नमस्कार दोस्तों सबसे पहले तो आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्तों इस पोस्ट में हमने नए-नए 15 अगस्त शायरियां एवं इंडिपेंडेंस डे स्टेटस (Independence day status) का कलेक्शन किया है यदि आप सभी को इंडिपेंडेंस डे की हार्दिक शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो इन मैसेज, कोट्स को शेयर करके अपने मित्रों रिश्तेदारों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं, धन्यवाद
🔥आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।🔥आओ झुक कर सलाम करे उनको;
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है!
aao jhuk kar salaam kare unako; jinake hisse mein ye mukaam aata hai; khushanaseeb hota hai vo khoon jo desh ke kaam aata hai!
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
Happy Independence Day
Read Also-
Independence Day Certificate कैसे डाउनलोड करें
15th August Status in Hindi | independence day status in hindi | स्वतंत्रता दिवस स्टेटस
zamaane bhar mein milate he aashik kaee , magar vatan se khoobasoorat koee sanam nahin hota , noton mein bhee lipat kar, sone mein simatakar mare he kaee , magar tirange se khoobasoorat koee kafan nahin hota
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
Jai Hindi, Jai Bharat
de salaamee is tirange ko jis se teree shaan hain, sar hamesha ooncha rakhana isaka jab tak dil mein jaan hain..!!
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है!
aan desh kee shaan desh kee, desh kee ham santaan hain, teen rangon se ranga tiranga, apanee ye pahachaan hai!
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला,
ऐसा देश है मेरा।
🔥कुछ नता तिरंगे की आन का है,
कुछ नता मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नता ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।🔥
🙏जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।🙏
🙏दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।🙏
💪हर तूफान को मोड़ दे दो जो हिन्दुस्तान से टकराए,
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए।💪
🙌आजाद भारत के लाल है हम,
आजाद शहीदों को सलाम करते हैं।🙌
💯देश पर जिसका खून ने खौले,
खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हैं।💯
💯याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना हैं।
दुश्मनो की गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद है आजाद ही रहेंगे।
🙌लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।🙌
🙏खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में मत बांटों हमको,
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।🙏
👉तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।👈
💯नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।💯
👉ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।👈
उम्मीद है आपको 15 अगस्त पर शायरियां का कलेक्शन पसंद आया होगा इन 15 अगस्त के स्टेटस को जरूर शेयर करें। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे