एक लक्ष्य का चुनाव, जीवन मे सफलता का रहस्य ।

एक किसान जब अपने खेत में बीज बोता है तो वह एक ही प्रकार के बीज क्यों होता है वह भिन्न-भिन्न प्रकार के बीज क्यों नहीं बोता ?
वह इसलिए ताकि वह अपना पूरा ध्यान एवं परिश्रम एक ही प्रकार के बीज पर केंद्रित कर सके एवं उससे श्रेष्ठतम परिणाम प्राप्त कर सकें ।


यही नीति हमें अपने जीवन में भी अपनानी चाहिए भिन्न-भिन्न लक्ष्य साधने की अपेक्षा केवल एक लक्ष्य का चुनाव करना चाहिए एवं अपना संपूर्ण समय एवं परिश्रम एक लक्ष्य की प्राप्ति हेतु व्यतीत करना चाहिए ताकि हम भी कम समय में अधिकतम एवं श्रेष्ठतम परिणाम प्राप्त कर सकें ।