मोबाइल से गूगल फॉर्म (Google Form) कैसे बनाये।

दोस्तों यदि आपको किसी की भी इनफार्मेशन चाहे वह किसी भी टाइप की हो कलेक्ट करना हे तो आप उसे ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर मंगवा सकते हे इसलिए हम आपको बताएंगे की गूगल फॉर्म (Google Form) अपने मोबाइल से कैसे बना सकते हे

गूगल फॉर्म मोबाइल से कैसे बनाये

स्टेप 1- सबसे पहले मोबाइल में  गूगल ओपन करना हे उसमें अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन हो जाएंगे एवं सर्च करेंगे गूगल फॉर्म और निचे कुछ लिंक्स दिखेगी उसमे आपको www.docs.google.com पर क्लिक करना हे ।

मोबाइल से गूगल फॉर्म (Google Form) कैसे बनाये।
मोबाइल से गूगल फॉर्म (Google Form) कैसे बनाये।

गूगल फॉर्म को एडिट कैसे करें

स्टेप 2- आपके सामने एक फॉर्म जैसा खुल कर आ जाएगा इस गूगल फॉर्म को आप सबसे पहले एडिट करेंगे, इसमें आप इमेज , वीडियो आदि ऐड कर सकते हे एवं इसकी थीम भी चेंज कर सकते है  एडिट करते समय आप वह प्रश्न  ऐड करेंगे जिसका उत्तर आप सामने वाले व्यक्ति से लेना चाहते हे फॉर्म बनने के बाद उसे व्यू  करके देख  लेंगे ।

मोबाइल से गूगल फॉर्म (Google Form) कैसे बनाये। 1

गूगल फॉर्म को शेयर कैसे करें

स्टेप 3- फॉर्म बनने के बाद शेयर पर क्लिक करके आप उसे ईमेल, fb  आदि पर  शेयर करदेंगे । सामने वाला व्यक्ति जब इनफार्मेशन भरके वापस करेगा तो वह जो गूगल फॉर्म हमने बनाया है उसके पास रेस्पोंस के फोल्डर में दिखेगी तो इस तरह हम एक सिंपल सा गूगल फॉर्म अपने मोबाइल से बनाकर उससे इनफार्मेशन कलेक्ट कर सकते हैं ।

मोबाइल से गूगल फॉर्म (Google Form) कैसे बनाये। 2