ई समाधान (e Samadhan रेलवे) एप्प पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

यदि आप रेलवे एम्प्लाई है तो में आपको ई समाधान [e Samadhan]एप्प के बारे में बताऊंगा और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करते है ये भी बताऊंगा चलिए शुरू करते है।

E samadhan app registration process –

दोस्तो इस एप्प की मदद से कर्मचारी अपनी लगभग सभी तरह की शिकायतें दर्ज करा सकते है, ई समाधान एप्प में रजिस्ट्रेशन करना हम कुछ स्टेप में सीखेंगे चलिए शुरू करते हैं-

  1. सबसे पहले आपको e samadhan app प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना है, आपके सामने ऍप्लिकेशन का लॉगिन पेज आएगा । यहां पर account बनाने के लिए रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
  2. रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपको आपका एम्प्लाई id ओर पैन कार्ड नंबर डालकर next पर क्लिक करना है।
  3. अब अपना मोबाइल नंबर डालकर ok पर क्लिक करना है, अब otp डालने का बॉक्स आएगा ये otp आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा उसमे एक लिंक होगी उस पर क्लिक करके ब्राउज़र में ओपन करेंगे जिसमे आपका otp होगा उस otp को बॉक्स में डालकर ok पर क्लिक करेंगे।
  4. अब आपको पासवर्ड बनाना है दो बार पासवर्ड डालकर ok पर क्लिक करेंगे, आपका पासवर्ड सेट हो जाएगा और इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा , अब आप e samadhan app में लॉगिन करके इस app को उसे कर सकते है।

Read also

IRCTC के एप्प में मास्टर लिस्ट ( Master List ) कैसे बनाये एवं इसके फायदे क्या है ?

 नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा IRCTC आईआरसीटीसी के रेल कनेक्ट एप में मास्टर लिस्ट (master list) कैसे बनाते हैं और इस लिस्ट को बनाने के क्या फायदे हैं।

How to create master list in irctc app

सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी का एप्लीकेशन ओपन कर लेना है एवं एप्लीकेशन में लॉगइन कर लेना उसके बाद सबसे नीचे आपको चार ऑप्शन देखेंगे उसमें से आपको दूसरा ऑप्शन माय अकाउंट पर क्लिक करना आपके सामने कुछ नए ऑप्शन आएंगे आपको दूसरे नंबर पर माय मास्टर लिस्ट ( MY MASTER LIST ) का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है आपके सामने एप्लीकेशन में एक नया पेज खुल जाएगा वहां पर सबसे ऊपर आपको ऐड पैसेंजर का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म जैसा खुल जाएगा उस फॉर्म में आपको पैसेंजर की लगभग वह सारी जानकारी भरना है

जो आप रिजर्वेशन फॉर्म में भरते हैं सारी जानकारी भरने के बाद सबसे नीचे ऐड पैसेंजर का ऑप्शन है उस पर क्लिक कर देंगे पैसेंजर ऐड हो जाएगा इस तरह से आप जितने चाहे उतने पैसेंजर इस लिस्ट में ऐड कर सकते हैं यदि आपको किसी पैसेंजर की जानकारी एडिट करना हो या पैसेंजर की जानकारी डिलीट करना हो तो पैसेंजर के बगल में एडिट का एक ऑप्शन रहेगा यहां से आप पैसेंजर की जानकारी एडिट कर सकते हैं एवं पैसेंजर को डिलीट कर सकते हैं तो इस तरह से हम मास्टर लिस्ट बनाते हैं।

फायदे ( Benifit ) –

मेरी नजर में मास्टर लिस्ट(master list) को बनाने के 2 बड़े फायदे हैं 

तत्काल रिजर्वेशन करवाते समय जैसा की आप सभी को पता है कि हमारे पास बहुत कम समय होता है अतः उस स्थिति में यदि हमारे पास मास्टर लिस्ट तैयार हैं तो हम उसे बिना किसी देरी के ऐड कर सकते हैं एवं अपना कीमती समय बचा सकते हैं जिससे कि हमारा तत्काल रिजर्वेशन कंफर्म होने के चांस पूरे पूरे होते हैं।

2 यदि आप बार बार रिज़र्वेशन करवाते है तब आपको यात्री की जानकारी बार बार भरना पड़ता है इसलिए यदि आप मास्टर लिस्ट बना लेते है तब आपके लिए ठीक रहता है क्योंकि आपको बस मास्टर लिस्ट से उस यात्री को एड करना ही रहेगा क्योंकि उसकी जानकारी हमारे पास सेव है।

UMID में रजिस्ट्रेशन कैसे करें How to ragister in UMID

UMID में रजिस्ट्रेशन कैसे करें How to ragister in UMID 1


UMID  में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

यदि आप एक रेलवे एम्पलाई हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें मैं बताऊंगा कि digitalir.in [ UMID ] पर (ऑनलाइन मेडिकल कार्ड के लिए) रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं चलिए शुरू करते हैं।
आवश्यक डॉक्यूमेंट – emplyee number,
पैन नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
सबसे पहले कोई भी एक ब्राउज़र ओपन कर लेंगे उसमें UMID या  digitalir.in सर्च करेंगे जैसे हम यह लिखकर सर्च करते है हमारे सामने एक वेबसाइट ओपन होती है जोकि ऑनलाइन मेडिकल कार्ड बनाने की वेबसाइट है,

UMID में रजिस्ट्रेशन कैसे करें How to ragister in UMID 2

सबसे नीचे Ragister here का एक ऑप्शन है उस ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही हम रजिस्टर हेयर पर क्लिक करते हैं हमारे सामने दो ऑप्शन आते हैं एक एंप्लॉय का दूसरा पेंशनर का आप दोनों के लिए मेडिकल कार्ड बना सकते हैं

UMID में रजिस्ट्रेशन कैसे करें How to ragister in UMID 3

मै एंप्लॉय के लिए बनाना चाहूंगा जैसे मैं एम्पलाई पर क्लिक करता हूं हमारे सामने कुछ नये ऑप्शन खुलते हैं जिसमें कि  एंप्लॉय नंबर ,पैन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना पड़ेगा, डिटेल डालने के बाद वैलिड  डिटेल पर क्लिक करेंगे जैसे  क्लिक करते हैं हमारे सामने कुछ नये ऑप्शन और खुल जाते हैं जैसे एम्पलाई नेम, मोबाइल नंबर इसमें एम्पलाई नेम पहले से लिखा रहेगा हमारे एंप्लॉय नंबर के हिसाब से और मोबाइल नंबर लिखकर सेंड  otp पर क्लिक करना होगा एवं otp वेरीफाई करने के बाद हमें 8 अक्षरों का एक पासवर्ड बनाना पड़ेगा  अब इस पासवर्ड को हमें दोबारा इंटर करना होगा जैसे हम दो बार पासवर्ड एंटर करेंगे उसके सामने रजिस्टर का ऑप्शन खुल जाएगा उस पर हमें क्लिक करना होगा जैसे हम रजिस्टर पर क्लिक करते हैं हम यू एम आई डी में सक्सेसफुली रजिस्टर्ड हो जाते हैं आप लॉगइन स्क्रीन पर आकर हम लॉगइन कर सकते हैं , इस आर्टिकल में इतना ही, इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि यूएम आईडी पर हम रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं उम्मीद आपको पोस्ट अच्छी लगी हुई अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट करें धन्यवाद ।