How To Use GPS TRACKING DEVICE in Railway

How To Use GPS TRACKING DEVICE in Railway 1

                         How To Use GPS TRACKING DEVICE in Railway

आज मैं आपको रेलवे में मिलने वाले GPS TRACKING DEVICE जी पी एस ट्रेकिंग डिवाइस के बारे में बताने वाला हूं इसे कैसे उपयोग किया जाता है सारी जानकारी आप को मैं बताऊंगा इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़िए चलिए शुरू करते हैं।

इस GPS TRACKING DEVICE में लोकेशन देने के साथ-साथ कॉलिंग की सुविधा दी उपलब्ध हे जोकि हमें इमरजेंसी में ही उपयोग करना है यह मुख्यता पेट्रोलमैन और कीमैन (Patrolman and Keyman) को दिया गया है।

जीपीएस ट्रेकिंग डिवाइस में चार बटन दिए गए हैं  एवं एक SOS  इमरजेंसी बटन दिया हुआ है

इसे यूज़ कैसे करते हैं सीख लेते हैं

इस डिवाईस पर लगे 01, 02 एवं 03 नम्‍बर के बटन को 05 सेकण्‍ड तक दबा कर रखने पर एमरजेंसी में इससे कॉल किया जा सकता है । ध्यान रहे इसका प्रयोग केवल एमरजेंसी में ही किया जाना है । 

01 नम्‍बर बटन से – संबंधित SSE P.Way In-charge सी.पी.डब्‍ल्‍यू.आई साहब को कॉल लगेगा,

02 नम्‍बर बटन से – संबंधित ADEN एईएन साहब को  सी.पी.डब्‍ल्‍यू.आई को कॉल लगेगा, एवं

03 नम्‍बर बटन से – PWI Control कन्‍ट्रोल के नम्‍बर पर कॉल किया जा सकता है । 

How To Use GPS TRACKING DEVICE in Railway 2
GPS TRACKING DEVICE

एमरजेंसी में SOS बटन को 10 सेकण्‍ड तक दबा कर रखने पर  संबंधित SSE P.Way In-charge सी.पी.डब्‍ल्‍यू.आई साहब तथा PWI Control कन्‍ट्रोल के नम्‍बर पर बारी बारी से कॉल किया जा सकेगा ।

यदि वीडियो के माध्यम से समझना चाहते है तो यह वीडियो देख सकते हें

Note – दिए गए जीपीएस का उपयोग करने वाले सभी पेट्रोलर्स का दो महीने का मूवमेंट रेकॉर्ड किया जाएगा एवं डाउनलोड किया जाएगा , ताकि इंचार्ज उनके खिलाफ DAR एक्शन ले सके अगर निर्धारित टाइम के हिसाब से पेट्रोलिंग नहीं की गयी हो, एक guideline भी जीपीएस यूज़ करने का जारी किया गया है ताकि मिसयूज करने पर एक्शन लिआ जा सके |

ऊपर दी गई जानकारी उम्मीद है अच्छी लगी होगी इसलिए पोस्ट को शेयर जरुर करें धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.