दोस्तों पुराना साल जा रहा है और नया साल आ रहा है नेगेटिव सोच यह कहती है कि हमारी जिंदगी का 1 साल काम हो गया है लेकिन पॉजिटिव सोच ये कहती है कि जिंदगी ने हमें जीने के लिए एक साल और दिया है, सारा खेल इसी सोच का है ।
जो अधूरे काम बीते साल में रह गए थे उन्हें नए साल में पूरा करना, जो सपने जो कसमे वादे पुराने साल में अधूरे रह गए थे उन्हें इस नए साल में अच्छे से पूरा करना और निभाना ।
सोच कर देखो कुछ लोगों को यह नया साल भी नसीब नहीं हुआ तुम कितने भाग्यशाली हो जो तुम्हें नया साल देखने को मिला । नए साल के जश्न में यह सब भूल मत जाना ।
—- हैप्पी न्यू ईयर