irctc पर तत्काल टिकट सबसे फास्ट बुक करने के कुछ टिप्स एवं ट्रिक्स tips for tatkal booking

irctc पर तत्काल टिकट सबसे फास्ट बुक करने के कुछ टिप्स एवं ट्रिक्स tips for tatkal booking 1

जैसा कि आप सभी को पता है कि भारतीय रेलवे(indian railway) के बिजी root पर [ tatkal booking ] कन्फर्म रेलवे टिकट पाना बहुत ही मुश्किल है और अधिकांश लोगों की उम्मीद तत्काल टिकट पर लगी होती है क्योंकि तत्काल टिकट यात्रा करने के एक दिन दिन पहले Ac class के लिये सुबह 10:00बजे से और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे से शुरू होता है, क्योंकि तत्काल टिकट की संख्या सीमित होती है लेकिन उनकी जो मांगे वह बहुत ही अधिक होती है इसके लिए मैं आप लोगों को तत्काल टिकट बुक करने के कुछ टिप्स एवं ट्रिक्स बताना चाहूंगा जिनसे आप तत्काल टिकट आसानी से एवं फास्ट से एवं फास्ट तरीके से बुक कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में-
Note – तत्काल टिकट बुकिंग के लिए सभी प्रकार की प्रोसेस तेज होने चाहिए

1. मास्टर लिस्ट बनाना – जितने लोगों को यात्रा करना है उतने लोगों की लिस्ट बनाकर पहले से ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सेव कर ले इससे आपका काफी समय बच जाएगा।

2. ओटीपी रहित पेमेंट गेटवे का उपयोग करना – तत्काल टिकट बुक करते समय ऐसे पेमेंट गेटवे का उपयोग करें जहां पर कम समय लगता है जैसे ई वॉलेट या यूपीआई या यूपीआई या फिर आई मुद्रा जैसे ऑप्शन आपके तत्काल टिकट को फास्ट बुक करेंगे।
3. इंटरनेट की स्पीड – टिकट बुक करने से पहले एक बार अवश्य जांच कर ले अपनी इंटरनेट स्पीड  क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि कम स्पीड के कारण भी हमारा तत्काल टिकट बुक नहीं हो पाता।
4. अनुभव – यहां पर हम आपको बता दें कि तत्काल टिकट बुक करने के लिए पहले से अनुभव होना जरूरी है क्योंकि जब तक पहले से आपको तत्काल टिकट बुक करने का अभ्यास नहीं होगा आप तत्काल टिकट पहले बुक नहीं कर पाएंगे इसके लिए आप पहले से तैयारी कर ले।

5.  तत्काल कोटा खुलने के कम से कम एक 2 मिनट पहले मिनट पहले अपनी वेबसाइट पर या एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाए एवं जो आपने मास्टर लिस्ट तैयार की है उस पर जाकर तुरंत ही अपने पेमेंट ऑप्शन पर चले जाएं इससे आप फास्ट तरीके से तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे।

6. पेमेंट के लिए सभी जानकारी अपने पास पहले से रखिए यदि आप ओटीपी वाले पेमेंट गेटवे वाले पेमेंट गेटवे का उपयोग कर रहे हैं तो रजिस्टर मोबाइल नंबर कृपया अपने पास रखें ।

7. एक ही user-id को दो या दो से अलग अधिक ट्राउजर में लॉगइन ना रखें ना रखें इससे आपका तत्काल टिकट रिजेक्ट हो सकता है ।

उपर्युक्त टिप्स एवं ट्रिक्स को अपनाकर आप फास्ट तरीके से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं ।

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए यदि अच्छा लगा हो आप के काम आए तो शेयर के काम आए तो शेयर आप के काम आए तो शेयर के काम आए तो शेयर काम आए तो शेयर जरूर करें,
धन्यवाद