Google में post index है कैसे मालूम करें ?

Google ने आपकी post सर्च इंजन में index किया है या नहीं किया यह आप कैसे चेक करेंगे तो फ्रेंड्स होता क्या है कि मान लीजिये की आपकी एक वेबसाइट है मान लीजिए आप 10 आर्टिकल लिख दिया, अब उन पर ट्रैफिक जाएगा जब गूगल को पता होगा कि आपने एक आर्टिकल लिखा है तो उसके लिए आपको गूगल को बताना पड़ेगा कि हां भाई मैंने इस पार्टिकुलर टॉपिक पर एक आर्टिकल लिखा है अगर कोई भी उस टॉपिक को सर्च करता है तो गूगल उसे वह आर्टिकल दिखा सकता हैं, तो पोस्ट इंडेक्स है कैसे चेक करते हैं ।

इंडेक्स (Index) करना क्या होता है-

सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि इंडेक्स क्या होता है तो मान लीजिए आपने एक पोस्ट लिखा है what is seo आपने पोस्ट लिख दिया। अब आपको गूगल को बताना होगा कि मैंने इस पर्टिकुलर टॉपिक पर (what is seo) इस पर एक पोस्ट लिखा है अगर कोई भी विजिटर्स इस पर्टिकुलर टॉपिक पर सर्च करता है तो आप उसे यह आर्टिकल शो करा सकते हैं , आपको गूगल को बताना पड़ता है कि हां भाई मैंने इसके लिए पोस्ट लिखा है आप यह जो है यूज़र को शो करें तो इसे बेसिकली इंडेक्स कहते हैं । मतलब गूगल को बताना ही इंडेक्स होता है।

पोस्ट Google में Index है ऐसे पता करें –

अब हम सीखते है आपकी जो पोस्ट है वह इंडेक्स हुई है या नही। मैं आपको दिखा देता हूं सबको यह मेरी वेबसाइट है www.pal4you.in आप विजिट कर सकते हैं इस पर मैंने आर्टिकल लिखे हुए तो जैसे कि आप देखते हैं यहां पर इतने सारे जो है आर्टिकल्स लिख रखे हैं । अब मुझे यह चेक करना है कि गूगल ने इंडेक्स किया हुआ या नहीं , गूगल पर सर्च इंजन में यह है कि नहीं कोई भी सर्च करें तो इस आर्टिकल तक पहुंच सके पढ़ सके तो इसके लिए आपको कैसे चेक कर सकते हैं तो आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में गूगल ओपन करने के बाद आपको टाइप करना है –
Site:websiteurl
Example- site:www.pal4you.in

Visit our website

ऐसा लिखने के बाद सर्च करना है आपको बता देता है गूगल आपके जो वेबसाइट है उन पर से कौन कौन सी पोस्ट इंडेक्स है , क्या-क्या गूगल ने इंडेक्स कर रखा है ।

Read this post also    How to remove year and month in blogger permalink.

आप के जितने भी पोस्ट हैं जितने भी पेज हैं यदि वह इंडेक्स होंगे तो सभी की लिस्ट नीचे आ जाएगी आप यहां पर से देख सकते हैं और उन लिंक पर क्लिक करके आप उस पर्टिकुलर पोस्ट या पेज पर भी जा सकते हैं तो इस तरह से हम यह चेक कर सकते हैं कि गूगल ने हमारी कौन सी पोस्ट और पेज को इंडेक्स किया है आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें एवं कमेंट भी करें धन्यवाद