Best Free theme for Shayari, Quotes, Jokes & Image website

0
1200
Best theme for shayari website

यदि आप Shayari, Quotes, Jokes, या Image website बनाना चाह रहे हैं और आप आपकी वेबसाइट के लिए कोई अच्छी सी Free theme चाह रहे है तो आप सही जगह आये हैं, क्योंकि इस प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए ऐसी थीम चाहिए जो यूजर फ्रेंडली हो, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्योंकि इस पोस्ट में आपको कुछ थीम्स बताने वाला हूं जो कि मेरे एक्सपीरियंस के हिसाब से बेस्ट है।

यहां पर में जितने भी Theme बताने वाला हूं वह सभी फ्री हैं और आप wordpress.org से उन्हें डाउनलोड एवं इंस्टॉल कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं –

1 Quotesln –

दोस्तों यह थीम स्पेशली शायरी, कोट्स एवं जोक्स की वेबसाइट के लिए बनाई गई है यदि आपने पिनट्रस्ट वेबसाइट को यूज किया है तो यह उसी स्टाइल पर डिजाइन किया गया है यह मोबाइल फ्रेंडली थीम है, आप इसके अलावा पोर्टफोलियो ब्लॉगिंग या किसी भी प्रकार की वेबसाइट के लिए इसका यूज कर सकते हैं। आप इसे फ्री में यूज कर सकते हैं डाउनलोड लिंक नीचे दिया हुआ है।

Best Free theme for Shayari, Quotes, Jokes & Image website 1

    Preview+Download

2 SuviQuotes –

सुविकोट्स भी मोबाइल फ्रेंडली थीम है जो कि Shayari, quotes and jokes के लिए डिजाइन की गई है आप इस पर भी शायरी आदि वेबसाइट बना सकते हैं।आप इसे फ्री में यूज कर सकते हैं डाउनलोड लिंक नीचे दिया हुआ है।

Best Free theme for Shayari, Quotes, Jokes & Image website 2

Preview+Download

3 GridView –

यदि आप इमेज बेस्ट वेबसाइट या फिर वॉलपेपर वेबसाइट बनाना चाह रहे हैं तो यह थीम आपके लिए बेस्ट है क्योंकि जो एक ग्रिड स्टाइल थीम है जो की इमेज बेस्ट वेबसाइट के लिए काफी useful है आप इसे फ्री में यूज कर सकते हैं डाउनलोड लिंक नीचे दिया हुआ है।

Best Free theme for Shayari, Quotes, Jokes & Image website 3

Preview+Download

Last Word –

दोस्तों वैसे तो शायरी वेबसाइट बनाने के लिए आपको बहुत सारी फ्री थीम मिल जाएगी लेकिन मुझे जो पता थी मैंने आपको बता दिया और मेरे ख्याल से ये थीम बेस्ड हैं इनके अलावा आपको बेस्ट थीम शायद ही मिले इन्हें एक बार जरूर use कीजिए धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.