यूट्यूब वीडियो पे कमेंट का ऑप्शन कैसे इनेबल करें।

यदि आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढिये क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आपने वीडियोस पर यदि कमेंट का ऑप्शन डिसएबल है तो उसे इनेबल कैसे करते हैं चलिए शुरू करते हैं।
सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना पड़ेगा जिसका नाम है क्रिएटर स्टूडियो , आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा उसे इंस्टॉल करके ओपन कीजिए एवं इसमें लोगिन कीजिए,


अभी यहां से आप अपने सभी यूट्यूब
वीडियो को मैनेज कर सकते हैं किसी एक वीडियो पर एडिट पर क्लिक करें एवं उसके ऑप्शन में जाएं यहां पर आपको दो सेटिंग करना है पहले –
बेसिक इन्फो में note made for kids वाला ऑप्शन चुनना है और एडवांस सेटिंग में कमेंट के ऑप्शन को ऑन करना है और सेव कर देना है, अब आपके वीडियो पर कोई भी यूजर कमेंट कर सकता है।

एंड्राइड ऍप्लिकेशन के लिए प्राइवेसी पालिसी पेज (privacy policy page) कैसे बनाएं ?

एक बार फिर से स्वागत है आपका pal4you ब्लॉग पर,यदि आपने कोई एंड्राइड एप्प बनाया है या बनवाया है तो उसके लिए आपको प्राइवेसी पालिसी का पेज (privacy policy page)बनाना जरूरी होता है इसलिए आज हम आपको बताएंगे की एंड्राइड एप्प के लिए प्राइवेसी पालिसी का पेज कैसे बनाते है, इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़िए आप सीख जाएंगे चलिए शुरू करते हैं।

प्राइवेसी पॉलिसी क्या है –

आप लोगो ने अक्सर सुना होगा कि प्राइवेसी पालिसी पेज वेबसाइट , एप्प आदि के लिए बनाया जाता है, इससे ये मतलब है कि आप यूजर से किस तरह का डेटा कोंन सी परमिशन एकत्र करना चाहते है, ओर इस डेटा को किस काम मे ले रहे है इस का विवरण होता है, चलिए अब सीखते है प्राइवेसी पालिसी पेज कैसे बनाते है।

प्राइवेसी पालिसी पेज कैसे बनाते है –

वैसे तो प्राइवेसी पॉलिसी बनाने के बहुत से तरीके हैं और बहुत से
वेबसाइट है लेकिन मैंने जो तरीका यूज़ किया है वो मैं आपको बताता हूं सब साले हमें google सर्च में टाइप करना है app प्राइवेसी पॉलिसी जनरेटर आपके सामने पहले नंबर पर वेबसाइट आएगी उस पर हमें क्लिक करना  हैं,
Click here

एंड्राइड ऍप्लिकेशन के लिए प्राइवेसी पालिसी पेज (privacy policy page) कैसे बनाएं ? 1

आपके सामने प्राइवेसी पॉलिसी जनरेटर का एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा आपको इसमें आपके एप्लीकेशन से संबंधित कुछ इंफॉर्मेशन लिखना है जैसे की-
● Application Name
● Contact information
● Personally identifiable information
● Application type
● Mobile os
● Policy effective date
● Owner type

एंड्राइड ऍप्लिकेशन के लिए प्राइवेसी पालिसी पेज (privacy policy page) कैसे बनाएं ? 2

इसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है अब यहां पर आप सर्विस  कौन सी यूज कर रहे हैं जैसे कि-

● Google play
● Admob
● Facebook
● One signal notification
और इसके अलावा अन्य सर्विसेज यदि आप यूज कर रहे हैं अपने एप्लीकेशन में तो उन पर टिक लगाना है
अब फिर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने आपका प्राइवेसी पॉलिसी पेज बनकर तैयार है।

एंड्राइड ऍप्लिकेशन के लिए प्राइवेसी पालिसी पेज (privacy policy page) कैसे बनाएं ? 3

प्राइवेसी पॉलिसी पर क्लिक करेंगे ओर पूरे टेक्स्ट को कॉपी कर लेंगे और ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर एक पेज बनाकर उसमें पेस्ट कर देंगे एवं उस पेज को पब्लिश करके उसका url अपने एप्प में यूज़ कर सकते है।

Sbi Rewardz से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?

आज में आपको sbi rewardz के बारे में बताने वाला हु, यदि आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है और आप sbi का डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड यूज़ करते है और उससे ट्रान्जेक्शन करते है तो यह पोस्ट आपके काम की है इस पोस्ट को पूरा पढ़िए

Sbi हमे Atm card या credit card के द्वारा किये गए हर ट्रान्जेक्शन पर कुछ रिवॉर्ड पॉइंट देता है, इन पॉइंट्स का उपयोग करके हम मोबाइल रिचार्ज, dth रिचार्ज, होटल बुकिंग, शॉपिंग आदि सर्विसेज को use कर सकते है, इन पॉइंट्स को कैसे रिडीम करते है इस पर मैने एक वीडियो बनाया है आप उस वीडियो को देख सकते है।

यदि आपने कुछ पॉइंट earn किये है तो आप उन्हें जल्द ही उपयोग कर लें क्योंकि इनकी कुछ एक्सपायरी डेट होती है

Read Also- 

Telegram se paise kaise kamaye ?

दोस्तों आपने टेलीग्राम का नाम तो सुना ही होगा यह एक पॉपुलर मैसेंजर एप्लीकेशन है जो कि सभी मैसेंजर एप्लीकेशन से कुछ खास है आज हम आपको बताएंगे कि हम Telegram se paise kaise kamaye जा सकते हैं यदि आप जानना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं टेलीग्राम के माध्यम से तो इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें चलिए शुरू करते हैं।

यहां पर मैं आपको पांच ऐसे इफेक्टिव तरीके बताने वाला हूं जिनसे आप टेलीग्राम से अच्छी खासी earning कर सकते हैं, सबसे पहले आपको टेलीग्राम में एक चैनल बनाना होगा और उसमें सब्सक्राइबर बढ़ाना होगा

1 Affiliate marketing –

टेलीग्राम से पैसे कमाने का यह सबसे पहला और सबसे जबरदस्त आइडिया है इसमें आप किसी भी एफिलिएट कंपनी का यूज कर सकते हैं जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि , इनमें आपको सिर्फ किसी भी प्रोडक्ट की लिंक कॉपी करके अपने चैनल में पोस्ट करना है फिर आपके सब्सक्राइबर उस लिंक से जाकर परचेस करेंगे और आपको कमीशन मिलेगा।

2 Link shortner website से –

लिंक शार्टनर वेबसाइट इस तरीके से भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इस तरीके में आपको किसी भी ऐसे ink shortner प्लेटफार्म मैं अपना अकाउंट बनाना होगा जो कि एक ऐसा यूआरएल क्रिएट करता है जिस से होते हुए यूजर कुछ डाउनलोड कर सकता है मतलब यह कि माना कि आप कोई फाइल अपने सब्सक्राइबर को देना चाहते हैं तो पहले उससे ऑनलाइन सेव कर लें फिर उसका एक यूआरएल बना ले जो कि यूआरएल शार्टनर वेबसाइट से बनेगा इसमें ऐसा होगा कि यूजर को आपकी उस फाइल तक पहुंचने से पहले लिंक शॉर्टनर वेबसाइट से होकर गुजरेगा जहां पर यूजर को कुछ ऐड देखने को मिलेंगे और उस ऐड का पैसा आपको मिलेगा।

3 Paid promotion –

आप अपने टेलीग्राम चैनल में पैड प्रमोशन कर के भी पैसे कमा सकते हैं आप किसी भी प्रोडक्ट का या सर्विस का प्रमोशन करेंगे और वह जिस भी कंपनी का होगा उससे आप पैसे लेंगे आप अपने चैनल या ग्रुप में जितने सब्सक्राइबर या मेंबर से उसके हिसाब से प्रमोशन करने का पैसा ले सकते हैं यदि आपके लाखों में सब्सक्राइबर है तो आप आपके हिसाब से ज्यादा चार्ज कर सकते हैं।

4 Adsense se –

यदि आपके पास कोई ऐडसेंस अप्रूव्ड वेबसाइट है और आप उस पर आर्टिकल लिखते हैं तो आपका टेलीग्राम चैनल जिस टॉपिक पर बना हुआ है उस से रिलेटेड आर्टिकल आप अपने वेबसाइट पर लिखेंगे और उसका लिंक अपने टेलीग्राम चैनल में पोस्ट करेंगे तो आपके सब्सक्राइबर चैनल से आपके वेबसाइट पर जाएंगे जहां वो आप की वेबसाइट पर ऐडसेंस के ऐड देखेंगे जिससे आपको earning होगी ।

5 Refferal se –

मार्केट में या प्ले स्टोर पर कई ऐसे एप्लीकेशन है जो कि रेफरल का पैसा देते हैं मतलब यह कि उनका एक रेफरल प्रोग्राम होता है कि आप जितने अधिक यूजर्स को कोई एप्लीकेशन रेफर करेंगे या उस एप्लीकेशन में जोड़ेंगे तो वह एप्लीकेशन उसका पैसा देता है आप ऐसे एप्लीकेशन को अपने टेलीग्राम चैनल में रेफर करके भी अच्छी खासी earning कर सकते हैं।

तो फ्रेंड यह पांच तरीके थे जिनकी मदद से हम टेलीग्राम कर पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा भी कई तरीके हैं जिनसे हम टेलीग्राम पर पैसा कमा सकते हैं लेकिन फिलहाल इस पोस्ट में इतनी जानकारी थी आने वाले समय में हम इससे संबंधित और आर्टिकल लिखेंगे इसलिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

Read Also-

Cloudflare में error 525 को कैसे solve करें ?

यदि आपने क्लाउडफ्लेयर पर अपनी वेबसाइट को ऐड किया है तो आपको कभी कभी error 525 आता है या आया होगा इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि हम error 525 को कैसे fix करते हैं।
सबसे पहले आपको क्लाउडफ्लेयर में लॉगिन करना होगा उसके बाद आपने जो वेबसाइट ऐड की है उस पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे इनमें से हमें SSL/TLS में जाना होगा जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे हमारे सामने चार ऑप्शन आ जाएंगे इनमें से हमें Flex वाले ऑप्शन को चुनना है । अब हम वापस से हमारी वेबसाइट पर आ जाएंगे और उसे रिफ्रेश करके देखेंगे आप देखेंगे कि आपका जो 525 का error आ रहा था अब वह फिक्स हो चुका है मतलब अब आपके वेबसाइट ओपन हो चुकी है इस तरह से हम 525 error को सॉल्व करते हैं

Read also –  Google में post index है कैसे मालूम करें ?

Instagram reels क्या है, reels को कैसे Use करें ?

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि इंस्टाग्राम ने अपना एक नया फीचर Instagram reels भारत में लॉन्च कर दिया है इस आर्टिकल में मैं आपको Instagram reels के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूं यदि आप जानना चाहते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें,
भारत में Tik Tok एप्लीकेशन जो कि एक शार्ट वीडियो एप्लीकेशन है काफी पॉपुलर रहा है इसी एप्लीकेशन को देखते हुए इसी तरह के शार्ट वीडियोस बनाने वाले कई तरह के एप्लीकेशन मार्केट में आए जिनमें कई सफल हुए और कई असफल हुए , हाल ही मे भारत में tiktokban हुआ है जिस की कमी को पूरा करने के लिए इंस्टाग्राम ने अपना नया फीचर Instagram reels लॉन्च कर दिया है

Instagram reels क्या है ?

Instagram reels इंस्टाग्राम का ही एक नया फीचर है जो कि टिक टॉक के जैसा ही है लेकिन कोई एप्लिकेशन ना होकर यह इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के अंदर ही इनबिल्ट है, इंस्टाग्राम reels भारत मे जुलाई 2020 में लांच हुआ है, इसमें 15 सेकंड का शार्ट वीडियो बना सकते है एवं इसे एडिट करने के लिए इसमें कुछ फिल्टर्स दिए हुए हैं एवं इसमें आप साउंड क्लिप भी ऐड कर सकते हैं वीडियो एडिट करने के बाद आप इसे स्टोरी पर या फीड में शेयर भी कर सकते हैं ।चलिए अब सीख लेते हैं कि इंस्टाग्राम के इस नए फीचर Instagram reels को कैसे यूज़ करें।

Instagram reels को कैसे Use करें ?

  •  सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को अपडेट करेंगे उसे ओपन करेंगे एवं अपने अकाउंट से लॉगइन कर लेंगे।
  • एप्लीकेशन के टॉप लेफ्ट में आपको एक कैमरे का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन बॉटम में दिखेंगे लाइव , स्टोरी, और reels आपको reels पर क्लिक करना है।Instagram reels क्या है, reels को कैसे Use करें ? 4Instagram reels क्या है, reels को कैसे Use करें ? 5Instagram reels क्या है, reels को कैसे Use करें ? 6
  • reels पर क्लिक करते ही आपका कैमरा इंटरफेस ओपन रहेगा यहां पर आपको short video बनाना है आप रिकॉर्डिंग के बटन पर क्लिक करके अपना वीडियो स्टार्ट कर सकते हैं, आप चाहे तो रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो भी यूज़ कर सकते हैं, स्क्रीन के बगल में आपको इस वीडियो को एडिट करने के कुछ ऑप्शन मिल जाते हैं उसमें आप MP3 क्लिप ऐड कर सकते हैं फ़िल्टर डाल सकते हैं, उसकी स्पीड कम ज्यादा कर सकते हैं इस तरीके से आप वीडियो बनाकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे अब यहां पर आपको इस वीडियो को स्टोरी पर सेट करना है या फिर इंस्टाग्राम शेयर करना है ऐसे ऑप्शन मिल जाएंगे तो इस तरह से आप instagram reels को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Final word –

उम्मीद है आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा मेरे ख्याल से आपको इंस्टाग्राम रील के बारे में समझ में आ गया होगा कि इसे हम कैसे यूज करते हैं जानकारी कैसी लगी जरूर बताइएगा आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें एवं कमेंट भी करें धन्यवाद

कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाए (Run whatsapp on pc)?

How to Run whatsapp on pc

जैसा की आप सभी को पता है कि व्हाट्सएप मैसेंजर दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेंजर बन गया है इसे हम सभी लगभग हर कोई अपने मोबाइल में यूज करता है
क्योंकि यह मैसेंजर यूजर फ्रेंडली है इसलिए इसे उपयोग करना काफी आसान है कई लोग ऐसे हैं जो अपना अधिकांश समय अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर बिताते हैं उन्हें मोबाइल पर कम काम होता है इसलिए वह व्हाट्सएप को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर भी यूज कर सकते हैं आज मैं आपको यही बताऊंगा कि हम व्हाट्सएप को पीसी या लैपटॉप में कैसे यूज करते हैं चलिए शुरू करते हैं

व्हाट्सएप को पीसी या लैपटॉप में चलाने के दो तरीके हैं

मैं आपको दोनों तरीके बताता हूं
1 whatsapp web की सहायता से- दोस्तों आप व्हाट्सएप वेब की सहायता से अपने व्हाट्सएप को अपने कंप्यूटर में यूज कर सकते हैं, आप को अपने पीसी में सर्च बार में टाइप करना होगा व्हाट्सएप वेब और सर्च करना होगा आपके सामने web.WhatsApp.com साइट ओपन हो जाएगी यहां पर आपके सामने आपको क्यू आर कोड दिखेगा, अब आपको आपके मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करना है आप जैसे व्हाट्सएप ओपन करते हैं सबसे ऊपर सीधे हाथ पर आपको 3 dot दिखेंगे वहां पर क्लिक करते ही तीसरे नंबर पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा व्हाट्सएप वेब (whatsapp web) का उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके व्हाट्सएप में कैमरा ओपन हो जाएगा अब उस कैमरे से आपको आपके कंप्यूटर पर जो क्यू आर कोड दिख रहा है उसे स्कैन करना होगा स्कैन करते ही आपके कंप्यूटर में जो आपका व्हाट्सएप आपके मोबाइल में चल रहा है पूरा दिखने लगेगा और आप आपके कंप्यूटर से ही उसे यूज कर सकते हैं यह था पहला तरीका अब चलिए दूसरा तरीका क्या है यह देख लेते हैं ।

2 वॉट्सएप सॉफ्टवेयर से – आप चाहे तो आप अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सएप के ऑफिशियल सॉफ्टवेयर को भी इंस्टॉल कर के यूज कर सकते हैं इसके लिए आपको व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट से व्हाट्सएप का सेटअप डाउनलोड कर लेना है एवं उसे अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल कर लेना है तब आप इसे इस्तेमाल कर सकेंगे इसके लिए आपको बार-बार क्यू आर कोड को स्कैन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मेरे ख्याल से आप सभी को समझ में आ गया होगा कि हम कंप्यूटर या लैपटॉप पर अपने व्हाट्सएप को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं धन्यवाद।

यूट्यूब चैनल के लिए हैशटैग (Hashtag) कैसे बनाएं ?

हैशटैग (Hashtag) क्या है / इसके फायदे-

आज में आपको बताऊंगा हम अपने यूट्यूब चैनल के लिए हैशटैग कैसे बनाते है और अपने चैनल को ग्रो करते हैं, चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले आपको ये बात दु की इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम अपने यूट्यूब वीडियोस को या फिर अपने यूट्यूब चैनल को फ्री में प्रमोट कर सकते हैं वह कैसे करेंगे –
माना कि हम कोई वीडियो देख रहे हैं इसमें हमें कमेंट करना है तो यदि यहां पर हम हमारे यूट्यूब वीडियोस के लिंक को कमेंट में लिखकर पोस्ट कर दें तो यहां पर यूट्यूब के नियमों के खिलाफ है इसलिए ऐसा हमे नहीं करना है ।
यहां पर हमें कुछ भी कमेंट करना है एवं आखिरी में अपने चैनल का नाम हैशटैग के आगे लिख देना है जैसे –
#pal4you वैसे तो हमने यह कमेंट किया है लेकिन एक्चुअल में हमने हमारे यूट्यूब चैनल को फ्री में प्रमोट किया है मतलब की अब कोई भी हमारे हैशटैग (#pal4you) पर क्लिक करेगा तो सीधे हमारे चैनल पे पहुच जाएगा बिल्कुल फ्री में, क्योंकि यदि हम किसी दूसरे प्लेटफार्म पर हमारे चैनल को प्रमोट करते तो कुछ हमें चार्ज देना पड़ता है कंपनी को कुछ पैसे पे करना पड़ते तब जाकर वह हमारे चैनल प्रमोट करता लेकिन यहां पर फ्री में प्रमोट हो रहा है ।

यह आर्टिकल भी पढ़ें – Electricity bill भरने की सरल विधि

हैशटैग (Hashtag) कैसे बनाये-

सबसे पहले आप अपने चैनल के प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके Youre chanel ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
एवं चैनल की सेटिंग में जाकर चैनल के डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल का नाम लिखेंगे ऐसे लिखेंगे,
#Yourechannelname
Example – #pal4you
यह हमारे चैनल का हैशटैग बनकर तैयार हो गया है, ध्यान रहे कि आपका Hashtag यूनिक होना चाहिए यदि जो हैशटैग किसी दूसरे ने पहले ही बना लिया है उसे ना बनाये क्योंकि उस हैशटैग पर उसका चैनल पहले से ही रैंक कर रहा है। अब इस हैशटैग को हमारे सभी वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में भी लिखना होगा और जब भी हम किसी दूसरे के वीडियो पर कमेंट करें हमारे हैशटैग के साथ करें यदि आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें।

बिजली बिल (Electricity Bill) फोन पे पर कैसे भरें ।

Electricity bill भरने की सरल विधि –

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप ग्रामीण क्षेत्र का या फिर शहरी क्षेत्र का बिजली बिल (electricity bill) Phone pe पर कैसे जमा करेंगे चलिए शुरू करते हैं।
सबसे पहले आप फोन पर एप्लीकेशन को ओपन कर लेंगे फिर आप  नीचे आएंगे यहां पर आपको एक सेक्शन दिखेगा Recharge & Bill Pay का यहां पर आप देखेंगे कि कुछ आइकंस बने हुए हैं बने हुए हैं उनमें से तीसरे या चौथे नंबर पर इलेक्ट्रिसिटी (Electricity)नाम का आइकॉन बना होगा उस पर हमें क्लिक करना है जैसे ही क्लिक क्लिक करेंगे हमारे सामने बहुत सारे बिजली बोर्ड की लिस्ट आ जाएगी ,

अब यहां पर आपको आपका बिजली बोर्ड सिलेक्ट करना है बिजली बोर्ड सिलेक्ट करने के बाद आपको आपका आईवीआरएस (ivrs) नंबर डालना होगा, यह एक यूनिक नंबर होता है । यदि आपको नहीं पता कि आपके बिजली बिल में आईवीआरएस नंबर कहां लिखा होता है तो आईवीआरएस नंबर के ऊपर व्यू सैंपल का एक ऑप्शन मिल जाएगा वहां पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आईवीआरएस क्रमांक बिल में किस जगह लिखा होता है।

Also Read this – Jio pos lite को कैसे use करें

आईवीआरएस नंबर डाल कर कंफर्म पर क्लिक करने  के बाद आपके सामने आपके बिल की पूरी जानकारी आ जाएगी जैसे कि यह बिल किसके नाम से है वर्तमान महीने में बिल कितना आया है अब पेमेंट विधि चुनना है खाते से करना  है या upi  आदि से ।

सबसे नीचे आपको Pay Bill का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे अपना पिन नंबर डालेंगे पिन नंबर डालकर ok करते ही आपके सामने सक्सेसफुली का मैसेज आ जाएगा । मतलब आपका बिजली बिल भरा गया है आप चाहे तो हिस्ट्री में चेक भी कर सकते है।

Hindi Font Download कैसे करें ।

नमस्कार दोस्तों यदि आप एक youtuber है या फिर एक graphics डिज़ाइनर है या फिर आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें की आपको Hindi Font की जरुरत पड़ती है तो इस आर्टिकल मैं आपको हिंदी फॉन्ट की फ़ाइल देने वाला हु जिसे यूज करके आप अपने youtube थंबनेल  जैसे कोई बैनर बनाते हो उसमें  अपनी हिंदी भाषा में लिखते हो तो उसे आप काफी अच्छे तरीके से लिख सकते हैं यहां पर जो फॉन्ट आपको दे रहा हु यह सभी मोस्ट फेवरेट फॉन्ट है जो कि सभी लोग अधिक use करते हैं यदि आप आपके प्रोजेक्ट को अच्छी तरह से डिजाईन करना चाहते हैं तो इन font को जरूर यूज़ कीजिए मैं खुद भी यही हिंदी फॉन्ट use करता हूं नीचे आपको एक लिंक मिलेगा उस पर आप क्लिक करके इस हिंदी फॉन्ट की फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं एवं बाद में आपसे एक्सट्रेक्ट करके अपने एप्लीकेशन जिसमें भी आप यूज करना चाहते हैं इसे इंपोर्ट करके use कर सकते हैं धन्यवाद
Click here to   DOWNLOAD