HRMS APP में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2022

HRMS APP में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2022 1

रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए एक ऍप्लिकेशन लांच किया है जिसका नाम Hrms है इस HRMS APP की सहायता से  रेलवे कर्मचारी अपना सर्विस रिकॉर्ड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाइन देख सकते है।इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि hrms में रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे और इसे कैसे उपयोग करेंगे चलिए शुरू करते है।

HRMS ID kaise banaye ?

HRMS APP में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2022 2

HRMS APP में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस –

सबसे पहले प्ले स्टोर से hrms एप्प इनस्टॉल करेंगे आप नीचे दी गयी लिंक से भी डाऊनलोड कर सकते है।

HRMS APP में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2022 3


एप्पलीकेशन को ओपन करेंगे एवं नया एकाउंट बनाने के लिए  रजिस्टर नाउ पर क्लिक करेंगे

Enter ipas id की जगह एम्प्लॉई id डालकर प्रोसीड पर क्लिक करेंगे।

अब नया पेज ओपन होगा जिस पर आपकी hrms id , ओर रेलवे संबंधी कुछ जानकारी आपके सामने दिखेगी और इसी टाइम आपके पास एक otp आएगा।सबसे नीचे otp का एक बॉक्स है उसमें otp डालकर रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगे।

अब नया पेज ओपन होगा उस पर रजिस्ट्रेशन सफल लिखा होगा एवं आपकी hrms id एवं पासवर्ड लिखा होगा इसे आपके पास लिख लेना है अब नीचे गो to लॉगिन स्क्रीन पर क्लिक करेंगे।

हम लॉगइन स्क्रीन पर आ चुके हैं यहां पर आप एचआरएमएस आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करेंगे ध्यान रहे कि पासवर्ड में जो लेटर कैपिटल और स्माल में लिखे हुए हैं उन्हें वैसा ही लिखना है लॉगइन पर क्लिक करेंगे हमारे सामने नया पेज आएगा और इसी के साथ एक ओटीपी आएगा उसको बॉक्स में लिखकर वेरीफाई पर क्लिक करेंगे।

अब नया पेज आपके सामने आएगा उस पर आपको 4 अंकों का एमपिन बनाना होगा दो जगह एमपिन डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।  यह हमें दोबारा लॉगइन स्क्रीन पर ले जाएगा स्क्रीन पर जाते ही आपको यह 4 अंकों का एमपी डालकर लॉगइन करना होगा 

लॉगइन पर क्लिक करते हैं हमारे सामने एचआरएमएस एप्लीकेशन का होम पेज आ जाएगा यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे 

1 My profile

2 Scanned SR

3 Electronic SR

 

माय प्रोफाइल में आपके प्रोफाइल एवं बायोडाटा संबंधी जानकारी उपलब्ध होगी एवं scanned sr मतलब  आपकी सर्विस रिकॉर्ड बुक को स्कैन करके यहां पर अपलोड की जाती है यहां पर उपलब्ध होगी जिससे कि आप यहां पर क्लिक करके पीडीएफ फ़ाइल में डाउनलोड कर सकते हैं, फिलहाल इस पोस्ट में यह जानकारी थी कैसी लगी जरूर बताईये, शेयर भी जरूर करें, धन्यवाद।

वीडियो के माध्यम से देखना है तो नीचे क्लिक करें –

Read Also-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.