबर डालकर next पर क्लिक करना है।
- अब अपना मोबाइल नंबर डालकर ok पर क्लिक करना है, अब otp डालने का बॉक्स आएगा ये otp आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा उसमे एक लिंक होगी उस पर क्लिक करके ब्राउज़र में ओपन करेंगे जिसमे आपका otp होगा उस otp को बॉक्स में डालकर ok पर क्लिक करेंगे।
- अब आपको पासवर्ड बनाना है दो बार पासवर्ड डालकर ok पर क्लिक करेंगे, आपका पासवर्ड सेट हो जाएगा और इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा , अब आप e samadhan app में लॉगिन करके इस app को उसे कर सकते है।