चायनीज एप्प के बदले कौन से इंडियन एप्प यूज़ करें [#BycottChineseapp]

#BycottChineseapp

नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है कि सरकार ने 59 चाइनीज ऐप को ban कर दिया है,तो हमारा फर्ज भी है कि हम अपने मोबाइल से चाईनीज app को रिमूव कर दें लेकिन समस्या ये आती है कि इसके बदले में हम कौन से भारतीय एप्प को इस्तेमाल करें तो इस पोस्ट में आपको यह बताने वाला हूं कि हम कैसे एक ही तरीके से एक बार मे अपने मोबाइल में कितने चाइनीज ऐप हैं उनको किस इंडियन एप से रिप्लेस करेंगे यह बताने वाला हूं यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

एक क्लिक में चायनीज एप्प को इंडियन एप्प से बदलें –

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से से एक एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा जिसका नाम है BLEAVE एप्लीकेशन इंस्टॉल करेंगे एवं जैसे ही ओपन करेंगे सामने हमारे मोबाइल में जितने भी चाइनीज app हैं उन सब की की लिस्ट आ जाएगी एवं उसके आगे आपको एक रिप्लेस का बटन दिखेगा ,रिप्लेस केचायनीज एप्प के बदले कौन से इंडियन एप्प यूज़ करें [#BycottChineseapp] 1 बटन पर जैसे क्लिक करेंगे हमें एक Remove का बटन दिखेगा इस पर क्लिक करके app को रिमूव कर सकते है और उसके नीचे कुछ एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी यह वह एप्लीकेशन है जिन्हें आप चाइनीज ऐप्प के बदले यूज कर सकते हैं सभी एप्लीकेशन के सामने इनस्टॉल का बटन होगा उस पर क्लिक करेंगे तो वह हमें प्लेस्टोर पर ले जाएगा जहा से हम उस app को install कर सकते है,चायनीज एप्प के बदले कौन से इंडियन एप्प यूज़ करें [#BycottChineseapp] 2तो इस तरीके से हम एक ही बार में चाइनीस ऐप ऐप को रिमूव कर सकते हैं एवं उसके जैसा दूसरा ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं जानकारी कैसी लगी जरूर बताइए अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर कीजिए धन्यवाद।

कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाए (Run whatsapp on pc)?

How to Run whatsapp on pc

जैसा की आप सभी को पता है कि व्हाट्सएप मैसेंजर दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेंजर बन गया है इसे हम सभी लगभग हर कोई अपने मोबाइल में यूज करता है
क्योंकि यह मैसेंजर यूजर फ्रेंडली है इसलिए इसे उपयोग करना काफी आसान है कई लोग ऐसे हैं जो अपना अधिकांश समय अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर बिताते हैं उन्हें मोबाइल पर कम काम होता है इसलिए वह व्हाट्सएप को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर भी यूज कर सकते हैं आज मैं आपको यही बताऊंगा कि हम व्हाट्सएप को पीसी या लैपटॉप में कैसे यूज करते हैं चलिए शुरू करते हैं

व्हाट्सएप को पीसी या लैपटॉप में चलाने के दो तरीके हैं

मैं आपको दोनों तरीके बताता हूं
1 whatsapp web की सहायता से- दोस्तों आप व्हाट्सएप वेब की सहायता से अपने व्हाट्सएप को अपने कंप्यूटर में यूज कर सकते हैं, आप को अपने पीसी में सर्च बार में टाइप करना होगा व्हाट्सएप वेब और सर्च करना होगा आपके सामने web.WhatsApp.com साइट ओपन हो जाएगी यहां पर आपके सामने आपको क्यू आर कोड दिखेगा, अब आपको आपके मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करना है आप जैसे व्हाट्सएप ओपन करते हैं सबसे ऊपर सीधे हाथ पर आपको 3 dot दिखेंगे वहां पर क्लिक करते ही तीसरे नंबर पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा व्हाट्सएप वेब (whatsapp web) का उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके व्हाट्सएप में कैमरा ओपन हो जाएगा अब उस कैमरे से आपको आपके कंप्यूटर पर जो क्यू आर कोड दिख रहा है उसे स्कैन करना होगा स्कैन करते ही आपके कंप्यूटर में जो आपका व्हाट्सएप आपके मोबाइल में चल रहा है पूरा दिखने लगेगा और आप आपके कंप्यूटर से ही उसे यूज कर सकते हैं यह था पहला तरीका अब चलिए दूसरा तरीका क्या है यह देख लेते हैं ।

2 वॉट्सएप सॉफ्टवेयर से – आप चाहे तो आप अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सएप के ऑफिशियल सॉफ्टवेयर को भी इंस्टॉल कर के यूज कर सकते हैं इसके लिए आपको व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट से व्हाट्सएप का सेटअप डाउनलोड कर लेना है एवं उसे अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल कर लेना है तब आप इसे इस्तेमाल कर सकेंगे इसके लिए आपको बार-बार क्यू आर कोड को स्कैन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मेरे ख्याल से आप सभी को समझ में आ गया होगा कि हम कंप्यूटर या लैपटॉप पर अपने व्हाट्सएप को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं धन्यवाद।

Google में post index है कैसे मालूम करें ?

Google ने आपकी post सर्च इंजन में index किया है या नहीं किया यह आप कैसे चेक करेंगे तो फ्रेंड्स होता क्या है कि मान लीजिये की आपकी एक वेबसाइट है मान लीजिए आप 10 आर्टिकल लिख दिया, अब उन पर ट्रैफिक जाएगा जब गूगल को पता होगा कि आपने एक आर्टिकल लिखा है तो उसके लिए आपको गूगल को बताना पड़ेगा कि हां भाई मैंने इस पार्टिकुलर टॉपिक पर एक आर्टिकल लिखा है अगर कोई भी उस टॉपिक को सर्च करता है तो गूगल उसे वह आर्टिकल दिखा सकता हैं, तो पोस्ट इंडेक्स है कैसे चेक करते हैं ।

इंडेक्स (Index) करना क्या होता है-

सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि इंडेक्स क्या होता है तो मान लीजिए आपने एक पोस्ट लिखा है what is seo आपने पोस्ट लिख दिया। अब आपको गूगल को बताना होगा कि मैंने इस पर्टिकुलर टॉपिक पर (what is seo) इस पर एक पोस्ट लिखा है अगर कोई भी विजिटर्स इस पर्टिकुलर टॉपिक पर सर्च करता है तो आप उसे यह आर्टिकल शो करा सकते हैं , आपको गूगल को बताना पड़ता है कि हां भाई मैंने इसके लिए पोस्ट लिखा है आप यह जो है यूज़र को शो करें तो इसे बेसिकली इंडेक्स कहते हैं । मतलब गूगल को बताना ही इंडेक्स होता है।

पोस्ट Google में Index है ऐसे पता करें –

अब हम सीखते है आपकी जो पोस्ट है वह इंडेक्स हुई है या नही। मैं आपको दिखा देता हूं सबको यह मेरी वेबसाइट है www.pal4you.in आप विजिट कर सकते हैं इस पर मैंने आर्टिकल लिखे हुए तो जैसे कि आप देखते हैं यहां पर इतने सारे जो है आर्टिकल्स लिख रखे हैं । अब मुझे यह चेक करना है कि गूगल ने इंडेक्स किया हुआ या नहीं , गूगल पर सर्च इंजन में यह है कि नहीं कोई भी सर्च करें तो इस आर्टिकल तक पहुंच सके पढ़ सके तो इसके लिए आपको कैसे चेक कर सकते हैं तो आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र में गूगल ओपन करने के बाद आपको टाइप करना है –
Site:websiteurl
Example- site:www.pal4you.in

Visit our website

ऐसा लिखने के बाद सर्च करना है आपको बता देता है गूगल आपके जो वेबसाइट है उन पर से कौन कौन सी पोस्ट इंडेक्स है , क्या-क्या गूगल ने इंडेक्स कर रखा है ।

Read this post also    How to remove year and month in blogger permalink.

आप के जितने भी पोस्ट हैं जितने भी पेज हैं यदि वह इंडेक्स होंगे तो सभी की लिस्ट नीचे आ जाएगी आप यहां पर से देख सकते हैं और उन लिंक पर क्लिक करके आप उस पर्टिकुलर पोस्ट या पेज पर भी जा सकते हैं तो इस तरह से हम यह चेक कर सकते हैं कि गूगल ने हमारी कौन सी पोस्ट और पेज को इंडेक्स किया है आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें एवं कमेंट भी करें धन्यवाद

अब Instagram (IGTV) पर शेयर कर सकते है लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो

इंस्टाग्राम ( instagram igtv ) का लेटेस्ट अपडेट-

मैं आपको बताने वाला हूं Instagram (IGTV) का ताजा ताजा अपडेट  जो कि क्रिएटर लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा बेनिफिटेड होने वाला है, दोस्तों इंस्टाग्राम पर अभी हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है जहां पर यह बोला गया है कि जो भी लोग इंस्टाग्राम पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग करते थे इतने दिनों से वो लोग ब्रॉडकास्ट खत्म होने के बाद उस ब्रॉडकास्ट को डायरेक्ट अपने इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर नहीं कर पा रहे थे मगर अब एक नया फीचर लाया गया है जहां पर यह कहा गया है जैसे ही आप लोग का इंस्टाग्राम का लाइव ब्रॉडकास्ट खत्म होगा तो उसी ब्रॉडकास्ट को आप लोग डायरेक्टली शेयर कर सकते हो आईजीटीवी IGTV के द्वारा , हां दोस्तों यह बहुत ही बढ़िया अपडेट है अपडेट में तीन-चार लिमिटेशन भी है।

इस अपडेट की Limitation-

1. वह लिमिटेशन का पहला जो पॉइंट है ब्रॉडकास्ट में लाइक एंड कमेंट जो भी  आएगा आप लोग लोग IGTV पर शेयर कर दोगे तो नहीं रहेगा क्योंकि वह वीडियो जो IGTV पर अपलोड होगा तो उसका जो  लाइक कमेंट है वह फिर से रिन्यू हो जाएगा ।

2. उसी के साथ जो और एक लिमिटेशन है वह नंबर ऑफ व्यूअर मतलब कितने लोगों ने आपके वीडियो को देखा है आप वह ब्रॉडकास्ट को खत्म होने के बाद आईजीटीबी के द्वारा डायरेक्ट शेयर कर दोगे तो  जो भी व्यू है जीरो से फिर से स्टार्ट होना शुरू होगा ।

Read this post –  बिजली बिल (Electricity Bill) फोन पे पर कैसे भरें ।

3. और तीसरी  ब्रॉडकास्ट वाले वीडियो को आप एडिट नहीं कर सकते हो आईजीटीबी के द्वारा शेयर करने से पहले।

तो यह तीन लिमिटेशन है मगर जो क्रिएटर होंगे और चाहते होंगे कि लाइव ब्रॉडकास्ट को तुरंत अपनी ऑडियंस तक शेयर कर दे तो उन लोगों के लिए यह जो फीचर आया है काफी कमाल का है।
जो भी लोग इस वीडियो को देख रहे हो आप लोग इस न्यू फीचर को यूज करो और मुझे जरूर कमेंट करना की आप लोगों को यह फीचर अभी उपलब्ध हो रहा है कि नहीं हो रहा है क्योंकि इंस्टाग्राम ने यह ऑफिशियल लॉन्च कर दिया है और इसका प्रूफ मुझे मिला है या फिर मुझे नॉलेज इस के बारे में जानकारी है इसीलिए मैंने यह पोस्ट लिखी, तो आज का अपडेट आप लोगों को काफी पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो कमेंट और शेयर कर देना ।

यूट्यूब चैनल के लिए हैशटैग (Hashtag) कैसे बनाएं ?

हैशटैग (Hashtag) क्या है / इसके फायदे-

आज में आपको बताऊंगा हम अपने यूट्यूब चैनल के लिए हैशटैग कैसे बनाते है और अपने चैनल को ग्रो करते हैं, चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले आपको ये बात दु की इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम अपने यूट्यूब वीडियोस को या फिर अपने यूट्यूब चैनल को फ्री में प्रमोट कर सकते हैं वह कैसे करेंगे –
माना कि हम कोई वीडियो देख रहे हैं इसमें हमें कमेंट करना है तो यदि यहां पर हम हमारे यूट्यूब वीडियोस के लिंक को कमेंट में लिखकर पोस्ट कर दें तो यहां पर यूट्यूब के नियमों के खिलाफ है इसलिए ऐसा हमे नहीं करना है ।
यहां पर हमें कुछ भी कमेंट करना है एवं आखिरी में अपने चैनल का नाम हैशटैग के आगे लिख देना है जैसे –
#pal4you वैसे तो हमने यह कमेंट किया है लेकिन एक्चुअल में हमने हमारे यूट्यूब चैनल को फ्री में प्रमोट किया है मतलब की अब कोई भी हमारे हैशटैग (#pal4you) पर क्लिक करेगा तो सीधे हमारे चैनल पे पहुच जाएगा बिल्कुल फ्री में, क्योंकि यदि हम किसी दूसरे प्लेटफार्म पर हमारे चैनल को प्रमोट करते तो कुछ हमें चार्ज देना पड़ता है कंपनी को कुछ पैसे पे करना पड़ते तब जाकर वह हमारे चैनल प्रमोट करता लेकिन यहां पर फ्री में प्रमोट हो रहा है ।

यह आर्टिकल भी पढ़ें – Electricity bill भरने की सरल विधि

हैशटैग (Hashtag) कैसे बनाये-

सबसे पहले आप अपने चैनल के प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके Youre chanel ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
एवं चैनल की सेटिंग में जाकर चैनल के डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल का नाम लिखेंगे ऐसे लिखेंगे,
#Yourechannelname
Example – #pal4you
यह हमारे चैनल का हैशटैग बनकर तैयार हो गया है, ध्यान रहे कि आपका Hashtag यूनिक होना चाहिए यदि जो हैशटैग किसी दूसरे ने पहले ही बना लिया है उसे ना बनाये क्योंकि उस हैशटैग पर उसका चैनल पहले से ही रैंक कर रहा है। अब इस हैशटैग को हमारे सभी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में भी लिखना होगा और जब भी हम किसी दूसरे के वीडियो पर कमेंट करें हमारे हैशटैग के साथ करें यदि आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें।

बिजली बिल (Electricity Bill) फोन पे पर कैसे भरें ।

Electricity bill भरने की सरल विधि –

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप ग्रामीण क्षेत्र का या फिर शहरी क्षेत्र का बिजली बिल (electricity bill) Phone pe पर कैसे जमा करेंगे चलिए शुरू करते हैं।
सबसे पहले आप फोन पर एप्लीकेशन को ओपन कर लेंगे फिर आप  नीचे आएंगे यहां पर आपको एक सेक्शन दिखेगा Recharge & Bill Pay का यहां पर आप देखेंगे कि कुछ आइकंस बने हुए हैं बने हुए हैं उनमें से तीसरे या चौथे नंबर पर इलेक्ट्रिसिटी (Electricity)नाम का आइकॉन बना होगा उस पर हमें क्लिक करना है जैसे ही क्लिक क्लिक करेंगे हमारे सामने बहुत सारे बिजली बोर्ड की लिस्ट आ जाएगी ,

अब यहां पर आपको आपका बिजली बोर्ड सिलेक्ट करना है बिजली बोर्ड सिलेक्ट करने के बाद आपको आपका आईवीआरएस (ivrs) नंबर डालना होगा, यह एक यूनिक नंबर होता है । यदि आपको नहीं पता कि आपके बिजली बिल में आईवीआरएस नंबर कहां लिखा होता है तो आईवीआरएस नंबर के ऊपर व्यू सैंपल का एक ऑप्शन मिल जाएगा वहां पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आईवीआरएस क्रमांक बिल में किस जगह लिखा होता है।

Also Read this – Jio pos lite को कैसे use करें

आईवीआरएस नंबर डाल कर कंफर्म पर क्लिक करने  के बाद आपके सामने आपके बिल की पूरी जानकारी आ जाएगी जैसे कि यह बिल किसके नाम से है वर्तमान महीने में बिल कितना आया है अब पेमेंट विधि चुनना है खाते से करना  है या upi  आदि से ।

सबसे नीचे आपको Pay Bill का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे अपना पिन नंबर डालेंगे पिन नंबर डालकर ok करते ही आपके सामने सक्सेसफुली का मैसेज आ जाएगा । मतलब आपका बिजली बिल भरा गया है आप चाहे तो हिस्ट्री में चेक भी कर सकते है।

Hindi Font Download कैसे करें ।

नमस्कार दोस्तों यदि आप एक youtuber है या फिर एक graphics डिज़ाइनर है या फिर आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें की आपको Hindi Font की जरुरत पड़ती है तो इस आर्टिकल मैं आपको हिंदी फॉन्ट की फ़ाइल देने वाला हु जिसे यूज करके आप अपने youtube थंबनेल  जैसे कोई बैनर बनाते हो उसमें  अपनी हिंदी भाषा में लिखते हो तो उसे आप काफी अच्छे तरीके से लिख सकते हैं यहां पर जो फॉन्ट आपको दे रहा हु यह सभी मोस्ट फेवरेट फॉन्ट है जो कि सभी लोग अधिक use करते हैं यदि आप आपके प्रोजेक्ट को अच्छी तरह से डिजाईन करना चाहते हैं तो इन font को जरूर यूज़ कीजिए मैं खुद भी यही हिंदी फॉन्ट use करता हूं नीचे आपको एक लिंक मिलेगा उस पर आप क्लिक करके इस हिंदी फॉन्ट की फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं एवं बाद में आपसे एक्सट्रेक्ट करके अपने एप्लीकेशन जिसमें भी आप यूज करना चाहते हैं इसे इंपोर्ट करके use कर सकते हैं धन्यवाद
Click here to   DOWNLOAD

Jio pos lite क्या है, इसे कैसे use करें ?

Jio pos lite क्या है –

Reliance Jio ने अपने ग्राहकों को लॉकडाउन में रिचार्ज करने में हो रही परेशानियों को देखते हुए Jio POS Lite  ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की अच्छी बात ये है कि इस ऐप के जरिए कोई भी जियो पार्टनर बन सकता है और रिचार्ज करके कमीशन कमा  कर अच्छी इनकम कर सकता है। 

Jio POS Lite ऐप के जरिए कंपनी जिओ पार्टनर को 4.16 प्रतिशत का कमीशन दे  रही है जो कि सभी कंपनियों से ज्यादा है।

JIO POS LITE APP Jio pos lite क्या है, इसे कैसे use करें ? 3

Jio pos lite को कैसे use करें –

सबसे पहले जिओ पोस लाइट को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करेंगे, इंस्टॉल करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे पहला साइन इन का और दूसरा साइन अप क्योंकि आप पहली बार अकाउंट बना रहे हैं इसलिए आपको sign up पर क्लिक करना है अब यहां पर आपको आपकी ईमेल आईडी और आपका जियो मोबाइल नंबर डालना होगा ध्यान रहे यहां पर आप सिर्फ जिओ नंबर ही डाल सकते हैं दूसरी टेलीकॉम कंपनी का नंबर यहां पर काम नहीं करेगा। अब गेट ओटीपी पर क्लिक करते हैं, एवं ओटीपी आते ही अपने अकाउंट को वेरीफाई करेंगे,

अब कुछ परमिशन मांगेगा उसे allow कर देंगे आपके सामने आपकी कुछ जानकारी लिखी हुई आएगी यहां पर नीचे आपको आपकी लोकेशन सेट करना होगा फिर दो बॉक्स दिखेंगे उन पर चेक लगाकर कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा,

आपका अकाउंट अब बन चुका है Done का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने फिर से लॉगइन पेज आ जाएगा आपको आपका मोबाइल नंबर डालना है और जनरेट otp पर क्लिक करना है ओटीपी आएगा उसे लिखकर वेरीफाई करेंगे अब आपके सामने आपको एक नई विंडो दिखेगी जहां पर आपको 4 अंकों का एमपिन बनाना होगा ताकि आपको बार-बार लॉगइन करते समय ओटीपी का ऑप्शन ना आये

एमपिन जब आप रिचार्ज करेंगे तब आपको काम आएगा अब 4 अंकों का एमपी डालकर सेटअप पर क्लिक करेंगे, अब आप सक्सेसफुली इस एप्लीकेशन में लॉगिन हो चुके हैं । इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल है हमारे सामने डेशबोर्ड में हमें चार ऑप्शन दिख रहे हैं

1 रिचार्ज

2 माय अर्निंग

3 लोड मनी और 

4 पासबुक 

रिचार्ज पर क्लिक करके आप रिचार्ज कर सकते हैं

My earning में आपने कितने अर्निंग की है यह देख सकते हैं 

लोड मनी पर क्लिक करके आप अपने वॉलेट में मनी ऐड कर सकते हैं और 

पासबुक पर क्लिक करके आपने जितने भी ट्रांजैक्शन किए हैं चाहे मनी लोड की है या रिचार्ज किया हो सारा लेखा-जोखा यहां पर देख सकेंगे

इस तरह आप जिओ पीओएस लाइट एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैं उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। कमेंट के माध्यम से जरूर बताइए और यदि कुछ पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर करना ना भूलें धन्यवाद 

click here to watch video

Smush plugin क्या है, इसे कैसे configur करें ?

Intro – Smush plugin क्या है ?

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको smush plugin के बारे में बताने वाला  एक free wordpress plugin है जिसकी मदद से हम अपनी इमेजेस को compress कर सकते हैं एवं उन्हें ऑप्टिमाइज कर सकते हैं इसका उपयोग हम इसलिए करते हैं क्योंकि इससे हमारी पेज की स्पीड, हमारी वेबसाइट की स्पीड काफी हद तक इनक्रीस हो जाती है माना कि हमारी वेबसाइट पर हम ज्यादा इमेज का उपयोग करते हैं और वह इमेज साइज में बड़ी होती है जिसके कारण हमारी वेबसाइट लोड होने में काफी समय लगता है यहां plugin इमेज के साइज को कम कर देता है एवं उन्हें ऑप्टिमाइज कर देता है जिससे हमारी पेज की स्पीड बढ़ जाती है अब इस plugin को हम configure कैसे करते है यह सीख लेते हैं ।

click here to Download plugin – DOWNLOAD

Smush plugin को setup कैसे करें –

सबसे पहले smush plugin को इंस्टॉल करेंगे और एक्टिवेट कर लेंगे। अब लेफ्ट साइड पैनल में आपको smush नाम का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करेंगे, हमारे सामने smush प्लगइन का डैशबोर्ड आ जाएगा अब यदि आपके वर्डप्रेस साइड में पहले ही कुछ इमेज स्टोर होंगी और यदि वह साइज में बड़ी होंगी तो यहां पर हमें दिखा देगा की इन इमेज को स्मैश करना है यहां पर आपको नीचे एक bulk smushing का ऑप्शन दिखेगाSmush plugin क्या है, इसे कैसे configur करें ? 4

आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे तब आपके सामने एक प्रोसेस होगी उस प्रोसेस में जो इमेज आपके पास पहले ही wordpress पर अपलोड है उन्हें कंप्रेस करने का काम होगा अब इसके बाद आप जितनी भी इमेज अपलोड करेंगे यह प्लगइन ऑटोमेटिक सभी इमेज को कंप्रेस भी कर देगा और ऑप्टिमाइज भी कर देगा । इस स्मार्ट प्लगइन में हमें कुछ ऑप्शन और मिल जाते हैं जिनमें की एक ऑप्शन लेजीलोड इमेज का है इस ऑप्शन को भी हमें ऑन कर देना इस ऑप्शन का हमें यह फायदा मिलता है कि जब भी कोई यूजर हमारी वेबसाइट को ओपन करता है और यदि हमारी वेबसाइट की सभी इमेज तुरंत लोड नहीं होती हैं तो यह एक एक काल्पनिक इमेज को हमारी यूजर को दिखा देता है, इस प्रकार यह प्लगइन हमारे लिए काफी हेल्पफुल है।

डेली हंट (DailyHunt) में अपनी बैंक डिटेल कैसे भरें।

DailyHunt क्रिएटर प्रोफाइल में अपना बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि हम डेलीहंट क्रिएटर में अपनी बैंक डिटेल कैसे भर सकते हैं सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं की डेलीहंट क्रिएटर डेशबोर्ड में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं लेकिन हमें बैंक डिटेल सबमिट करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता इसके लिए डेलीहंट टीम ने व्यवस्था की है जिसमें कि आपको  एक ईमेल भेजते है और उसमें एक गूगल फॉर्म होता है जिसमें कि हमें हमारी एवं बैंक डिटेल  भरकर सबमिट करना होता है,

डेली हंट (DailyHunt) में अपनी बैंक डिटेल कैसे भरें। 5  
डेलीहंट क्रेटर टीम आपको जो ईमेल भेजती है उसकी मेल में एक गूगल फॉर्म होता है जिसमें कि हमें हमारी एवं बैंक की निम्नलिखित जानकारी भरने होती है –

  • Email address
  • Address
  • Bank name,
  • bank address
  • Bank Account name
  • Account number
  • IFSC code
  • Pan card number
  • Pancard ( scan copy)
  • Cancal cheque (scan copy)


ऊपर लिखी हुई सभी जानकारियां आपको उस फॉर्म में भरना है सारी जानकारी भरने के बाद नीचे सबमिट का एक बटन है उस पर क्लिक करना है हमारे पास एक मैसेज आ जाएगा कि आप की जानकारी सक्सेसफुली सबमिट हो चुकी है उसके कुछ समय बाद डेलीहंट क्रेटर टीम की तरफ से एक एक्नॉलेजमेंट email आएगा कि आपका गूगल फॉर्म सबमिट हो चुका है इस तरह से हम हमारी बैंक डिटेल डेलीहंट में भर सकते हैं।

यदि डेली हंट क्रिएटर टीम से कोई ईमेल ना आये तो क्या करें

कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे पास डेलीहंट टीम की तरफ से कोई मेल नहीं आता ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नही है नीचे एक ईमेल id  देख सकते हैं
Creators@dailyhunt.in
इस पर अपना नाम, चैनल का नाम , और डिस्क्रिप्शन , और ईमेल आईडी लिखकर उन्हें ईमेल करना होता है।Dailyhunt creator team उसका  रिप्लाई करते हैं इसमें गूगल फ्रॉम होता है और उसे भरकर  टीम को सेंड सेंड कर सकते हैं ।

Video