बच्चों को मोबाइल से दूर कैसे रखें | Child mobile phone addiction

इस लत से बच्चों की आंखें खराब होती है एवं वह मोटे पन के शिकार भी हो रहे हैं इसके साथ-साथ उनके शो उनका स्वभाव काफी चिड़चिड़ा, जिद्दी एवं गुस्सैल हो रहा है, इस मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इससे बच्चों की क्रिएटिविटी भी कम हो रही है

बच्चे की मोबाइल की लत छुड़ाने के उपाय​/ How To Keep Child Away From Smartphones  (mobile) In Hindi

एक शिकायत आजकल हर मां बाप की है वह यह कि उनका बच्चा दिन भर मोबाइल चलाता रहता है। बच्चे के हांथ में मोबाइल थमाया किसने ? यदि इसके बारे में सोचेंगे तो आपको यह पता चलेगा कि उनके हाथ में मोबाइल देने वाला और कोई नहीं आप खुद ही थे तो समस्या की जड़ का पता चल जाएगा इस लत से बच्चों की आंखें खराब होती है एवं वह मोटे पन के शिकार भी हो रहे हैं इसके साथ-साथ उनके शो उनका स्वभाव काफी चिड़चिड़ा, जिद्दी एवं गुस्सैल हो रहा है, इस मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इससे बच्चों की क्रिएटिविटी भी कम हो रही है नीचे दिए हुए कुछ टिप्स है जिन्हें आजमाकर आप इस लत को छुड़ा सकते हैं।

1. बच्चा देख कर सीखता है –

सबसे पहली बात तो यह है कि बच्चा जो कुछ भी सीखता है वह बड़ों को देख कर ही सीखता है आप उसे कुछ भी सिखाएंगे वह सीखेगा नहीं लेकिन यदि वह आपको कुछ करता हुआ देखेगा तो उस चीज को जरूर सीखेगा मतलब यह है कि हम बच्चों को मोबाइल चलाने का तो मना करते हैं लेकिन खुद दिनभर मोबाइल चलाया करते हैं यही देख कर बच्चा सोचता है कि मोबाइल मनोरंजन का बहुत अच्छा साधन है इसलिए वह भी मोबाइल चलाता है इसलिए जब बच्चा सो रहा हो या स्कूल गया हो या खेल रहा हो तब आप मोबाइल चलाऐ इसके अलावा यदि बच्चा आपके पास है तब आप सिर्फ कॉल ही अटेंड करें और मोबाइल कम ही इस्तेमाल करें।

2. मोबाइल का लालच ना दें –

कुछ माता पिता अपने बच्चों को इसलिए भी मोबाइल चलाने देते हैं ताकि वह आसानी से खाना खा ले या होमवर्क कर ले लेकिन यह भूल जाते हैं कि यह मोबाइल का लालच धीरे-धीरे मोबाइल की लत बन जाता है इसलिए आप बच्चों को खाना खिलाते समय उनके साथ खाना खाएं एवं पढ़ाई करते समय उनके साथ बैठे एवं उनको समझाएं कि खाना खाना एवं पढ़ाई करना जरूरी है।

3. “नहीं ” पर कायम रहे –

बच्चे ने थोड़ी सी जिद्द कि नहीं, थोड़ा सा रोया नहीं कि माता-पिता फट से उसे मोबाइल देते हैं इससे बच्चा समझता है कि उसके जिद करने से उसे मोबाइल मिल जाएगा इसलिए वह हमेशा के लिए उसे अपनी आदत बना लेता है इसलिए बच्चे के जिद करने पर भी उसे मोबाइल ना दें।

4. मोबाइल छीनकर ना लें –

यदि बच्चा बहुत देर से मोबाइल चला रहा है तो उससे मोबाइल एकदम से ना छीने ऐसे में बच्चा गुस्सा हो जाएगा इसलिए यदि बच्चा मोबाइल में गेम खेल रहा है या कार्टून देख रहा है तो उससे बोले की कार्टून देखकर मोबाइल दे दे, वह दे देगा।

5. रचनात्मकता सिखाएं –

बच्चे को देखें कि उसकी रूचि किस क्षेत्र में है उसकी रूचि के अनुसार उसे उस क्लास में एडमिशन दिलवा दे बच्चा रोज नया सीखेगा नए दोस्त बनेंगे एवं इसी तरह उसका व्यवहारिक ज्ञान भी बढ़ेगा।

6. अच्छा समय बिताएं –

बच्चों को माता पिता के प्यार एवं देखभाल की जरूरत होती है, आजकल माता पिता के पास वैसे भी समय कम रहता है इसलिए जितना भी समय रहे वह अपने बच्चों के साथ अच्छे से व्यतीत करें यदि उस समय में भी आप मोबाइल इस्तेमाल करेंगे तो बच्चा भी आप की देखा देखी मोबाइल चलाएगा।

7. क्षमतानुसार काम कराएं –

खाली समय में बच्चों से घर पर उनकी क्षमता के अनुसार काम करवाएं इससे वे आत्मनिर्भर बनेंगे एवं वे अपने जीवन में कुछ नया सीखेंगे इससे उनको मोबाइल की याद भी नहीं आएगी।

8. प्यार का मतलब मोबाइल नहीं है –

कई अभिभावकों का कहना है कि वह अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं इसलिए वे जब रोते हैं तो उनसे देखा नहीं जाता इसलिए भी मोबाइल दे देते हैं लेकिन सभी माता-पिता से मेरा अनुरोध है यदि आप बच्चे से प्यार करते हैं तो आपको मोबाइल से होने वाले नुकसान के बारे में भी पता होगा इसलिए अपने बच्चों को कम से कम समय के लिए मोबाइल दे।

आजकल ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से भी छोटी उम्र में बच्चों को मोबाइल देना मजबूरी हो गया है लेकिन जब तक क्लास है तब तक कि बच्चों को मोबाइल चलाने दें उसके बाद मोबाइल उनसे ले ले।

यदि आप भी अपने बच्चे के दिन भर मोबाइल चलाने से परेशान हैं बच्चों से मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए जरूरी टिप्स आपको जरूर पसंद आए होंगे। यदि आप इन पर अमल करते हैं तो यकीन मानिए आपका बच्चा मोबाइल चलाना या तो छोड़ देगा या कुछ हद तक कम कर देगा।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर जरूर शेयर करें ताकि सभी को इन जरूरी टिप्स का फायदा मिले धन्यवाद।

Makar Sankranti Wishes, Status, Sms, Quotes In Hindi

दोस्तों मकर संक्रांति का त्यौहार आ चुका है और यदि आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हमने इस पोस्ट में आपके लिए Makar Sankranti Wishes in Hindi का एक अच्छा कलेक्शन किया है जिन्हें आप सभी को शेयर करके मकर संक्रांति के त्यौहार को Wish कर सकते हैं तो प्रस्तुत है आपके सामने मकर संक्रांति बधाई संदेश

मीठी बोली मीठी जुबान
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!

Makar Sankranti Wishes, Status, Sms, Quotes In Hindi 1

हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले उसे आसमान छूकर दिखाना है

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना

Makar Sankranti Wishes, Status, Sms, Quotes In Hindi 2
Makar sankranti image

बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश की आप की
कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुढ़ में तिल,
पतंगन संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति

Makar Sankranti Wishes, Status, Sms, Quotes In Hindi 3
Makar Sankranti Card

तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी मकर संक्रांति

ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना
क्यों की संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना
कही पतंग कही दही चुरा कही खिचड़ी
सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनना
हैप्पी सक्रांति

Makar Sankranti Wishes, Status, Sms, Quotes In Hindi 4
Makar Sankranti Wishes

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की

मोहब्बत एक कटी पतंग है साहब
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है

How to add a calling feature in blogger

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की How to add a calling feature in blogger (ब्लॉगर में calling features कैसे एनेबल करें) यदि आपकी website ब्लॉगर प्लेटफार्म पर है और यदि आप एक ऐसा बिजनेस करते हैं जिसमें आपको कस्टमर से कॉल पर बात करना होता है तो आप अपनी वेबसाइट पर कॉलिंग फीचर इनेबल कर सकते हैं अब ब्लॉगर पर कॉलिंग फीचर कैसे इनेबल करते हैं या ब्लॉगर पर कॉल का बटन कैसे लगाते हैं इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा इसलिए पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़िए धन्यवाद।

यहां पर मैं आपको दो एचटीएमएल कोड देने वाला हूं जिसे आपको आपकी ब्लॉगर वेबसाइट के थीम एचटीएमएल में ऐड करना है पहला कोड आपको हेड टैग एंड होने के पहले ऐड करना है एवं दूसरा कोड बॉडी टैग खत्म होने के पहले ऐड करना है,बॉडी टैग में लगने वाले कोड में मोबाइल नंबर की जगह अपना मोबाइल नंबर कंट्री कोड सहित लिखना है।

Note – थीम के html code में एडिटिंग करने के पहले थीम का बैकअप जरूर लें।
सारी विधि चित्र में देख कर आप समझ सकते हैं।

add a calling feature in blogger
Add Call Us button in Blogger
add a calling feature in blogger
Add Calling button in Blogger

Before Head Tag :-

Before Body Tag :-

उम्मीद है आपकी ब्लॉगर वेबसाइट में call us का बटन इनेबल हो गया होगा यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने अन्य दोस्तों में शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Best Happy New Year Shayari in Hindi | नए साल की शायरी

Happy New Year Shayari 2022: दोस्तों हम अपने जीवन के एक और महान वर्ष की और बढ़ रहे हैं। यह नया साल आपके जीवन की सबसे अच्छी अवधि होगी। हम ईश्वर से दुआ करेंगे की यह साल आपके लिए गुजरे हुए सभी सालों से बेहतरीन साबित हों । यहाँ हम नए साल की शायरी (Happy New Year Shayari) शेयर कर रहे हैं। जिनसे आप अपने पसंदीदा लोगों को नए साल की शुभकामना दे सकते हैं।

दुःख का एक लम्हा भी किसी के पास ना आये
ईश्वर करे कि नया साल सबको रास आये
नये वर्ष में नयी उमंगें लेकर आये साल नया
आपस में मिल जुलकर सबमें प्रेम बढ़ाये साल नया

Happy New Year Shayari 2022 in Hindi

हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियाँ लाएगा,
हमारी शुभकामनाएँ कबूल कीजिए नए साल की,
वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा|
नए साल के पहले दिन
की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर 2022 फॉर यू

Best Happy New Year Shayari in Hindi | नए साल की शायरी 5
Happy New Year

नए साल में नयी बहार
नयी बात और नए विचार
जीवन बने नया त्यौहार
मिलें बहोत खुशियां आपको इस बार
हैप्पी न्यू ईयर 2022

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुल कर वार नहीं करते,
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए,
१ जनवरी का इंतजार नहीं करते।
नया साल मुबारक हो 2022.

Best Happy New Year Shayari in Hindi | नए साल की शायरी 6
Happy New year shayari in Hindi

New Year Shayari for Girlfriend in Hindi

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुद को उनके लिए निसार कर दू,
करू मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू।
happy new year Dear.

नया साल आए बनके उजाला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।

ganesha quotes in hindi

दोस्तों इस पोस्ट में हमने हिंदी में Ganesha Quotes दिए हैं उम्मीद है आपको हिंदी गणेश शायरी पसंद आएगी यदि इनमें से कोई भी शायरी , स्टेटस पसंद आते हैं तो प्लीज इन्हें शेयर भी करें।

खुशियों😁 का मौसम साथ लाये, गणेश जी जब आपके द्वार आये,

गणेश जी के परते ही कदम 🤲आपके सारे दुःख दूर हो जाये |

सुख संपत्ति मिले, खुशी😆 शांति अपार,
आपका जीवन सफल😊 हो, जब आप आए गणेश जी के दरबार।

ganesha quotes in hindi 25
Ganesha wishing massage

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता👸 जाकी पार्वती पिता 🤴महादेवा..।।

आज से “GM” मतलब👑 “Ganpati Bappa Morya”
और “GN” मतलब “Ganeshayah Namah”

बरसातों में आते हैं, लडडू मोदक खाते हैं,
चिंता को दूर भगाते है, ये 🐘गणपति जी कहलाते है |

मेरे लाडले मेरे🐘 गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की👀 आँखों के तारे,
मेरी आँखों🤩 में तेरी सूंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी 💝प्यारी सूरत…

भगवान श्री गणेश 🐘की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में 😊सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को 😊सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं।

ᐈ 30+ बेहतरीन खेल पर शायरी | Sports Shayari in Hindi

इस पोस्ट में हमने कुछ बेहतरीन खेल शायरी का कलेक्शन किया है यदि आप एक खेल प्रेमी हैं तो आपको ये Sports Shayari in Hindi जरूर पसंद आएगी

लहू के आग को अब जलाना है मुझे,
पूरी दुनिया को कुछ करके दिखाना है मुझे।

lahoo ke aag ko ab jalaana hai mujhe, poori duniya ko kuchh karake dikhana hai mujhe.

उसके जज्बात में ही जीत है,
इसलिए वो खेलता बेहतरीन है,

usake jajbaat mein hi jeet hai, isaliye vo khelata behatareen hai,

जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है,
कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर।

jindagi ek khel hai yah aap par nirbhar karata hai,
ki aap khilaadi banakar jeete hai ya khilauna banakar.

ᐈ 30+ बेहतरीन खेल पर शायरी | Sports Shayari in Hindi 26
Sports Day Shayari in Hindi

खेल से भी युवाओ को आस है,
इसमें भी अब उनको करियर की तलाश है.

khel se bhi yuvao ko aas hai,
isame bhi ab unako cariyar ki talaash hai.

ये गुस्सा और ये अंहाकर मुझे क्यों दिखाते हो,
दम इतना है तो किसी खेल में क्यों नहीं दिखाते हो.

ye gussa aur ye ahankar mujhe kyon dikhaate ho,
dam itana hai to kisi khel mein kyon nahin dikhaate ho

अपने हुनर को नहीं दिखाओगे,
तो खिलौना बनकर रह जाओगे।

apane hunar ko nahin dikhaoge,
to khilauna banakar rah jaoge

खेल में तो हुनर वाले ही अपना कमाल दिखाते है,
आरक्षण कोटा वाले कहाँ कोई खेल, खेल पाते हैं.

khel mein to hunar vaale hi apana kamaal dikhaate hai,
aarakshan kota vaale kahaan koi khel, khel paate hain.

छोटी सी मुसीबत से जो घबरा जाए वो अनाड़ी होता है,
हार को भी सामने देखकर जो लड़ जाए वो खिलाड़ी होता है.

chhotee see museebat se jo ghabara jae vo anaadee hota hai,
haar ko bhee saamane dekhakar jo lad jae vo khilaadee hota hai.

खेल में रिकॉर्ड वही बनाते है,
जिन्हें खेल से इश्क़ हो जाता है.

khel mein record vahee banaate hai,
jinhen khel se ishq ho jaata hai.

भारत देश को वीर बेटी पर है नाज,
मैरीकॉम से बड़ा न कोई मुक्केबाज।

bhaarat desh ko veer betee par hai naaj,
maireekom se bada na koee mukkebaaj.

लड़को से ज्यादा मेडल ला रही है बेटियाँ,
खेल में अपने हुनर को आजमा रही यही बेटियाँ।

ladako se jyaada medal la rahee hai betiyaan,
khel mein apane hunar ko aajama rahee yahee betiyaan.

क्यों करते है गुनाह लोग
केवल बेटे के शौक में,
कितने मेडल मार दिए
जीते जी ही कोख में.

kyon karate hai gunaah log
keval bete ke shauk mein,
kitane medal maar die
jeete jee hee kokh mein.

कुछ देर की खामोशी थी
कानों में फिर से शोर आएगा,
तुम्हारा तो सिर्फ वक्त था
हमारा तो दौर आएगा।

kuchh der kee khaamoshee thee
kaanon mein phir se shor aaega,
tumhaara to sirph vakt tha
hamaara to daur aaega.

खेल हर देश की शान है,
इसे बनाने वाला महान है.

khel har desh kee shaan hai,
ise banaane vaala mahaan hai.

खेल के हार में भी जीतने का आस होता है,
अगर खिलाड़ी को खुद पर विश्वास होता है.

khel ke haar mein bhee jeetane ka aas hota hai,
agar khilaadee ko khud par vishvaas hota hai.

IF you like this post please share to all

30+ Best Gadariya Attitude Status in hindi

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको Pal Shayari के कुछ चुने हुए Gadariya Attitude Status देने जा रहे हैं उम्मीद है कि ये Gadariya Shayari आपको जरूर पसंद आएगी और यदि यह हिंदी गडरिया शायरी आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Gadariya attitude shayari in hindi
Gadariya Attitude Shayari in Hindi

अपने Status में 🙏Attitude का ज़ोर है ,
तभी तो चारों तरफ PaL 😎के नाम का शोर है !!

apane status mein 🙏attitudai ka zor hai ,
tabhee to chaaron taraf pal 😎ke naam ka shor hai !!

ये आवाज नही Gadariya कि 🤴 दहाड़ है,
अकेले भी खडे सामने हो जाये तो पहाड़ है।!

Read Also – Awesome Gadariya Photos

ye aavaaj nahee gadariy ki 🤴 dahaad hai,
akele bhee khade saamane ho jaaye to pahaad hai.!

आज 100 में है कल चर्चा हज़ारों में होगी 🕺,
नाम लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ में है
कल फोटो अखबारों✌️ में होगी !! @Gadariya

Gadariya Attitude Shayari in Hindi

30+ Best Gadariya Attitude Status in hindi 27
Veer Pal status in hindi

बेशक पहनलो हमारे जैसे कपडे 💫और ज़ेवर ,
पर कहा से लाओगे , Gadariya वाले तेवर🐯।

beshak pahanalo hamaare jaise kapade 💫aur zevar ,
par kaha se laoge , gadariy vaale tevar🐯.

मेरे चाहने वाले बहुत अच्छे है, औऱ मेरे दुश्मन मेरे सामने अभी👨‍👧 बच्चे है।

कोई अपने आप को बादशाह समझता है तो कोई एक्का , अरे जाकर बोल दो उस बादशाह और एक्के से.. #PAL की एंट्री🕺 हो चुकी है।

koee apane aap ko baadashaah samajhata hai to koee ekka ,
are jaakar bol do us baadashaah aur ekke se.. #pal kee entree🕺 ho chukee hai.

भाई बोलने का हक हमने बस अपने 👯दोस्तों को दिया है। वरना दुश्मन तो आज भी हमे बाप के नाम से जानते है।

Best PaL Status in Hindi

हमारी गुस्ताखी की हद मत पूछो हम Gadariya है ,जमीं पे पैर रख कर आसमान कुचल देते है।

फैशन आते है जाते है लेकिन, PAL जो पहन लेते है बस वही स्टाइल दुनिया कॉपी करते है

कोई अगर आपको पत्थर मारे, तो उसका जवाब फूल से देना चाहिए : महात्मा गांधी
पर वो फूल उसकी क़ब्र पर होना चाहिए : eK Gadariya

koee agar aapako patthar maare, to usaka javaab phool se dena chaahie : mahaatma gaandhee par vo phool usakee qabr par hona chaahie

कहानियां तो छोटे मोटे राजा लोगों की लिखी जाती है हम तो गड़रिया है हमारा तो इतिहास लिखा जाएगा !!

मगरमच्छ की पकड़ और गड़रियों की अकड़ जबरदस्त होती हे

जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी भगवान कसम हर बन्दे में गड़रिया नाम की दहशत रहेगी !

सिँह का मुखोटा लगाकर कोई शेर नहीं बनता, कुछ हुनर खून में होते हैं- सिखाऐ नहीं जाते… ॥जय गड़रिया॥

Spacial Pal Status

चर्चाओं में रहने का हमें शौंक नहीं , हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें

गडरिया हूँ , सिंगल हूँ और स्मार्ट भी हूँ। …. और क्या चाहिए अब !

वो साथ होती तो क्या पता सुधर जाते पर उसने धोखा देकर इस गडरिया को और बिगाड़ दिया।☠️🦁👊🗡

वो बन्दूक ही क्या जो खड़के नहीं और वो गडरिया ही क्या जो किसी की आँखों में रड़के नहीं।☠️🦁👊🗡

जंगल में छाती चौड़ी करके शेर चलता है और इस दुनिया में छाती चौड़ी करके गडरिया चलता है।☠️🦁👊🗡

गडरिया जमाने के साथ नहीं बल्कि जमाना गडरियों के साथ चलता है।☠️🦁👊🗡

गोली की रफ़्तार और गडरिए की तलवार से कभी पन्गा नहीं लेना चाहिए।☠️🦁👊🗡

जहाँ तेरी बदमाशी खत्म होती वहां से तो इस गडरिए की शुरू होती है।☠️🦁👊🗡

जो सुधरे वो गडरिया नहीं और जो इस गडरिए को सुधार दे इतना किसी में दम नहीं ।☠️🦁👊🗡

पानी अपनी मर्यादा तोड़े तो विनाश और गडरिया अपनी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश।☠️🦁👊🗡