इंस्टाग्राम स्टोरी पर म्यूजिक कैसे सेट करें[ set music on instagram story ]

दोस्तों कैसे हैं आप आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोई भी म्यूजिक या गाना कैसे सेट कर सकते हैं इससे आपकी स्टोरी काफी अट्रैक्टिव और यह लगता है कि लगती है तो चली सीख लेते हैं

How to set music on instagram story

सबसे पहले आपको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन हो जाना है जैसे लॉगिन होंगे आपके सामने आपको हम पेज होगा यहां पर उल्टे हाथ पर सबसे ऊपर आपको योर स्टोरी नाम का एक आइकन दिखेगा इस पर क्लिक करना है जैसे हम क्लिक करेंगे हमारे सामने कैमरा ओपन हो जाएगा आप चाहे तो डायरेक्ट स्टोरी सेट कर सकते हैं कैमरे से लेकिन मैं आपको बताऊंगा हम किसी इमेज पर म्यूजिक कैसे लगाते हैं तो आप चाहो इमेज कैप्चर कर सकते हैं या फिर उल्टा पत्नीचे आपको गैलरी का एक ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करके आप कोई भी एक इमेज सिलेक्ट कर लेंगे अब आपके सामने सबसे ऊपर तीसरे नंबर पर एक यह मुझे टाइप का आइकन दिखेगा इस पर क्लिक करेंगे अब आपको ऊपर से दूसरे नंबर पर एक टाइम मिलेगा जिसका नाम है म्यूजिक इस पर क्लिक करना है,

इस पर क्लिक करते हमारे सामने म्यूजिक की लिस्ट आ जाएगी आप इनमें से कोई भी म्यूजिक सेट कर सकते हैं यदि इसके अलावा आपका कोई दूसरा चॉइस है तो पर सर्च का एक बटन दिया हुआ है वहां से आप किसी भी म्यूजिक को सॉन्ग को सर्च कर सकते हैं माना कि नीचे लिस्ट में से आपको कोई सॉन्ग सेट करना है तो वहां पर आपको एक प्ले का बटन दिख जाएगा आप पहले उसे सुन सकते हैं या म्यूजिक के ऊपर ही आप क्लिक करेंगे तो आप डायरेक्टली उसे अपनी इमेज पर ले जाएंगे यहां पर आपको उस म्यूजिक को क्रॉप करने का ऑप्शन मिल जाएगा कि आप क्रॉप करके कितना म्यूजिक आपको आपकी इमेज पर सेट करना है वह क्रॉप कर सकते हैं म्यूजिक सेट करने के बाद सबसे ऊपर डंका एक ऑप्शन देगा उस पर क्लिक करना है और अपनी स्टोरी को शेयर कर देना है तो इस तरीके से आप अपनी स्टोरी पर म्यूजिक सेट कर सकते हैं इमेज के साथ तो मेरे ख्याल से आपको समझ में आ गया होगा कि हम अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर म्यूजिक कैसे सेट कर सकते हैं धन्यवाद