हेलो एप्प (Helo app)में यूट्यूब वीडियो की लिंक या कोई भी लिंक कैसे पोस्ट करें

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि (helo app)  हेलो एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार के लिंक को हम कैसे पोस्ट कर सकते हैं वह लिंक यूट्यूब वीडियोस का हो सकता है या किसी भी वेबसाइट के आर्टिकल का हो सकता है,

चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले आपको किसी भी यूट्यूब वीडियो या फिर वेबसाइट के आर्टिकल की लिंक कॉपी करना है अब उसे हेलो एप्लीकेशन पर आपके किसी दोस्त को मैसेज में भेजना है आपका दोस्त हेलो पर ज्वाइन होना चाहिए अब उसको मैसेज में लिंक भेजने के बाद उसी लिंक पर क्लिक करिए और उस लिंक को ओपन करिए यह लिंक हेलो ब्राउज़र में ओपन हुआ है

अब सीधे हाथ पर ऊपर आपको तीन डॉट  दिखेंगे उस पर क्लिक करके उस लिंक को कॉपी कर लीजिए अब उस कॉपी लिंक को  हेलो एप्प में एक नया पोस्ट क्रिएट करके  वहां पर पेस्ट कर दीजिए आप देखेंगे यह लिंक अभी भी ओपन होने वाला लिंक नहीं बना है अब आपको यहां पर एक ट्रिक बताने वाला हूं –
जो लिंक दिख रही है यहां पर helo-app.com/ बना हुआ है com ओर / के बीच में आपको डांट (.)लगाना है डॉट लगाने के बाद यह यूआरएल हमारा लिंक में कन्वर्ट हो जाएगा  अब आप इसे पोस्ट कर सकते हैं यह प्रूफ किया हुआ है मैंने एक वीडियो भी बनाया है आप चाहे तो वह वीडियो भी देख सकते हैं  ।

Click here to see video 👉 VIDEO
धन्यवाद

 

हमें गर्व है कि हम लोग की दुनिया की आखिरी पीढ़ी हैं

● हम वो आखरी पीढ़ी  हैं, जिन्होंने कई-कई बार मिटटी के घरों में बैठ कर परियों और राजाओं की कहानियां सुनीं, जमीन पर बैठ कर खाना खाया है, प्लेट में चाय पी है।

● हम वो आखरी लोग हैं, जिन्होंने बचपन में मोहल्ले के मैदानों में अपने दोस्तों के साथ पम्परागत खेल, गिल्ली-डंडा, छुपा-छिपी, खो-खो, कबड्डी, कंचे जैसे खेल खेले हैं।

● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होंने कम या बल्ब की पीली रोशनी में होम वर्क किया है और नावेल पढ़े हैं।

● हम वही पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होंने अपनों के लिए अपने जज़्बात, खतों में आदान प्रदान किये हैं।

● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होंने कूलर, एसी या हीटर के बिना ही  बचपन गुज़ारा है।

● हम वो आखरी लोग हैं, जो अक्सर अपने छोटे बालों में, सरसों का ज्यादा तेल लगा कर, स्कूल और शादियों में जाया करते थे।

● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होंने स्याही वाली दावात या पेन से कॉपी,  किताबें, कपडे और हाथ काले, नीले किये है।

● हम वो आखरी लोग हैं, जिन्होंने टीचर्स से मार खाई है।

● हम वो आखरी लोग हैं, जो मोहल्ले के बुज़ुर्गों को दूर से देख कर, नुक्कड़ से भाग कर, घर आ जाया करते थे।

● हम वो आखरी लोग हैं, जिन्होंने गोदरेज सोप की गोल डिबिया से साबुन लगाकर शेव बनाई है। जिन्होंने गुड़  की चाय पी है। काफी समय तक सुबह काला या लाल दंत मंजन या सफेद टूथ पाउडर इस्तेमाल किया है।

● हम निश्चित ही वो आखिर लोग हैं, जिन्होंने चांदनी रातों में, रेडियो पर BBC की ख़बरें, विविध भारती, आल इंडिया रेडियो और बिनाका जैसे  प्रोग्राम सुने हैं।

● हम ही वो आखिर लोग हैं, जब हम सब शाम होते ही छत पर पानी का छिड़काव किया करते थे। उसके बाद सफ़ेद चादरें बिछा कर सोते थे। एक स्टैंड वाला पंखा सब को हवा के लिए हुआ करता था। सुबह सूरज निकलने के बाद भी ढीठ बने सोते रहते थे। वो सब दौर बीत गया। चादरें अब नहीं बिछा करतीं। डब्बों जैसे कमरों में कूलर, एसी के सामने रात होती है, दिन गुज़रते हैं।

● हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं, जिन्होने वो खूबसूरत रिश्ते और उनकी मिठास बांटने वाले लोग देखे हैं, जो लगातार कम होते चले गए। अब तो लोग जितना पढ़ लिख रहे हैं, उतना ही खुदगर्ज़ी, बेमुरव्वती, अनिश्चितता, अकेलेपन, व निराशा में खोते जा रहे हैं। हम ही वो खुशनसीब लोग हैं, जिन्होंने रिश्तों की मिठास महसूस की है…!!

हम एक मात्र वह पीढी है,  जिसने अपने माँ-बाप की बात भी मानी और बच्चों की भी मान रहे है.

ये पोस्ट जिंदगी का एक आदर्श स्मरणीय पलों को दर्शाती है

BADMASHI Holi status

रंगो kí बौछार नहीं, 
नज़रो kí इनायत ही काफी hàí !
तुम सामने होते hø तो 
चेहरा यूँ ही gúlààl hø जाता hàí

सुनो दोस्तों  Hølí ख़त्म  hø गई hàí,
अब आप बुरा मान सकते hàí.

Díl सपनो से Høúséfúl hàí, पूरे होंगे wø Døúbtfúl hàí

इस दुनिया में हर चीज़ Wøndérfúl hàí,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही Cølørfúl hàí

Hølí उसको bhí मूबारक हो।
जो किसी àúr kí हो..ली
गूस्ताखी माफ  Hølí के ràng में

DEARNESS ALLOWANCE JANUARY 2020 | महंगाई भत्ता जनवरी 2020 | DA 2020

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताएँगे की जनवरी -2020 में सभी केंद्रीय कर्मचारियों को को महंगाई भत्ता कितनी मिलेगी ! जैसा की गुजरे हुए समय में हमने महंगाई भत्ता की गणना करके सही –सही बताया था ,और इस बार भी हम आपको सही गणना के साथ जनवरी में मिलने वाले महंगाई भत्ता का सही और सटीक गणना बताएँगे !

DEARNESS ALLOWANCE JANUARY 2020

जैसा की आपको मालूम होगा की जो भी महंगाई भत्ता हमें मिलता है वह (AICPIN) आल इंडिया कंजूमर प्राइस इंडेक्स नंबर पर आधारित रहता है ! जुलाई -2019 में 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता में बढोतरी होकर कुल 17% हुआ जैसा की देखा जा रहा है आल इंडिया कंजूमर प्राइस इंडेक्स नंबर(AICPIN) में जो उछाल हो रहा है उससे लगता है की जनवरी 2020 में भी महंगाई भत्ता काफी हद तक जायदा मिलने की संभावना है .

अभी तक के , जुलाई, अगस्त, सितंबर , अक्टूबर, नवम्बर  के महीनों के लिए एआईसीपीआईएन (आल इंडिया कंजूमर प्राइस इंडेक्स नंबर)  क्रमशः (जुलाई -319, अगस्त -320, सितंबर -322,  अक्टूबर -325, नवम्बर -328) जारी किया गया। यदि यह प्रवृत्ति अगले  महीनों में यानि दिसम्बर में जारी रहती है, तो सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए जनवरी 2020 से DA / DR को 21% -22% तक बढ़ाया जा सकता है। यानि की  जनवरी 2020 में  महंगाई भत्ता में 4% से 5% की बढोतरी हो सकती है.

DEARNESS ALLOWANCE JANUARY 2020 | महंगाई भत्ता जनवरी 2020 | DA 2020 1

All India Consumer Price Index Number) Table (AICPIN ) की बढते हुए ग्राफ को देखते हुए यह साफ हो जाता है की जनवरी -2020 में सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 4% से 5% तक महंगाई भत्ता मिलेगा ! यानि की कुल महंगाई भत्ता बढ़कर २१ % से २२ % हो जायेगा !

IRCTC के एप्प में मास्टर लिस्ट ( Master List ) कैसे बनाये एवं इसके फायदे क्या है ?

 नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा IRCTC आईआरसीटीसी के रेल कनेक्ट एप में मास्टर लिस्ट (master list) कैसे बनाते हैं और इस लिस्ट को बनाने के क्या फायदे हैं।

How to create master list in irctc app

सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी का एप्लीकेशन ओपन कर लेना है एवं एप्लीकेशन में लॉगइन कर लेना उसके बाद सबसे नीचे आपको चार ऑप्शन देखेंगे उसमें से आपको दूसरा ऑप्शन माय अकाउंट पर क्लिक करना आपके सामने कुछ नए ऑप्शन आएंगे आपको दूसरे नंबर पर माय मास्टर लिस्ट ( MY MASTER LIST ) का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है आपके सामने एप्लीकेशन में एक नया पेज खुल जाएगा वहां पर सबसे ऊपर आपको ऐड पैसेंजर का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म जैसा खुल जाएगा उस फॉर्म में आपको पैसेंजर की लगभग वह सारी जानकारी भरना है

जो आप रिजर्वेशन फॉर्म में भरते हैं सारी जानकारी भरने के बाद सबसे नीचे ऐड पैसेंजर का ऑप्शन है उस पर क्लिक कर देंगे पैसेंजर ऐड हो जाएगा इस तरह से आप जितने चाहे उतने पैसेंजर इस लिस्ट में ऐड कर सकते हैं यदि आपको किसी पैसेंजर की जानकारी एडिट करना हो या पैसेंजर की जानकारी डिलीट करना हो तो पैसेंजर के बगल में एडिट का एक ऑप्शन रहेगा यहां से आप पैसेंजर की जानकारी एडिट कर सकते हैं एवं पैसेंजर को डिलीट कर सकते हैं तो इस तरह से हम मास्टर लिस्ट बनाते हैं।

फायदे ( Benifit ) –

मेरी नजर में मास्टर लिस्ट(master list) को बनाने के 2 बड़े फायदे हैं 

तत्काल रिजर्वेशन करवाते समय जैसा की आप सभी को पता है कि हमारे पास बहुत कम समय होता है अतः उस स्थिति में यदि हमारे पास मास्टर लिस्ट तैयार हैं तो हम उसे बिना किसी देरी के ऐड कर सकते हैं एवं अपना कीमती समय बचा सकते हैं जिससे कि हमारा तत्काल रिजर्वेशन कंफर्म होने के चांस पूरे पूरे होते हैं।

2 यदि आप बार बार रिज़र्वेशन करवाते है तब आपको यात्री की जानकारी बार बार भरना पड़ता है इसलिए यदि आप मास्टर लिस्ट बना लेते है तब आपके लिए ठीक रहता है क्योंकि आपको बस मास्टर लिस्ट से उस यात्री को एड करना ही रहेगा क्योंकि उसकी जानकारी हमारे पास सेव है।

HOW TO WRITE APPLICATION FOR RAILWAY SALARY PACKAGE ?

HOW TO WRITE APPLICATION FOR RAILWAY SALARY PACKAGE

रेलवे सैलरी पैकेज का आवेदन कैसे लिखें  :- railway salary package application  के लिए एक आवेदन जो निचे दिया गया है उसे सभी खली जगह को भर कर ,अपने ऑफिस के हेड से सिग्नेचर और मोहर के साथ बैंक मनेजेर के पास जमा करना है . बाकि का सारा काम आपको बैंक मनेजर कर देगा और 15 दिनों के भीतर आपके ATM कार्ड रेलवे logo के साथ मिल जायेगा .

railway salary package [रेलवे सैलरी पैकेज] का आवेदन फॉर्म का प्रारूप निचे दिया गया है , उसे देख कर टाइप कर ले  या कॉपी करें . इसमें किसी तरह का बदलाव न करें . जैसा प्रारूप में दिया गया है उसी तरह से लिख ले .

railway salary package आवेदन कैसे भरें :- 

(1 ) Branch में अपना sbi branch का नाम लिखें !
(2) Sri/SMT में अपना नाम भरें .
(3) Employee में अपना रेलवे जोन भरें .
(4) Department में अपना Department  भरें ,जैसे – opt ,Engg ,com, etc .
(5) Emploment no. में अपना PF नंबर भरें .
(6 ) Sri  …. में अपना नाम
(7 ) posted at …… अपना स्टेशन भरें .
(8 ) Account ….. में अपना sbi खाता संख्यां भरें .

 – : [railway salary package] रेलवे सैलरी पैकेज आवेदन फॉर्म :-

 

The Branch Manager

State Bank Of India

……………………..Branch

Dear sir,                                                                                               Date

Sri/Smt………………………………………..

Employee of…………………………………………department

Employment No………………………………………………………..

We Certify that Sri………………………………………………………..is a permanent employee of this organization

and is presently posted at …………………………………………………………(Department)

He is drawing monthly salary from this Department.

We request you to convert the Account…………………….to a Salary Package Account as per the Banking arrangement.

The instruction will be effective for the period until further instruction is issued from this department

 

Yours faithfully

 

Signature of the official

(With Seal)

 

How To Use GPS TRACKING DEVICE in Railway

                         How To Use GPS TRACKING DEVICE in Railway

आज मैं आपको रेलवे में मिलने वाले GPS TRACKING DEVICE जी पी एस ट्रेकिंग डिवाइस के बारे में बताने वाला हूं इसे कैसे उपयोग किया जाता है सारी जानकारी आप को मैं बताऊंगा इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़िए चलिए शुरू करते हैं।

इस GPS TRACKING DEVICE में लोकेशन देने के साथ-साथ कॉलिंग की सुविधा दी उपलब्ध हे जोकि हमें इमरजेंसी में ही उपयोग करना है यह मुख्यता पेट्रोलमैन और कीमैन (Patrolman and Keyman) को दिया गया है।

जीपीएस ट्रेकिंग डिवाइस में चार बटन दिए गए हैं  एवं एक SOS  इमरजेंसी बटन दिया हुआ है

इसे यूज़ कैसे करते हैं सीख लेते हैं

इस डिवाईस पर लगे 01, 02 एवं 03 नम्‍बर के बटन को 05 सेकण्‍ड तक दबा कर रखने पर एमरजेंसी में इससे कॉल किया जा सकता है । ध्यान रहे इसका प्रयोग केवल एमरजेंसी में ही किया जाना है । 

01 नम्‍बर बटन से – संबंधित SSE P.Way In-charge सी.पी.डब्‍ल्‍यू.आई साहब को कॉल लगेगा,

02 नम्‍बर बटन से – संबंधित ADEN एईएन साहब को  सी.पी.डब्‍ल्‍यू.आई को कॉल लगेगा, एवं

03 नम्‍बर बटन से – PWI Control कन्‍ट्रोल के नम्‍बर पर कॉल किया जा सकता है । 

How To Use GPS TRACKING DEVICE in Railway 2
GPS TRACKING DEVICE

एमरजेंसी में SOS बटन को 10 सेकण्‍ड तक दबा कर रखने पर  संबंधित SSE P.Way In-charge सी.पी.डब्‍ल्‍यू.आई साहब तथा PWI Control कन्‍ट्रोल के नम्‍बर पर बारी बारी से कॉल किया जा सकेगा ।

यदि वीडियो के माध्यम से समझना चाहते है तो यह वीडियो देख सकते हें

Note – दिए गए जीपीएस का उपयोग करने वाले सभी पेट्रोलर्स का दो महीने का मूवमेंट रेकॉर्ड किया जाएगा एवं डाउनलोड किया जाएगा , ताकि इंचार्ज उनके खिलाफ DAR एक्शन ले सके अगर निर्धारित टाइम के हिसाब से पेट्रोलिंग नहीं की गयी हो, एक guideline भी जीपीएस यूज़ करने का जारी किया गया है ताकि मिसयूज करने पर एक्शन लिआ जा सके |

ऊपर दी गई जानकारी उम्मीद है अच्छी लगी होगी इसलिए पोस्ट को शेयर जरुर करें धन्यवाद।

GPS Tracking Device को उपयोग करने हेतु निर्देश (Trolleyman & Keyman)

GPS Tracking Device को उपयोग करने हेतु निर्देश (Trolleyman & Keyman)

1. आपको प्रदान किये गये GPS Device को ON/OFF नही किया जा सकता है।
2. यह GPS Device केवल एक बार सर्विस प्रोवाईडर कंपनी द्वारा ON करके दिया जाएगा ।
3. इस डिवाईस में ऑटोमेटिक टाईमर सेट है जो नीचे दिए गए समय पर डिवाईस को अपने आप Activate कर देगा –

Patrolman के लिये Active Time = 10:00 hrs से 09:00 hrs
Keyman के कलये Active Time = 05:00 hrs से 18:00 hrs
उपरोक्त समय पर यह Device स्वयं ON होकर Activate हो जाएगा।
4. डिवाइस की स्थिति चैक करने के लिये एक बार हल्के से 1 No. का बटन दबा कर देखा जाना चाहिये ON स्थिति में LED पर नीली या हरी लाईट एक बार जलती है तो
इसका मतलब यह है की आपका GPS ON एवं ACTIVE है ।
5. वर्किंग के र्दौरान GPS में कोई लाईट नही जलती है। तथा  एक बार ON होने पर GPS कार्य करना प्रारंभ कर देता है ।
6. User को इस GPS डिवाईस के साथ दिए गये चार्जर से इसे प्रतिदिन कम से कम 03 घंटे के लिए  चार्जिंग पर लगाना है । चार्जिंग करने के लिए GPS के साईड में दिए गये रबर
कैप को हटाकर सॉकेट में चार्जर को लगाया जाना है ।
चार्जिंग में  लगाने पर LED में लाल लाईट जलती है एवं बैटरी के पूरा चार्ज हो जाने पर हरी लाईट जलती है

GPS Tracking Device को उपयोग करने हेतु निर्देश (Trolleyman & Keyman) 37. User को अपने ड्यूटी प्रारंभ होने के पहले इस GPS डिवाईस पर लगे 1, 2 नंबर बटन
को हल्के से एक बार दबाना है, इसे दबाने से GPS डिवाईस पर लगी LED में यदी –
i) नीली लाईट जलती है तो GPS डिवाईस में सिमकार्ड तथा GPS दोनों को सही सिग्नल मिल रहे है
ii) हरी लाईट जलती है तो सिमकार्ड में लगी सिम में Internet एवं GPS सिग्नल
सर्च हो रहा है इंतजार करें ।
iii) यदी डिवाईस में सफेद लाइट जलती है तो सिमकार्ड कार्य नही कर रहा है या बैटरी भी Low है।


8. इस डिवाईस के साथ दी गयी डोरी को गले में लटकाकर GPS डिवाईस को अपने शर्ट की जेब में रखा जाना है एवं अपनी ड्यूटी करना है ।
9. GPS डिवाईस के चार्जिंग सॉकेट पर लगे रबर कैप को हमेशा बंद रखा जाना है जिससे इसके अंदर नमी या मिट्टी ना जा सके ।
10. GPS डिवाईस को ON/OFF नहीं किया जा सकता है। यदी किसी कारण से इसकी
बैटरी पूरी तरह से डिसचार्ज हो जाती है तो इस डिवाईस के SOS बटन को 03
सेकण्ड के लिये दबाने से यह डिवाईस ON हो जाएगी । ON होते समय LED में
नीली, हरि एवं लाल लाईट बारी बारी से जलती है एवं वाईब्रेशन भी होता है ।


11. SOS बटन को दबाने से GPS डिवाईस को OFF नही किया जा सकता है।
12. GPS डिवाईस में एमरजेंसी के लिये कालिंग सुविधा भी प्रदान की गयी है इस डिवाईस
पर लगे 01, 02 एवं 03 नम्बर के बटन को 05 सेकण्ड तक दबा कर रखने पर
एमरजेंसी में इससे कॉल किया जा सकता है ।
इसका प्रयोग केवल एमरजेंसी में ही किया जाना है ।
01 नम्बर बटन से– संबंधित SSE P.Way In-charge सी.पी.डब्‍ल्यू.आई साहब को कॉल लगेगा,
02 नम्बर बटन से- संबंधित ADEN एईएन साहब को सी.पी.डब्‍ल्यू.आई को कॉल लगेगा,
03 नम्बर बटन से– PWI Control कंट्रोल के नम्बर पर
कॉल किया जा सकता है ।
13. एमर जेंसी में SOS बटन को 10 सेकण्ड तक दबा कर रखने पर संबंधित SSE P.Way
In-charge सी.पी.डब्‍ल्यू.आई साहब तथा PWI Control कंट्रोल के नम्बर पर बारी
बारी से कॉल जाता रहेगा जब तक कक उन दोनों में से कोई भी एक फोन उठा ना ले ।


14. SSE P.Way कार्यालय से GPS डिवाइस की मॉनिटरिंग की जा सकेगी इस हेतु प्रत्येक
SSE P.Way Incharge को एक Login – ID एवं Password प्रदान किया गया है।
जिससे निम्नलिखित साईट पर उपयोग कर Tracking की जा सकती है एवं  रिपोर्ट Generate की जा सकेगी । http://www.primesystrack.in:84
15. Live Tracking केवल कनम् निम्न समय में ही की जा सकती है


Patrolman के लिये Active Time = 10:00 hrs से 09:00 hrs
Keyman के लिये Active Time = 05:00 hrs से 18:00 hrs
16. शेष समय के लिए डिवाइस Sleepmode स्लीप मोड में ही रहेगी एवं Active मोड में आते
ही Service Provider Company के सर्वर में उसकी location एवं अन्‍य डाटा स्टोर
होना प्रारंभ हो जाएगा जिसे Report में देखा जा सकता है ।


17. यह डिवाईस वारंटी के अंतर्गत है एवं इसे ठीक करने की जिम्मेदारी सर्विस प्रोवाइडर
कंपनी की है। GPS Tracker Device में किसी भी प्रकार की खराबी होने पर मण्डल
कार्यालय TMS Cell में संपर्क करें एवं Device जमा करें। स्वयं किसी भी प्रकार से
डिवाईस को खोलने एवं रिपेयर करने का प्रयास ना करें क्योंकि उससे वह वारंटी से
बाहर हो जाएगी ।

पब्लिक प्लेस में ना करें मोबाइल चार्ज [avoid mobile charging inpublic place] , खाली हो सकता है आपका बैंक खाता

पब्लिक प्लेस में ना करें मोबाइल चार्ज , खाली हो सकता है आपका बैंक खाता

                                       avoid mobile charging inpublic place

पोस्ट का टाइटल पढ़कर आपका दिमाग खराब हो गया होगा लेकिन सही बात है । cyber क्राइम दिनों दिन बड़ता जा रहा है और इसके शिकार अधिकांश ऐसे लोग होते हैं जिन्हें टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं होती अपना को बता दूं कि आजकल लगभग घर इंसान मोबाइल का यूज़ करता है मोबाइल हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है लेकिन कभी-कभी इसी मोबाइल की वजह से हमें भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है जि हाँ में बात कर रहा हूं पब्लिक प्लेस में मोबाइल चार्ज करने से कैसे आपका बैंक खाता खाली होगा, 

जैसा कि आप सभी को पता है कि रेलवे स्टेशन , बस स्टेशन और भी अनेक पब्लिक प्लेस में हमारे लिए मोबाइल चार्ज करने की सुविधा होती है लेकिन कब यह सुविधा हमारे लिए घातक साबित हो जाती है  कोई नही बता सकता।

मै आपको बताना चाहता हूं कि आप पब्लिक प्लेस में ऐसे चार्जिंग पोर्ट कमाल ना करें जहां पर आपका मोबाइल USB से चार्ज करना पड़ता है जैसा कि आप सभी को यह भी पता है कि हम कंप्यूटर से मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करने के लिए usb केबल का इस्तमाल करते हैं ऐसे में जहां पर हम मोबाइल चार्ज कर रहे होते हैं तो वहां पर हमारा प्राइवेट डेटा, बैंक इंफॉर्मेशन जो मोबाइल में है।  ऐसे में कोई भी हैकर हमारे मोबाइल का डांटा हैक कर सकता है एवं हमारे बैंक खाते में से हमारा पूरा पैसा गायब कर सकता है ।

ऐसी की घटनाएं पहले भी हो चुकी है इसलिए बैंकों ने भी निर्देश दिए है कि ऐसे पब्लिक प्लेस पर अपना मोबाइल चार्ज ना करें जहां पर यू एस बी के माध्यम से आपका फोन चार्ज होता है यह जो जानकारी आपको दे रहा हूं यह जानकारी  tv न्यूज़ से एवं newspaper से ली हुई है लेकिन इसमें मेरे कुछ पर्सनल एक्सपेरिएंस भी है । आपको ये लगता है कि ये आर्टिकल हम सभी के काम का है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर भी कर सकते हैं धन्यवाद

How to customize blogger tamplate

How to customize blogger tamplate

नमस्कार आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एक ब्लॉगर टेंप्लेट को फुल कस्टमाइज करके बताऊंगा उस टेंपलेट के लिंक नीचे दी हुई है आप उसे डाउनलोड कर सकते है .

  👉 Tamplate link

आप चाहे तो वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते हैं वीडियो के लिंक नीचे है

👉