बरसों से ही समय को नापने के लिए हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) एक पारंपरिक पद्धति रही है, भारत में अनेकों कारणों से समय-समय पर हिंदू कैलेंडर में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। देश के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कैलेंडर उपयोग में लाए जाते हैं, 12 महीनों के नाम के अलावा भी हर हिंदू कैलेंडर एक दूसरे से थोड़ा थोड़ा अलग है।
हिंदू कैलेंडर 2022 व्रत एवं त्यौहार
भारत में अलग-अलग हिंदू कैलेंडर होने के बावजूद कुछ कैलेंडर ऐसे होते हैं जिन्हें राष्ट्रीय कैलेंडर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनमें सभी तरह के मुख्य त्यौहार एवं छुट्टियों को सम्मिलित किया जाता है, इनमें सभी राशियों के बारे में भी दर्शाया गया है ।हिंदू कैलेंडर 2022 में हिंदुओं के कौन-कौन से व्रत एवं त्यौहार हैं उसकी लिस्ट नीचे दी गई है। thank you
Experienced Social Media Creator sharing tips & tricks for building a successful online presence. Follow my journey to grow your own brand and monetize your content.