नमस्कार दोस्तों हम आपके लिए लाए हैं करवा चौथ पर बेहतरीन [ Karwa Chauth Shayari ] शायरी एवं स्टेटस का कलेक्शन । दोस्तों करवा चौथ भारतीय हिंदू महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है जो कि कार्तिक माह में आता है इस दिन सूर्य के निकलते ही शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं एवं चंद्रमा के निकलते ही अपने व्रत को अपने पति के हाथ से पानी पीकर पूरा करती है।
करवा चौथ आया है खुशियां हजार लाया है, हर सुहागन ने चांद से थोड़ा सा रूप चुराया है
चांद में दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरूरत
करवाचौथ का पावन व्रत पियाजी आपके लिए मैंने किया है,
क्यूंकी आप ही के प्रेम और सम्मान ने जीवन को नया रंग दिया
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद और जिद हमारी चाँद को पाने की!!
दिल खुशियों का आशियाना है,
इसे दिल में बसाये रखना,
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना!!
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है!!
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं,
कब तुम आओगे पिया,
अपने हाथों से पानी पिलाकर,
कब गले लगाओगे पिया !
सुख-दुःख में हम-तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
पति-पत्नी बन आएंगे,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
माथे की बिंदियाँ चमकती रहे,
हाथों में चुड़ियाँ खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे॥
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमां पे चांद पूरा था लेकिन आधा लगा.