यूट्यूब वीडियो पे कमेंट का ऑप्शन कैसे इनेबल करें।

यदि आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढिये क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आपने वीडियोस पर यदि कमेंट का ऑप्शन डिसएबल है तो उसे इनेबल कैसे करते हैं चलिए शुरू करते हैं।
सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना पड़ेगा जिसका नाम है क्रिएटर स्टूडियो , आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा उसे इंस्टॉल करके ओपन कीजिए एवं इसमें लोगिन कीजिए,


अभी यहां से आप अपने सभी यूट्यूब
वीडियो को मैनेज कर सकते हैं किसी एक वीडियो पर एडिट पर क्लिक करें एवं उसके ऑप्शन में जाएं यहां पर आपको दो सेटिंग करना है पहले –
बेसिक इन्फो में note made for kids वाला ऑप्शन चुनना है और एडवांस सेटिंग में कमेंट के ऑप्शन को ऑन करना है और सेव कर देना है, अब आपके वीडियो पर कोई भी यूजर कमेंट कर सकता है।

एक लक्ष्य का चुनाव, जीवन मे सफलता का रहस्य ।

एक किसान जब अपने खेत में बीज बोता है तो वह एक ही प्रकार के बीज क्यों होता है वह भिन्न-भिन्न प्रकार के बीज क्यों नहीं बोता ?
वह इसलिए ताकि वह अपना पूरा ध्यान एवं परिश्रम एक ही प्रकार के बीज पर केंद्रित कर सके एवं उससे श्रेष्ठतम परिणाम प्राप्त कर सकें ।


यही नीति हमें अपने जीवन में भी अपनानी चाहिए भिन्न-भिन्न लक्ष्य साधने की अपेक्षा केवल एक लक्ष्य का चुनाव करना चाहिए एवं अपना संपूर्ण समय एवं परिश्रम एक लक्ष्य की प्राप्ति हेतु व्यतीत करना चाहिए ताकि हम भी कम समय में अधिकतम एवं श्रेष्ठतम परिणाम प्राप्त कर सकें ।

टॉप 10 क्रिसमस बधाई संदेश एवं शायरी हिंदी में।

क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर आज हम इस पोस्ट में आपके लिए बेहतरीन Merry Christmas Wishes लेकर आये हैं। हमने Internet से सबसे Best Christmas Hindi Quotes और Christmas Shayari आपके लिए ढूँढा है।
आप चाहें तो इन Messages को direct social Media पर Share कर सकते हैं ।

मेरी क्रिसमस संदेश 2020 Merry Christmas Wishes in Hindi

1 क्रिसमस का ये प्यारा सा त्यौहार, जीवन में लाए खुशियां अपार, संता क्लॉज आए आपके द्वार,, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.. Merry Christmas

2 क्रिसमस का उमंग और उत्साह,हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे ! Merry Christmas

3 खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह ! क्रिसमस की बधाईयाँ

4 इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे! happy christmas

5 ना कार्ड भेज रहा हूँ, ना कोई फूल भेज रहा हूँ।सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको, क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ ।।
Merry Christmas

6 आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं।
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं ।।
मेरी क्रिसमस

7 चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,और तारों ने आसमां को सजाया है।
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है ।।
Merry Christmas

8 सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार।
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करें वेल-कम ।।

9 लो आ गया जिस का था इंतजार,सब मिल के बोलो मेरे यार।
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार ।।

10 क्रिसमस के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं….

एंड्राइड ऍप्लिकेशन के लिए प्राइवेसी पालिसी पेज (privacy policy page) कैसे बनाएं ?

एक बार फिर से स्वागत है आपका pal4you ब्लॉग पर,यदि आपने कोई एंड्राइड एप्प बनाया है या बनवाया है तो उसके लिए आपको प्राइवेसी पालिसी का पेज (privacy policy page)बनाना जरूरी होता है इसलिए आज हम आपको बताएंगे की एंड्राइड एप्प के लिए प्राइवेसी पालिसी का पेज कैसे बनाते है, इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़िए आप सीख जाएंगे चलिए शुरू करते हैं।

प्राइवेसी पॉलिसी क्या है –

आप लोगो ने अक्सर सुना होगा कि प्राइवेसी पालिसी पेज वेबसाइट , एप्प आदि के लिए बनाया जाता है, इससे ये मतलब है कि आप यूजर से किस तरह का डेटा कोंन सी परमिशन एकत्र करना चाहते है, ओर इस डेटा को किस काम मे ले रहे है इस का विवरण होता है, चलिए अब सीखते है प्राइवेसी पालिसी पेज कैसे बनाते है।

प्राइवेसी पालिसी पेज कैसे बनाते है –

वैसे तो प्राइवेसी पॉलिसी बनाने के बहुत से तरीके हैं और बहुत से
वेबसाइट है लेकिन मैंने जो तरीका यूज़ किया है वो मैं आपको बताता हूं सब साले हमें google सर्च में टाइप करना है app प्राइवेसी पॉलिसी जनरेटर आपके सामने पहले नंबर पर वेबसाइट आएगी उस पर हमें क्लिक करना  हैं,
Click here

एंड्राइड ऍप्लिकेशन के लिए प्राइवेसी पालिसी पेज (privacy policy page) कैसे बनाएं ? 1

आपके सामने प्राइवेसी पॉलिसी जनरेटर का एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा आपको इसमें आपके एप्लीकेशन से संबंधित कुछ इंफॉर्मेशन लिखना है जैसे की-
● Application Name
● Contact information
● Personally identifiable information
● Application type
● Mobile os
● Policy effective date
● Owner type

एंड्राइड ऍप्लिकेशन के लिए प्राइवेसी पालिसी पेज (privacy policy page) कैसे बनाएं ? 2

इसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है अब यहां पर आप सर्विस  कौन सी यूज कर रहे हैं जैसे कि-

● Google play
● Admob
● Facebook
● One signal notification
और इसके अलावा अन्य सर्विसेज यदि आप यूज कर रहे हैं अपने एप्लीकेशन में तो उन पर टिक लगाना है
अब फिर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने आपका प्राइवेसी पॉलिसी पेज बनकर तैयार है।

एंड्राइड ऍप्लिकेशन के लिए प्राइवेसी पालिसी पेज (privacy policy page) कैसे बनाएं ? 3

प्राइवेसी पॉलिसी पर क्लिक करेंगे ओर पूरे टेक्स्ट को कॉपी कर लेंगे और ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर एक पेज बनाकर उसमें पेस्ट कर देंगे एवं उस पेज को पब्लिश करके उसका url अपने एप्प में यूज़ कर सकते है।

Sbi Rewardz से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?

आज में आपको sbi rewardz के बारे में बताने वाला हु, यदि आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है और आप sbi का डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड यूज़ करते है और उससे ट्रान्जेक्शन करते है तो यह पोस्ट आपके काम की है इस पोस्ट को पूरा पढ़िए

Sbi हमे Atm card या credit card के द्वारा किये गए हर ट्रान्जेक्शन पर कुछ रिवॉर्ड पॉइंट देता है, इन पॉइंट्स का उपयोग करके हम मोबाइल रिचार्ज, dth रिचार्ज, होटल बुकिंग, शॉपिंग आदि सर्विसेज को use कर सकते है, इन पॉइंट्स को कैसे रिडीम करते है इस पर मैने एक वीडियो बनाया है आप उस वीडियो को देख सकते है।

यदि आपने कुछ पॉइंट earn किये है तो आप उन्हें जल्द ही उपयोग कर लें क्योंकि इनकी कुछ एक्सपायरी डेट होती है

Read Also- 

Best Free theme for Shayari, Quotes, Jokes & Image website

यदि आप Shayari, Quotes, Jokes, या Image website बनाना चाह रहे हैं और आप आपकी वेबसाइट के लिए कोई अच्छी सी Free theme चाह रहे है तो आप सही जगह आये हैं, क्योंकि इस प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए ऐसी थीम चाहिए जो यूजर फ्रेंडली हो, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्योंकि इस पोस्ट में आपको कुछ थीम्स बताने वाला हूं जो कि मेरे एक्सपीरियंस के हिसाब से बेस्ट है।

यहां पर में जितने भी Theme बताने वाला हूं वह सभी फ्री हैं और आप wordpress.org से उन्हें डाउनलोड एवं इंस्टॉल कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं –

1 Quotesln –

दोस्तों यह थीम स्पेशली शायरी, कोट्स एवं जोक्स की वेबसाइट के लिए बनाई गई है यदि आपने पिनट्रस्ट वेबसाइट को यूज किया है तो यह उसी स्टाइल पर डिजाइन किया गया है यह मोबाइल फ्रेंडली थीम है, आप इसके अलावा पोर्टफोलियो ब्लॉगिंग या किसी भी प्रकार की वेबसाइट के लिए इसका यूज कर सकते हैं। आप इसे फ्री में यूज कर सकते हैं डाउनलोड लिंक नीचे दिया हुआ है।

Best Free theme for Shayari, Quotes, Jokes & Image website 4

    Preview+Download

2 SuviQuotes –

सुविकोट्स भी मोबाइल फ्रेंडली थीम है जो कि Shayari, quotes and jokes के लिए डिजाइन की गई है आप इस पर भी शायरी आदि वेबसाइट बना सकते हैं।आप इसे फ्री में यूज कर सकते हैं डाउनलोड लिंक नीचे दिया हुआ है।

Best Free theme for Shayari, Quotes, Jokes & Image website 5

Preview+Download

3 GridView –

यदि आप इमेज बेस्ट वेबसाइट या फिर वॉलपेपर वेबसाइट बनाना चाह रहे हैं तो यह थीम आपके लिए बेस्ट है क्योंकि जो एक ग्रिड स्टाइल थीम है जो की इमेज बेस्ट वेबसाइट के लिए काफी useful है आप इसे फ्री में यूज कर सकते हैं डाउनलोड लिंक नीचे दिया हुआ है।

Best Free theme for Shayari, Quotes, Jokes & Image website 6

Preview+Download

Last Word –

दोस्तों वैसे तो शायरी वेबसाइट बनाने के लिए आपको बहुत सारी फ्री थीम मिल जाएगी लेकिन मुझे जो पता थी मैंने आपको बता दिया और मेरे ख्याल से ये थीम बेस्ड हैं इनके अलावा आपको बेस्ट थीम शायद ही मिले इन्हें एक बार जरूर use कीजिए धन्यवाद।

Telegram se paise kaise kamaye ?

दोस्तों आपने टेलीग्राम का नाम तो सुना ही होगा यह एक पॉपुलर मैसेंजर एप्लीकेशन है जो कि सभी मैसेंजर एप्लीकेशन से कुछ खास है आज हम आपको बताएंगे कि हम Telegram se paise kaise kamaye जा सकते हैं यदि आप जानना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं टेलीग्राम के माध्यम से तो इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें चलिए शुरू करते हैं।

यहां पर मैं आपको पांच ऐसे इफेक्टिव तरीके बताने वाला हूं जिनसे आप टेलीग्राम से अच्छी खासी earning कर सकते हैं, सबसे पहले आपको टेलीग्राम में एक चैनल बनाना होगा और उसमें सब्सक्राइबर बढ़ाना होगा

1 Affiliate marketing –

टेलीग्राम से पैसे कमाने का यह सबसे पहला और सबसे जबरदस्त आइडिया है इसमें आप किसी भी एफिलिएट कंपनी का यूज कर सकते हैं जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि , इनमें आपको सिर्फ किसी भी प्रोडक्ट की लिंक कॉपी करके अपने चैनल में पोस्ट करना है फिर आपके सब्सक्राइबर उस लिंक से जाकर परचेस करेंगे और आपको कमीशन मिलेगा।

2 Link shortner website से –

लिंक शार्टनर वेबसाइट इस तरीके से भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इस तरीके में आपको किसी भी ऐसे ink shortner प्लेटफार्म मैं अपना अकाउंट बनाना होगा जो कि एक ऐसा यूआरएल क्रिएट करता है जिस से होते हुए यूजर कुछ डाउनलोड कर सकता है मतलब यह कि माना कि आप कोई फाइल अपने सब्सक्राइबर को देना चाहते हैं तो पहले उससे ऑनलाइन सेव कर लें फिर उसका एक यूआरएल बना ले जो कि यूआरएल शार्टनर वेबसाइट से बनेगा इसमें ऐसा होगा कि यूजर को आपकी उस फाइल तक पहुंचने से पहले लिंक शॉर्टनर वेबसाइट से होकर गुजरेगा जहां पर यूजर को कुछ ऐड देखने को मिलेंगे और उस ऐड का पैसा आपको मिलेगा।

3 Paid promotion –

आप अपने टेलीग्राम चैनल में पैड प्रमोशन कर के भी पैसे कमा सकते हैं आप किसी भी प्रोडक्ट का या सर्विस का प्रमोशन करेंगे और वह जिस भी कंपनी का होगा उससे आप पैसे लेंगे आप अपने चैनल या ग्रुप में जितने सब्सक्राइबर या मेंबर से उसके हिसाब से प्रमोशन करने का पैसा ले सकते हैं यदि आपके लाखों में सब्सक्राइबर है तो आप आपके हिसाब से ज्यादा चार्ज कर सकते हैं।

4 Adsense se –

यदि आपके पास कोई ऐडसेंस अप्रूव्ड वेबसाइट है और आप उस पर आर्टिकल लिखते हैं तो आपका टेलीग्राम चैनल जिस टॉपिक पर बना हुआ है उस से रिलेटेड आर्टिकल आप अपने वेबसाइट पर लिखेंगे और उसका लिंक अपने टेलीग्राम चैनल में पोस्ट करेंगे तो आपके सब्सक्राइबर चैनल से आपके वेबसाइट पर जाएंगे जहां वो आप की वेबसाइट पर ऐडसेंस के ऐड देखेंगे जिससे आपको earning होगी ।

5 Refferal se –

मार्केट में या प्ले स्टोर पर कई ऐसे एप्लीकेशन है जो कि रेफरल का पैसा देते हैं मतलब यह कि उनका एक रेफरल प्रोग्राम होता है कि आप जितने अधिक यूजर्स को कोई एप्लीकेशन रेफर करेंगे या उस एप्लीकेशन में जोड़ेंगे तो वह एप्लीकेशन उसका पैसा देता है आप ऐसे एप्लीकेशन को अपने टेलीग्राम चैनल में रेफर करके भी अच्छी खासी earning कर सकते हैं।

तो फ्रेंड यह पांच तरीके थे जिनकी मदद से हम टेलीग्राम कर पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा भी कई तरीके हैं जिनसे हम टेलीग्राम पर पैसा कमा सकते हैं लेकिन फिलहाल इस पोस्ट में इतनी जानकारी थी आने वाले समय में हम इससे संबंधित और आर्टिकल लिखेंगे इसलिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

Read Also-

Cloudflare में error 525 को कैसे solve करें ?

यदि आपने क्लाउडफ्लेयर पर अपनी वेबसाइट को ऐड किया है तो आपको कभी कभी error 525 आता है या आया होगा इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि हम error 525 को कैसे fix करते हैं।
सबसे पहले आपको क्लाउडफ्लेयर में लॉगिन करना होगा उसके बाद आपने जो वेबसाइट ऐड की है उस पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे इनमें से हमें SSL/TLS में जाना होगा जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे हमारे सामने चार ऑप्शन आ जाएंगे इनमें से हमें Flex वाले ऑप्शन को चुनना है । अब हम वापस से हमारी वेबसाइट पर आ जाएंगे और उसे रिफ्रेश करके देखेंगे आप देखेंगे कि आपका जो 525 का error आ रहा था अब वह फिक्स हो चुका है मतलब अब आपके वेबसाइट ओपन हो चुकी है इस तरह से हम 525 error को सॉल्व करते हैं

Read also –  Google में post index है कैसे मालूम करें ?

अब Whatsapp banking से ले सकते है खाते की जानकारी

कुछ बैंकों ने आजकल whatsapp पर बेकिंग की सुविधा चालू कर दी है जिससे आप whatsapp पर ही अपने अकाउंट इसे संबंधित कई सारी जानकारी ले सकते है।

इस सेवा का फायद लेने के लिए आपका mobile number बैंक के पास रजिस्टर होना चाहिए. अगर आपका mobile number register नहीं है तो आप इस facility को उपयोग में नहीं ले सकते ।

WhatsApp banking के जरिए ग्राहक निम्नलिखित काम कर सकते हैं

  • इससे ग्राहक अपने एकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
  • वे खाते से किए गए last तीन ट्रांजेक्शन देख सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड में बचा हुआ बेलेंस चेक किया जा सकता है.
  • क्रेडिट कार्ड की limit चेक किया जा सकता है.
  • इमरजेंसी में क्रेडिट या डेबिट कार्ड को ब्लॉक या अनब्लॉक करवाया जा सकता.
  • इसके जरिए ऑनलाइन saving account खोला जा सकता है.

WhatsApp banking को ऐसे यूज़ करें-

रजिस्टर्ड mobile number से बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए स्पेशल नंबर पर मिस्ड कॉल देते ही आपको WhatsApp Banking की सेवा मिल जाएगी.

सबसे पहले आपको बैंक द्वारा उपलब्ध करवाए गए व्हाट्सऐप नंबर को आपको अपने mobile में save करना होगा.
Miss call के बाद आपको बैंक के whatsapp number से एक welcome मैसेज आएगा.

Read also – State bank of india वालों के लिए खुशखबरी

इसके बाद आप WhatsApp Banking शुरू कर सकते हैं. किसी भी तरह की सेवा के लिए सबसे पहले Hi मैसेज भेजें. इसके reply मैं बैंक की ओर से सेवाओं की लिस्ट आएगी। इसके बाद आपको जो सर्विस लेनी हो उसका कीवर्ड इंग्लिश में टाइप करना होगा। उदाहरण के तौर पर अकाउंट बैलेंस पता करने के लिए <balance>, एटीएम ब्रांच पता करने के लिए <ATM> etc।

WhatsApp Banking के लिए , एचडीएफसी,
आईसीआईसी और कोटक महिंद्र ने नंबर दिए हैं

HDFC Bank- 7065970659
ICIC Bank- 8640086400, 9324953001
Kotak Mahindra Bank- 9718566655, 022 66006022

Instagram reels क्या है, reels को कैसे Use करें ?

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि इंस्टाग्राम ने अपना एक नया फीचर Instagram reels भारत में लॉन्च कर दिया है इस आर्टिकल में मैं आपको Instagram reels के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूं यदि आप जानना चाहते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें,
भारत में Tik Tok एप्लीकेशन जो कि एक शार्ट वीडियो एप्लीकेशन है काफी पॉपुलर रहा है इसी एप्लीकेशन को देखते हुए इसी तरह के शार्ट वीडियोस बनाने वाले कई तरह के एप्लीकेशन मार्केट में आए जिनमें कई सफल हुए और कई असफल हुए , हाल ही मे भारत में tiktokban हुआ है जिस की कमी को पूरा करने के लिए इंस्टाग्राम ने अपना नया फीचर Instagram reels लॉन्च कर दिया है

Instagram reels क्या है ?

Instagram reels इंस्टाग्राम का ही एक नया फीचर है जो कि टिक टॉक के जैसा ही है लेकिन कोई एप्लिकेशन ना होकर यह इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के अंदर ही इनबिल्ट है, इंस्टाग्राम reels भारत मे जुलाई 2020 में लांच हुआ है, इसमें 15 सेकंड का शार्ट वीडियो बना सकते है एवं इसे एडिट करने के लिए इसमें कुछ फिल्टर्स दिए हुए हैं एवं इसमें आप साउंड क्लिप भी ऐड कर सकते हैं वीडियो एडिट करने के बाद आप इसे स्टोरी पर या फीड में शेयर भी कर सकते हैं ।चलिए अब सीख लेते हैं कि इंस्टाग्राम के इस नए फीचर Instagram reels को कैसे यूज़ करें।

Instagram reels को कैसे Use करें ?

  •  सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को अपडेट करेंगे उसे ओपन करेंगे एवं अपने अकाउंट से लॉगइन कर लेंगे।
  • एप्लीकेशन के टॉप लेफ्ट में आपको एक कैमरे का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन बॉटम में दिखेंगे लाइव , स्टोरी, और reels आपको reels पर क्लिक करना है।Instagram reels क्या है, reels को कैसे Use करें ? 7Instagram reels क्या है, reels को कैसे Use करें ? 8Instagram reels क्या है, reels को कैसे Use करें ? 9
  • reels पर क्लिक करते ही आपका कैमरा इंटरफेस ओपन रहेगा यहां पर आपको short video बनाना है आप रिकॉर्डिंग के बटन पर क्लिक करके अपना वीडियो स्टार्ट कर सकते हैं, आप चाहे तो रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो भी यूज़ कर सकते हैं, स्क्रीन के बगल में आपको इस वीडियो को एडिट करने के कुछ ऑप्शन मिल जाते हैं उसमें आप MP3 क्लिप ऐड कर सकते हैं फ़िल्टर डाल सकते हैं, उसकी स्पीड कम ज्यादा कर सकते हैं इस तरीके से आप वीडियो बनाकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे अब यहां पर आपको इस वीडियो को स्टोरी पर सेट करना है या फिर इंस्टाग्राम शेयर करना है ऐसे ऑप्शन मिल जाएंगे तो इस तरह से आप instagram reels को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Final word –

उम्मीद है आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा मेरे ख्याल से आपको इंस्टाग्राम रील के बारे में समझ में आ गया होगा कि इसे हम कैसे यूज करते हैं जानकारी कैसी लगी जरूर बताइएगा आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें एवं कमेंट भी करें धन्यवाद