पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र [ Life Certificate ] अपने मोबाइल से ऑनलाइन ऐसे जमा करें।

पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र [ Life Certificate ] अपने मोबाइल से ऑनलाइन ऐसे जमा करें। 1

Life Certificate

नमस्कार दोस्तों आज ना आपको बताऊंगा आप  पेंशनर का लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे जमा कर सकते है। वह भी अपने मोबाइल से सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना पड़ेगा जिसका नाम है उमंग इंस्टॉल करके इस ओपन करेंगे इसमें अपने मोबाइल नंबर से अपना एक अकाउंट बनाएंगे और लॉगइन करेंगे आपको होम पेज पर बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे वहां पर आपको एक सर्च बार दिखेगा उसमें टाइप करना होगा जीवन प्रमाण  जैसे आप टाइप करके सर्च करेंगे आपके सामने एक आइकन दिख जाएगा जीवन प्रमाण एप्लीकेशन का उस पर क्लिक करेंगे, आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे एक जनरेट लाइफ सर्टिफिकेट और दूसरा व्यू लाइफ सर्टिफिकेट यदि आपने पहले जनरेट किया है तो view के ऊपर क्लिक करके उसने देख सकते हैं या फिर नया प्रमाण पत्र बनवाना है तो जनरेट प्रमाण पत्र पर क्लिक करेंगे,

जैसे हम जनरेट पर क्लिक करते हैं हमारे सामने पेंशनर का आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जाएगा मोबाइल नंबर डालने के बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे तब उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसे डालकर सबमिट कर देंगे उसी दौरान आपको आपका जो फिंगरप्रिंट  स्केनर लगाया होंगे वह डिटेक्ट करेगा उस पर आपको जो भी डिवाइस अपने लगाया उस पर सिलेक्ट कर लेंगे जिस भी कंपनी का लगाया है उसके बाद एक नया फॉर्म ओपन हो जाएगा जहां पर आपको पेंशनर की कुछ जानकारी भरना पड़ेगा, जैसे पेंशनर का नाम बैंक का नाम बैंक अकाउंट नंबर ईपीएफओ सर्विस किस में करते हैं इस तरीके से कुछ ऑप्शन आएंगे सारी जानकारी भरने के बाद छोटे से बॉक्स पर चेक लगा कर आपको पेंशनर का फिंगर स्कैन करवाना है ok पर क्लिक करना है आपका लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा इसे आप चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते हैं इस तरीके से आप अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं मेरे ख्याल से आपको समझ में आ गया होगा धन्यवाद।


Q. How to submit life certificate online,Q. Life certificate online kaise bhare,Jeevan prman, life certificate kaise jama karen,How to generate life certificate,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.