नए साल में ये बातें भूल ना जाना

दोस्तों पुराना साल जा रहा है और नया साल आ रहा है नेगेटिव सोच यह कहती है कि हमारी जिंदगी का 1 साल काम हो गया है लेकिन पॉजिटिव सोच ये कहती है कि जिंदगी ने हमें जीने के लिए एक साल और दिया है, सारा खेल इसी सोच का है ।

जो अधूरे काम बीते साल में रह गए थे उन्हें नए साल में पूरा करना, जो सपने जो कसमे वादे पुराने साल में अधूरे रह गए थे उन्हें इस नए साल में अच्छे से पूरा करना और निभाना ।

सोच कर देखो कुछ लोगों को यह नया साल भी नसीब नहीं हुआ तुम कितने भाग्यशाली हो जो तुम्हें नया साल देखने को मिला । नए साल के जश्न में यह सब भूल मत जाना ।
—- हैप्पी न्यू ईयर

Basic Of English (Learn Spoken English)

नमस्कार दोस्तों आज से हम स्पोकन इंग्लिश की क्लास चालू कर रहे हैं जिसमें हम आपको जीरो से लेकर हीरो तक इंग्लिश बोलना सिखाएंगे इसमें हम (Basic Of English) बेसिक से लेकर एडवांस तक की स्पोकन इंग्लिश सिखाएंगे उम्मीद है आपको यह फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स पसंद आएगा तो चलिए शुरू करते हैं आज के पोस्ट में हम बेसिक इंग्लिश के बारे में सीखेंगे।

Definition

जैसे कि हम जानते हैं की हिंदी भाषा में हिंदी वर्णमाला के 52 वर्ण होते हैं उसी प्रकार अंग्रेजी भाषा में भी अंग्रेजी अल्फाबेट होते हैं जिन्हें अंग्रेजी वर्णमाला या अल्फाबेट कहते हैं यह कल 26 होते हैं, अंग्रेजी अल्फाबेट को दो भागों में बांटा गया है-
1 Vowels
2 Consonent

Vowels – a,e,i,o,u
Consonants – bcdfghjklmnpqrstvwxyz

Semi vowel – Y

इनमे एक Semi-Vowel “Y” भी होता है। “Y” को Semi Vowel में इसलिए रखा गया है क्योंकि का ‘Sound’ उच्चारण करने पर कभी-कभी Vowel निकलता है, और कभी-कभी Consonant की तरह होता है।

Example: Yellow, Cry
“Yellow का उच्चारण करने पर येलो में “य” Y आ रहा है जो की एक Consonant है। उसी प्रकार Cry में क्राई (ई) ‘e’ Sound आ रहा है जो की एक Vowel है।
अंग्रेजी भाषा में Alphabets के इन 26 Letters को लिखने के आधार पर दो तरह से लिखा जाता है ।”

1. Capital Letters: ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWYZ
2. Small Letters: a, b, c, d, e, f, g, h, i, j, k, l,m,n,o,p,q, r, s, t, u, v, w, y,z

Subject (कर्ता) :-

Subject उस शब्द या शब्द समूह को कहते है जिनके बाद में Sentence में कुछ कहा जाता है। अंग्रेजी  में Subject (कर्ता) दो प्रकार के होते है। इसे Mostly दो Categories में रखा जाता है।

1. I, We, You, They, Plural.
2. He, She, It, Name, Singular.

Self Introduction in English For Students

Thank you sir for giving me this opportunity to introduce myself

नमस्कार दोस्तों यदि आप एक स्कूल स्टूडेंट है और आप सर्च कर रहे हैं कि अपना इंट्रोडक्शन इंग्लिश में कैसे दें (Self Introduction in English For Students) तो आप सही पोस्ट पर आए हैं, आज की इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे कि एक स्कूल स्टूडेंट अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन इंग्लिश में कैसे देता है चलिए शुरू करते हैं और सीख लेते हैं इंग्लिश में इंट्रोडक्शन कैसे देते हैं।

Self introduction of school student-

  • Thank you sir for giving me this opportunity to introduce myself.
  • My name is Aayu Pal.
  • I am 15 years old.
  • I am from Indore.
  • As far as my education is concerned.
  • I study in 8th standard at Delhi Public School, Indore.
  • I have a nuclear/joint family.
  • There are five members in my family.
  • My father is a Doctor and my mother is a Teacher/home maker.
  • I have two siblings.
  • My hobby is dancing.
  • My strength is my Parents.
  • I want to become a successful Doctor in my life.

Conclusion –

उपर्युक्त पोस्ट में हमने सीखा इंग्लिश में अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन कैसे देते हैं यदि आपको हमारी  पोस्ट पसंद आई हो तो इसे लाइक करें एवं अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि वे भी सीखें इंग्लिश में इंट्रोडक्शन कैसे दें, धन्यवाद ।

गड़रिया की कहानी | Gadariya ki kahani

एक गडरिया था वह ऊंचे पहाड़ों पर जाकर रोज भेड चराया करता था एक दिन भेड़ो को चराते समय गडरिया जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि भेड़िया आया भेड़िया आया बचाओ तब वहां पर आसपास के लोग दौड़कर उसके पास आए और पूछा चरवाहे भेड़िया कहां है, चरवाहा जोर-जोर से हंसने लगा और कहा भेड़िया तो था ही नहीं मैं तो सबको बेवकूफ बना रहा था।

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक गडरिया की कहानी (Gadariya ki kahani) सुनाने जा रहे हैं इस कहानी से हमें बहुत ही सुंदर शिक्षा मिलती है उम्मीद है आपको यह कहानी पसंद आएगी चलिए शुरू करते हैं

एक गडरिया था वह ऊंचे पहाड़ों पर जाकर रोज भेड चराया करता था एक दिन भेड़ो को चराते समय गडरिया जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि भेड़िया आया भेड़िया आया बचाओ तब वहां पर आसपास के लोग दौड़कर उसके पास आए और पूछा चरवाहे भेड़िया कहां है, चरवाहा जोर-जोर से हंसने लगा और कहा भेड़िया तो था ही नहीं मैं तो सबको बेवकूफ बना रहा था।

Read also- गडरिया एटीट्यूड स्टेटस

एक दिन और गडरिया अपनी भेड़ चरा रहा उसने एक बार फिर चिल्लाना चालू किया भागो भेड़िया आया बचाओ बचाओ आसपास के किसान जो काम में व्यस्त थे वह तुरंत दौड़कर उसके पास आए और पूछा कहां है भेड़िया वह फिर हंसने लगा और कहने लगा मैं तो सबको बेवकूफ बना रहा था ।
उसकी ऐसी हरकतों से आसपास के सारे किसान उससे परेशान हो गए क्या हमें रोज ऐसे ही बेवकूफ बनाता है।
ऐसे ही कुछ दिन बीते उसके बाद गडरिया भेड़ चराते समय एक बार फिर चिल्लाने लगा भेड़िया आया बचाओ बचाओ भेड़िया आया बचाओ बचाओ लेकिन किसानों ने सोचा कि यह तो हमेशा झूठ बोलता है भेड़िया नहीं है, और कोई भी किसान उसके पास नहीं गया इस बार सचमुच में भेड़िया था उसने उस गडरिया को खो गया।

इससे हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए झूठ बोलने से हमेशा नुकसान ही होता है।

अपना जीवन अपने हिसाब से जिएं | Life Motivational Story

दोस्तों आज हम आपको जो कहानी (Life Motivational story) सुनाने जा रहे हैं वह छोटी कहानी है लेकिन आपके जीवन में एक नया मोड़ ला सकती है इसलिए इस कहानी को जरुर सुने और यह कहानी कैसी लगी है कमेंट करके जरूर बताएं तो चलिए शुरू करते हैं-

एक बार की बात है समुद्र के किनारे जब एक तेज़ लहर आयी तो एक बच्चे की चप्पल अपने साथ बहा कर ले गयी, बच्चा रेत पर अंगुली से लिखता है… “समुद्र चोर है”।

उसी समय समुद्र के दूसरे किनारे पर एक मछुवारा अपना जीवन यापन करने के लिए बहुत सारी मछलियाँ पकड़ लेता है,
और वह उसी रेत पर लिख देता है…”समुद्र मेरा पालनहार है”।

एक आदमी किसी कारणवश समुद्र में डूब कर मर जाता है,
तब उस आदमी की मां रेत पर लिख देती है… “समुद्र हत्यारा है”।

एक दिन दूसरे किनारे पर एक गरीब बूढ़ा आदमी रेत पर घूम रहा था, उसे एक बड़े सीप में एक मोती मिल गया जो की बड़ा अनमोल था, वह बूढ़ा आदमी उस रेत पर लिख देता है… “समुद्र बहुत दानी है”।

कुछ समय बाद अचानक एक बड़ी लहर आती है और सारा लिखा हुआ मिटा कर चली जाती है। इसका मतलब यह हुआ कि समंदर को फर्क नहीं पड़ता कि लोग उसके बारे में क्या सोचते है, वो हमेशा अपनी लहरों के साथ मस्त रहता है। अगर हमें भी अपने जीवन में विशाल समुद्र जैसा बनना है तो जीवन में क़भी भी फ़िजूल की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

अपने उफान, उत्साह, शौर्य, पराक्रम और शांति समुंदर की भांति अपने हिसाब से तय करें। लोगों की चिंता ना करें, उनकी राय परिस्थितियों के हिसाब से बदलती रहती है, इसलिए स्वस्थ रहें , मस्त रहें , हमेशा हँसते रहें,अपना ख़याल रखें और सदैव अच्छे कार्य करते रहें।

उम्मीद है आपको यह कहानी पसंद आई होगी, तो इसे अपने मित्र एवं रिश्तेदारों में जरुर शेयर करें धन्यवाद।

Ram Mandir Status | Shayari | राम मंदिर स्टेटस हिंदी में

राम मंदिर के निर्माण में हम आपने लिए लेकर आये है राम मंदिर के स्टेटस Ram Mandir Status और राम मंदिर से जुड़े कुछ खास शायरी जिन्हें आप अपने दोस्तों में या फॅमिली में भी शेयर कर सकते है

Ram Mandir Status in hindi

दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं, राम राज फिर आया हैं,
देख ताक़त हिन्दू की पूरा संसार घबराया हैं।

Jai shree Ram..

गली-गली में ऐलान होना चाहिए, हर मंदिर में राम होना चाहिए,
इतना तो गुणगान होना चाहिए, मिले किसी से तो जय श्रीराम होना चाहिए।

गूंजता रहेगा सदियो तक एक ऐसा अंजाम लिख देगे,
लहू के हर एक कतरे से जय श्री राम लिख देंगे ।

सुबह सुबह लो राम का नाम, पूरे होंगे बिगड़े अधूरे काम

खुद पर रख विश्वास, और प्रभु श्री राम पर आस्था,
संकट कैसा भी हो, प्रभु श्री राम जरूर दिखाएंगे रास्ता

Ram mandir status in hindi image

ram mandir status hindi

पार ना लगोगे श्री राम के बिना,
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना!

अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरुषोत्तम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है

जिनके मन में श्री राम हैं;
भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है;
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया;
संसार में उसका कल्याण है।

राम नाम का महत्व न जाने वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा वो सुखद जीवन पाता हैं

क्रोध को जिसने जीता हैं, जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है

ram mandir status for whatsapp

ram mandir status

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है,

राम नाम का फल हैं मीठा, कोई चख के देख ले,
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले।

राम जी के विचारों से एक नई क्रांति आएगी,
जन जन में आशा की नई अलख जग जाएगी।

ज़िन्दगी का क्या हैं, हर पल सताएगी,
राम भक्तों का चुनौतियां कुछ ना कर पाएंगी।

गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा.

जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
जय श्री राम…! जय श्री राम…!

Bajrang dal status

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं।

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें 👔 और ज़ेवर💍,
पर कहां से लाओगे 🚩 रामभक्तों वाले तेवर…😎
जय श्री राम…🙏

अयोध्या के वासी राम, रघुकुल के कहलाये राम,
पुरुषों में हैं उत्तम राम, सदा जपों हरी राम का नाम।

इश्क की शायरी पोस्ट करने वालो
राम मंदिर बनने वाला है
कभी जय श्री राम
भी लिख दिया करो !

शोक उचे है रुतबा ऊँचा है
राम भक्तो के आगे ये ज़माना झुकता है !
श्री राम जय राम जय जय राम !

भगवा Status in hindi

फतवा नहीं बस भगवा का नाम होगा,
मेरे देश में अब सलाम नहीं सिर्फ जय श्रीराम होगा..!!जय श्री राम

भक्त मै श्रीराम का, मुझ पर किसका जोर.
काट दूंगा हर वो सर,जो उठा मेरे धर्म की ओर.
जय श्री राम
बोलो जय श्री राम **

भगवा की ताकत के आगे ब्रम्हांड भी सर झुकाता है.
सुबह शाम सूरज भी भगवा ओढ़कर आता है.
जय श्री राम

ना मुझे नाम चाहिये
ना ही मुझे ईनाम चाहिए
मुझे तो बस भगवा से सजा
पूरा हिन्दुस्तान चाहिये.
जय भगवा
जय श्री राम

कुछ नशा है भगवा की आन का
कुछ नशा हे मातृभूमि की शान का
लहरा देंगे भगवा पुरे भारत में
क्योंकि नशा श्री राम के सम्मान का
जय श्री राम.

दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं, राम राज फिर आया हैं,
देख ताक़त हिन्दू की पूरा संसार घबराया हैं।

अयोध्या के वासी राम, रघुकुल के कहलाये राम,
पुरुषों में हैं उत्तम राम, सदा जपों हरी राम का नाम।

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दिए गए यह खास राम मंदिर स्टेटस शायरी का कलेक्शन पसंद आया होगा यदि आपको यह स्टेटस शायरी पसंद आया हो तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में जरुर शेयर करें एवं अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर इसे जरूर लगाएं धन्यवाद।

वीर बजरंग दल स्टेटस | NEW Bajrang Dal Status

हेल्लो दोस्तों क्या आप भी बजरंग दल के साथ है या एक सदस्य है तो यह स्टेटस (Bajrang Dal Status)आपके लिए है जरुर पढ़े और साथ ही साथ शेयर भी करे

Bajrang Dal Status

ऐसा कोई शहर नहीं जहाँ अपना कहर नहीं, और ऐसी कोई गली नहीं जहाँ बजरंग दल का युवा नहीं।

⚔जिस दिन रामभक्तो की सरकार बन गई ना तो.. अयोध्या में राम मन्दिर क्या. पाकिस्तान में भी माँ भवानी का झंडा गाड़ देगें जय श्री राम

बजरंग दल युवा के #AttiTude उस #ReVolVer की तरह है, जिसे देखते✌ ही लोगों की #फट जाती है !!

अपने Status में Attitude का ज़ोर है , तभी तो चारों तरफ राम भक्त के नाम का शोर है।

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर, पर कहा से लाओगे राम भक्तो वाले तेवर. जय श्री श्री श्री राम…!!!

NEW Bajrang Dal Status


Attitude तो अपना भी खतरनाक है, जिसे भुला दिया SO भुला दिया, फिर एक ही शब्द याद रहता है, Who R U ? जय श्री राम **

शेर को जगाना और बजरंग दल के युवाओ को सुलाना किसी के बस की बात नहीं क्यूंकि हम वहां खड़े होते है जहाँ Matter हद से ज्यादा बड़े होते हैं..!!

🔹में छोरा बजरंग दल का आज 100 में है, कल चर्चा हज़ारों में होगी नाम लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ में है, कल फोटो अखबारों में होगी..!!

ताश के पत्तो मे ईक्का और जिन्दगी मे बजरंग दल छोरा का सिक्का जब चलता हे तो सलाम सारी दुनिया ठोकती है..!!

बजरंग दल का हूँ 🚴 बजरंग दल का ही रहूँगा.! Hi, hello नहीं राम-राम ही कहूँगा..!!

बेशक पहनलो हमारे जैसे कपडे और ज़ेवर, पर कहा से लाओगे बजरंग दल वाले तेवर..!!

Cheer के बहा #दो लहू दुश्मनों के सीने का,,,, #यही तो अंदाज है #⚔बजरंग दल का युवा होकर #जीने का….!

तेरी अकड😠 मेरे 👇परों की धूल!! #⚔बजरंग दल का युवा 🙏💪 हूँ बेटा ये मत 👆भूल…!!

तू ‎chatting किसी से #भी कर ले ‎Pagli‬ पर, ‪#मुझे‬ पता है तू ‎Setting‬ #तो इस ⚔बजरंग दल का छोरा से ही #करना चाहती है.

⚔बजरंग दल के छोरा से जलने #वाले जल जल के #काले हो गये…. #उनकी बहन #हमारी फैन और वो #हमारे #साले हो गये? !!

हम पैदा ही #उस कुल में हुए है #जिनका….. #ना तो खून #कमजोर है #और ना ही दिल. #⚔बजरंग दल

हम तो दुश्मनी भी #दुश्मन की औकात #देख कर करते हैं #बच्चों को छोड़ देते है और #बड़ों को तोड़ देते हैं


Bajrang Dal Status in hindi
बजरंग दल वो नहीं जो दुनिया को सलाम करेंगे, बजरंग दल तो वो है जिसे एक दिन दुनिया सलाम करेगी..!!

हमसे मज़ाक नहीं क्योंकि हम बजरंग दल के छोरा वो है, जो पहले गोली मारते हैं और उसके बाद मुर्दे से नाम पूछते हैं…!!

पगली अपने #पापा को बोल #Whatsaap #_Facebook खोल के देखो.. #⚔बजरंग दल सुपरस्टार है…..!!

बदमाशी _ की #बातमत कर#साले ** #वो तो# लडाई झगडे #छोड रखे है … #नही तो # तेरे _ जैसे #bhai को तो_ हम #बिना _ कोई_ #कसूर_ के #पीट _देते है..

जालिम जमाने ने सिखा दिए ये तेवर, वरना हम बजरंग दल के छोरा भी कभी सीधे हुआ करते थे..!!

ज़माना बदल गया मगर हम ‪‎बजरंग दल के छोरा वही हैं, तलवार‬ पुरानी जरुर है, मगर काट वही है, बेशक हमसे ज़्यादा दौलत रखते होगे तुम, मगर आज भी हमारे ठाठ‬ वही हैं..!!

⚔बजरंग दल #होने का अर्थ है 1000 #मनकों में अलग #चमकने वाला #Heera …!!

हम #⚔बजरंग दल के छोरा भी #शरीफ बनकर #जीना चाहते है,,, पर..#शराफत से अपना… 36 का #आकडा है,

सुप्रीम कोर्ट कहती हैं की बजरंग दल के छोरा को आरक्षण की जरूरत नही हैं, एक बात बताता हूँ मैं, की आरक्षण की क्या, हम बजरंग दल के छोरा को सुप्रीम कोर्ट की भी जरूरत नही हैं।।

लोड करके राईफल, जब जीप पे सवार होते, बाँध साफा जब गाबरू तैयार होते, देखती हैं दुनिया छत पर चढके, और कहते हैं – ” काश हम भी बजरंग दल के छोरा होते “

बभन-पेंच का चक्र चले जब, त्राहि-त्राहि कर उठें लोग सब, त्राण उन्हें मिलता है तब, जब सब मिल करते गुहार, समवेत स्वरों में महोच्चार, जय बजरंग दल जय बजरंग दल

इश्क की शायरी पोस्ट करने वालो कभी हमारे पोस्ट पर जय श्री राम भी लिख दिया करो !

हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले , जो अपने दम पर छा जाए, वो हम है..!! !!..जय श्री राम..!!

जो तुम सोचते हो माना वो सही है पर बात वो ही सही है , जो हमने कही है ! !!…जय..श्री..राम..!!

शोक उचे है रुतबा ऊँचा है राम भक्तो के आगे ये ज़माना झुकता है ! श्री राम जय राम जय जय राम !!

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही दुश्मन के शोर से पता चलता है ! बोलो सिया पति राम चंद्र की जय….!!

मंगल भवन अमंगल हारी, धुर्वे दशरथ अचर बिहारी, राम सिया राम सिया राम जय जय राम

राम जी की ज्योति से नूर मील है, सबके दिलो को शूरुर मिल्ता है, जो भी जाम है राम जी के द्वार, कुछ ना कुछ जरुर मिल गया है. “ जय श्री राम ”

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है, ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है, आपको और आपके परिवार को ** जय श्री राम ** ** जय श्री राम **

गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना किनारा, हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा.

राम भक्त को जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख, क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं, जिसका भी शिकार करतें हैं, उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं।

अंधे हम नहीं, बाहर अंधकार था। मौज में हम भी नहीं, दुनिया भी बेहाल था!

क्योकी अंदाजा तो बारिश का लगाया जाता है, तुफान का नही और हम बजरंग दल तो वो तूफान हैं, जिसे किसी का बाप भी नहीं रोक सकता..!!

🔹जो मचछर से डर जाता है, उसका खून भी लाल होता है। जो शेर से लड जाता है, उसका खून भी लाल होता है। जो मौत को भी ललकारे वो जलवा सिर्फ रामभक्तो के खून में होता है..!!

🔹बजरंग दल अपने दुश्मनों के बीच ऐसे रहता है, जैसे 32 दातों के बीच जीभ, मिलता सबसे है दबता किसी के बाप से भी नहीं…!!

बजरंग दल के छोरा की ‪Style Attitude और ‎Diwangi‬ तेरी ‎औकात से बाहार है, पगली जिस दिन ये बात तू ‎जान‬ जायेगी उस दिन हम से ब्रेकअप करने के लिए पछताएगी..!!

हुकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले, लेकिन बजरंग दल अपने दम पर राज करते हैं, क्योंकि बजरंग दल का इतिहास मिटाना नामुमकिन है, क्योंकि यह कलम से नहीं, बल्कि तलवारों से लिखा गया है..!!

अरे ‪पगली! बजरंग दल के छोरा का ‪Attitude तो Jio 4G से भी जादा ‪fast है, एक बार ‪क्लिक करके तो देख, बिना ‪Loding लिए सीधे ‪Dil मे जाएंगे..!!

वो ‪पगली‬ बोली तू ‎Smile‬ नही करता क्या? मैं बोला अरे पगली जब बजरंग दल के छोरा की Style‬ देखकर ही लङकियाँ बेहोश‬ हो जाती हैं तो अगर Smile कर दूँगा तो ‎मर‬ ही जाएँगी, और मैं जेल नहीं जाना चाहता..!!

तू बागों की फुलझड़ी सी दिल पर बम सा फोड़ गई, तू क्या इलेक्शन में खड़ी थी जो करके वादा इस बजरंग दल के छोरा को छोड़ गयी..!!

पगली‬ जिस जगह पर हम PHOTO SHOOT करते है ना,वो ‎जगह‬ बजरंग दल को चाहनेवालो के लिए पिकनिक स्पॉट बन जाती है..!!

लो अब तोह इस बजरंग दल के छोरा का Exam‬ मे Fail‬ होने का ‪सवाल‬ ही नहीं उठता यारो‬ उस Pagli ने मुझे ‎ßest Of Luck‬ कहा है..!!

खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है, क्यूंकि हम गम में भी बजरंग दल की तरह जीते है..!!

मैं उसको नहीं जानता जो बजरंग दल के छोरा नहीं हैं, लेकिन जो बजरंग दल के छोरा हैं उनको कौन नहीं जानता।

मुश्किलों से कह दो हमसे दूर ही रहा करें, हम बजरंग दल के छोरा हैं, हमें हर हालात में जीने का हुनर आता हैं।

बजरंग दल की आन, बजरंग दल की शान, किसानो का मसीहा, बिहार के नक्सलीयो का काल तु ही तो हैं वो वीर भारत माता का लाल।

सेना में स्वरों का और जिन्दगी में बजरंग दल का अलग ही मजा हैं।

यार जा रहा हैं, दिलदार जा रहा हैं, बच के रहना रामभक्तो जा रहा हैं।

वक़्त पर तलवार की धार होते हैं, दिल लगाने पर दिलदार होते हैं, कोई शक हो तो किसी से भी पूछ लो, बजरंग दल के छोरे तो यारों के भी यार होते हैं।

तोड़ देंगे बदन का हर एक कोना,
जहाँ दिखेगे बाबू-सोना 🛕जय बजरंग दल।🛕

तो दोस्तो कैसे लगे ये Bajrang dal status in hindi कॉमेंट में अपनी राय जरूर दे और Attitude स्टेटस पढ़े हमारे ब्लॉग पर।

अगर आप हर रोज स्टेटस और शायरी पढ़ना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब और बुकमार्क कर ले। और पाएं नए-नए स्टेटस और शायरी फ्री में। धन्यवाद

Raksha Bandhan Status in hindi | रक्षाबंधन हिंदी स्टेटस | Rakhi whatsapp status in hindi

❤️नींद अपनी भुलाकर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिराकर हँसाये सबको,
दर्द कभी न देना उस देवी के अवतार को,
ज़माना कहता है बहन जिसको. ❤️

❤️आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार!
रक्षा बंधन मुबारक. ❤️

😘मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ
बहना कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ
आज मैं सर को झुकाऊ. 😘

❤️बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार
नही मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बना रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार ❤️

❤️लड़की है झगड़ती है पीटती भी है
पिटवाती भी है गाली भी देती है
वह तो बहन होती है साहब जो
फिर भी दिल के इतने करीब रहती है।
रक्षा बंधन हार्दिक शुभकामनये।❤️

❤️खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले,
मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी,
और एक और बहिन का प्यार मिले।❤️

❤️बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार.
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।❤️

❤️विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ❤️

❤️जन्मों का ये बंधन है,स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..जब
बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएं. ❤️

❤️पूजा की थाली में रखी हुई है राखी,
प्रेम से बहन के जैसे बनी हुई है राखी,
भाई की कलाई पर सजेगी सूरज-सी,
कुछ इस तरह से मेरी, सजी हुई है राखी।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।❤️

❤️कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।. ❤️

❤️रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा,,
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा,,
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा,,
इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा. ❤️

❤️रक्षा-बन्धन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की
बौछार है,और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई
-बहन का प्यार है❤️

❤️रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ! ❤️

❤️जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का..
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता..
जब बंधता है धागा रक्षाबंधन के प्यार का…
❤️

❤️ना लड़की के इंकार से,
ना चप्पलो की बौछार से,
लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ
“राखी” के त्यौहार से. ❤️

❤️रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में. ❤️

❤️रक्षाबंधन का त्यौहार हैं,
हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं,
बंधा एक धागे में,
भाई बहन का प्यार हैं❤️

❤️बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा हैं,
प्यार के दो तार से खुशियों का संसार बाँधा हैं,❤️

❤️बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं. ❤️

❤️बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता❤️

वो बचपन की शरारते,
वो झूलों पे खेलनावो माँ का डांटना,
वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा?

❤️बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
दूर रहकर भी, भाई-बहन का प्यार कम नही होता❤️

❤️बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं. ❤️

❤️नींद अपनी भुलाकर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिराकर हँसाये सबको,
दर्द कभी न देना उस देवी के अवतार को,
ज़माना कहता है बहन जिसको. ❤️

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

Happy Rakhi Sister

रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है

भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है

सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है

पिता के बाद जिसने घर की सारी जिम्मेदारी निभाई है
मजबूत हौसलों से भरा है जो कोई और नहीं वो मेरा भाई है

हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है,
क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है,
उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने,
और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है…

“हैप्पी रक्षाबंधन”

Independence Day Certificate कैसे डाउनलोड करें ।

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि हम अपने नाम का independence day certificate कैसे बना सकते हैं या कैसे डाउनलोड कर सकते हैं सारा कुछ आपको मैं स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा चलिए शुरू करते हैं,

सबसे पहले आपको एक वेबसाइट पर जाना है rashtargaan.in यहां पर आपको होम पेज पर कुछ ऑप्शन दिखेंगे, यहाँ पर आपको आपकी कुछ जानकारी देना पड़ेगी और 3,4 स्टेज में आप अपना इंडिपेंडेंस डे सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।

Read Also-

15th August Status in Hindi | independence day status in hindi | स्‍वतंत्रता दिवस स्टेटस

Independence Day Certificate कैसे डाउनलोड करें । 1
Independence day certificate kaise download kare

सबसे पहले आपको होमपेज के सबसे नीचे Proceed का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है उसके बाद आपको निम्न जानकारी भरना है-

Independence Day Certificate कैसे डाउनलोड करें । 2
Rashtrgaan certificate kaise download karen

स्टेप1- आपका नाम, उम्र,देश और राज्य आपको भरना है।
स्टेप2 – सारी जानकारी भरने के बाद आपको lets sing पर क्लिक करना है।
स्टेप3 – lets sing पर क्लिक करते ही आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा ।यहां पर आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे रिकॉर्ड ओर अपलोड ।

Independence Day Certificate कैसे डाउनलोड करें । 3
Independence day certificate


स्टेप4 – रिकॉर्ड पर क्लिक करते हैं आपके सामने राष्ट्रगान की धुन चालू हो जाएगी आपको उसी धुन पर अपनी आवाज में राष्ट्रगान गाना है राष्ट्रगान समाप्त होते ही अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके रिकॉर्ड वीडियो को अपलोड कर देंगे अपलोड प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा आप अपने सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं ।

आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो जरूर शेयर करें।

15th August Status in Hindi | independence day status in hindi | स्‍वतंत्रता दिवस स्टेटस

नमस्कार दोस्तों सबसे पहले तो आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्तों इस पोस्ट में हमने नए-नए 15 अगस्त शायरियां एवं इंडिपेंडेंस डे स्टेटस (Independence day status) का कलेक्शन किया है यदि आप सभी को इंडिपेंडेंस डे की हार्दिक शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो इन मैसेज, कोट्स को शेयर करके अपने मित्रों रिश्तेदारों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं, धन्यवाद

🔥आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।🔥

आओ झुक कर सलाम करे उनको;
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश  के काम आता है!

aao jhuk kar salaam kare unako; jinake hisse mein ye mukaam aata hai; khushanaseeb hota hai vo khoon jo desh  ke kaam aata hai!

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन  से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
Happy Independence Day

Read Also-

Independence Day Certificate कैसे डाउनलोड करें 

15th August Status in Hindi | independence day status in hindi | स्‍वतंत्रता दिवस स्टेटस

zamaane bhar mein milate he aashik kaee , magar vatan  se khoobasoorat koee sanam nahin hota , noton mein bhee lipat kar, sone mein simatakar mare he kaee , magar tirange se khoobasoorat koee kafan nahin hota 

Independence Day Shayari 1
Independence Day Shayari in Hindi

दे सलामी इस तिरंगे  को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा  रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
Jai Hindi, Jai Bharat

de salaamee is tirange  ko jis se teree shaan hain, sar hamesha ooncha  rakhana isaka jab tak dil mein jaan hain..!!

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है!

aan desh kee shaan desh kee, desh kee ham santaan hain, teen rangon se ranga tiranga, apanee ye pahachaan hai!

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।

धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला,
ऐसा देश है मेरा।

🔥कुछ नता तिरंगे की आन का है,
कुछ नता मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
न‌‌ता ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।🔥

🙏जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।🙏

🙏दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।🙏

💪हर तूफान को मोड़ दे दो जो हिन्दुस्तान से टकराए,
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए।💪

🙌आजाद भारत के लाल है हम,
आजाद शहीदों को सलाम करते हैं।🙌

💯देश पर जिसका खून ने खौले,
खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हैं।💯

💯याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना हैं।

दुश्मनो की गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद है आजाद ही रहेंगे।

🙌लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।🙌

🙏खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में मत बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।🙏

👉तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।👈

💯नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।💯

👉ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।👈

उम्मीद है आपको 15 अगस्त पर शायरियां का कलेक्शन पसंद आया होगा इन 15 अगस्त के स्टेटस को जरूर शेयर करें। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे