यदि आपने क्लाउडफ्लेयर पर अपनी वेबसाइट को ऐड किया है तो आपको कभी कभी error 525 आता है या आया होगा इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि हम error 525 को कैसे fix करते हैं।
सबसे पहले आपको क्लाउडफ्लेयर में लॉगिन करना होगा उसके बाद आपने जो वेबसाइट ऐड की है उस पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे इनमें से हमें SSL/TLS में जाना होगा जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे हमारे सामने चार ऑप्शन आ जाएंगे इनमें से हमें Flex वाले ऑप्शन को चुनना है । अब हम वापस से हमारी वेबसाइट पर आ जाएंगे और उसे रिफ्रेश करके देखेंगे आप देखेंगे कि आपका जो 525 का error आ रहा था अब वह फिक्स हो चुका है मतलब अब आपके वेबसाइट ओपन हो चुकी है इस तरह से हम 525 error को सॉल्व करते हैं
Read also – Google में post index है कैसे मालूम करें ?