वेबसाइट में स्मूथ पेज स्क्रोलिंग कैसे करें ?

By Ramesh pal

Published on:

How to enable smooth page scroll in any website

स्मूथ पेज स्क्रोलिंग क्या है?

दोस्तों यदि आप किसी भी वेबसाइट को जब स्क्रॉल करते हैं तो उसमें जो स्क्रोलिंग होती है वह रुक-रुक कर होती है जो कि कहीं ना कहीं एक बेकार यूजर एक्सपीरियंस होता है। यदि आप एक वेब डेवलपर हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा कि अपनी वेबसाइट पर स्मूथ स्क्रोल कैसे इनेबल कर सकते हैं यदि आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पड़े, चलिए शुरू करते हैं।
Smooth scrolling दो तरीके से कर सकते हैं-
1 कोडिंग की मदद से,
2 प्लगिन की मदद से,

कोड की मदद से इसे करना थोड़ा दिक्कत वाला होता है क्योंकि हमें कोड को थीम कोडिंग में edit करना होगा क्योंकि हम थीम चेंज करते रहते हैं इसलिए आज मैं आपको जो तरीका बताने वाला हूं वह प्लगिन के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट पर स्मूथ स्क्रोलिंग इनेबल करेंगे।

सबसे पहले आपको एक प्लगिन इंस्टॉल करना होगा जिसका नाम है माउस व्हील स्मूथ स्क्रोल (mouse wheel smooth scroll) इसे इंस्टॉल करके एक्टिवेट करेंगे एक्टिवेट करते ही आपकी वेबसाइट पर स्मूथ स्क्रोल इनेबल हो जाएगा ।

अब आप अपनी वेबसाइट को ओपन करेंगे एवं स्क्रोल करेंगे तो आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल फील देगी।
आपको यह फीचर एवं यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए।