How to Recover HRMS id and PASSWORD ( Railway ) 2023

Hrms  id password कैसे ढूंढे ? इस वीडियो में बताया है, वीडियो अच्छा लगे तो लाइक, शेयर एवं कॉमेंट जरूर करें ।

Q solved-
How do I find HRMS ID?
How to reset hrms password?
What is HRMS ID in railway?
Like, Share & Subscribe

Read Also-

HRMS APP में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2022

रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए एक ऍप्लिकेशन लांच किया है जिसका नाम Hrms है इस HRMS APP की सहायता से  रेलवे कर्मचारी अपना सर्विस रिकॉर्ड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाइन देख सकते है।इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि hrms में रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे और इसे कैसे उपयोग करेंगे चलिए शुरू करते है।

HRMS ID kaise banaye ?

HRMS APP में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2022 1

HRMS APP में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस –

सबसे पहले प्ले स्टोर से hrms एप्प इनस्टॉल करेंगे आप नीचे दी गयी लिंक से भी डाऊनलोड कर सकते है।

HRMS APP में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2022 2


एप्पलीकेशन को ओपन करेंगे एवं नया एकाउंट बनाने के लिए  रजिस्टर नाउ पर क्लिक करेंगे

Enter ipas id की जगह एम्प्लॉई id डालकर प्रोसीड पर क्लिक करेंगे।

अब नया पेज ओपन होगा जिस पर आपकी hrms id , ओर रेलवे संबंधी कुछ जानकारी आपके सामने दिखेगी और इसी टाइम आपके पास एक otp आएगा।सबसे नीचे otp का एक बॉक्स है उसमें otp डालकर रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगे।

अब नया पेज ओपन होगा उस पर रजिस्ट्रेशन सफल लिखा होगा एवं आपकी hrms id एवं पासवर्ड लिखा होगा इसे आपके पास लिख लेना है अब नीचे गो to लॉगिन स्क्रीन पर क्लिक करेंगे।

हम लॉगइन स्क्रीन पर आ चुके हैं यहां पर आप एचआरएमएस आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करेंगे ध्यान रहे कि पासवर्ड में जो लेटर कैपिटल और स्माल में लिखे हुए हैं उन्हें वैसा ही लिखना है लॉगइन पर क्लिक करेंगे हमारे सामने नया पेज आएगा और इसी के साथ एक ओटीपी आएगा उसको बॉक्स में लिखकर वेरीफाई पर क्लिक करेंगे।

अब नया पेज आपके सामने आएगा उस पर आपको 4 अंकों का एमपिन बनाना होगा दो जगह एमपिन डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।  यह हमें दोबारा लॉगइन स्क्रीन पर ले जाएगा स्क्रीन पर जाते ही आपको यह 4 अंकों का एमपी डालकर लॉगइन करना होगा 

लॉगइन पर क्लिक करते हैं हमारे सामने एचआरएमएस एप्लीकेशन का होम पेज आ जाएगा यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे 

1 My profile

2 Scanned SR

3 Electronic SR

 

माय प्रोफाइल में आपके प्रोफाइल एवं बायोडाटा संबंधी जानकारी उपलब्ध होगी एवं scanned sr मतलब  आपकी सर्विस रिकॉर्ड बुक को स्कैन करके यहां पर अपलोड की जाती है यहां पर उपलब्ध होगी जिससे कि आप यहां पर क्लिक करके पीडीएफ फ़ाइल में डाउनलोड कर सकते हैं, फिलहाल इस पोस्ट में यह जानकारी थी कैसी लगी जरूर बताईये, शेयर भी जरूर करें, धन्यवाद।

वीडियो के माध्यम से देखना है तो नीचे क्लिक करें –

Read Also-

आज हम सीखेंगे जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें | how to set jio caller tune

how to set jio caller tune

Jio, भारत में अग्रणी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है, जो अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत कॉलर ट्यून सेट करने की सेवा प्रदान करता है। कॉलर ट्यून आपके फोन कॉल में कुछ नया करने का एक शानदार तरीका है, जिससे आपके कॉल करने वालों को सामान्य बजने वाली रिंग के बजाय पसंदीदा गीत या धुन सुनाई देती है। आज हम सीखेंगे जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें (set jio caller tune) यदि आप एक Jio उपयोगकर्ता हैं और कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें:

स्टेप 1: JioSaavn ऐप डाउनलोड करें
Jio पर कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपके स्मार्टफोन में JioSaavn ऐप इंस्टॉल होना चाहिए। यदि आपने पहले से नहीं किया है, तो अपने डिवाइस के ऐप स्टोर पर जाएं और JioSaavn ऐप डाउनलोड करें। यह Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।

स्टेप 2: JioSaavn ऐप खोलें
एक बार जब आपके पास JioSaavn ऐप इंस्टॉल हो जाए, तो इसे अपने स्मार्टफोन में खोलें। सुनिश्चित करें कि आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन है, क्योंकि ऐप को काम करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है।

स्टेप 3: लॉग इन या साइन अप करें
यदि आपके पास पहले से ही एक JioSaavn अकाउंट है, तो अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें। यदि नहीं, तो नए खाते के लिए साइन अप करें।

स्टेप 4: गाने ढूंढे
लॉग इन करने के बाद, आपको JioSaavn ऐप की होम स्क्रीन पर ले जाया जाएगा। आप स्क्रीन के शीर्ष पर सर्च बार में गीत, कलाकार या फिल्म का नाम दर्ज करके गीत खोज सकते हैं। उस गाने को खोजने के लिए खोज परिणामों के माध्यम से ब्राउज़ करें जिसे आप अपनी कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना चाहते हैं।

स्टेप 5: गीत का चयन करें
एक बार जब आपको अपना गीत मिल जाए, तो उस पर टैप करें। यहां, आपको Play, Add to Playlist, और JioTune के रूप में सेट जैसे विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे। आगे बढ़ने के लिए “Set as JioTune” पर टैप करें।

स्टेप 6: अपने चयन की पुष्टि करें
स्क्रीन पर एक पुष्टिकरण पॉप-अप दिखाई देगा, जिसमें आपके द्वारा अपनी कॉलर ट्यून के रूप में चुने गए गीत का नाम प्रदर्शित होगा। “सेट JioTune” बटन पर टैप करके अपने चयन की पुष्टि करें।

स्टेप 7: कॉलर ट्यून के रूप में सेट करें
अपने चयन की पुष्टि करने के बाद, आपको यह पुष्टि करने वाला एक संदेश प्राप्त होगा कि आपकी कॉलर ट्यून सफलतापूर्वक सेट हो गई है। आपका चुना हुआ गाना अब तब बजेगा जब कोई आपको कॉल करेगा।

इतना ही! आपने JioSaavn ऐप का उपयोग करके अपनी Jio कॉलर ट्यून सफलतापूर्वक सेट कर ली है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि Jio आपकी कॉलर ट्यून को जितनी बार चाहें बदलने का विकल्प प्रदान करता है, जिससे आप अपनी ट्यून को ताज़ा और अपडेट रख सकते हैं।

तो, आगे बढ़ें और Jio की कॉलर ट्यून सेवा का उपयोग करके अपने फोन कॉल को अपनी पसंदीदा धुनों के साथ वैयक्तिकृत करें। संगीत का आनंद लें और अपने फोन कॉल को आप और आपके कॉल करने वालों दोनों के लिए अधिक मनोरंजक बनाएं!

बिना कारण पेड़ क्यों नही काटना चाहिए

ये कुछ तस्वीरें आपको बता देंगी, कि लोगों को बिना किसी कारण के पेड़ क्यों नही काटना चाहिये !

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है कि आज के जमाने में इंसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बिना सोचे समझे पेड़ काट देता है लेकिन हम आपको कुछ तस्वीरें ऐसी बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपको इंसान की गलतियों का एहसास होगा और आप सोचेंगे कि हमें बिना किसी कारण से पेड़ नहीं काटना चाहिए ।देखिए इन तस्वीरों को और अपनी राय कमेंट में जरूर दें एवं पोस्ट शेयर करें।

बिना कारण पेड़ क्यों नही काटना चाहिए 3
बिना कारण पेड़ क्यों नही काटना चाहिए 4
बिना कारण पेड़ क्यों नही काटना चाहिए 5
बिना कारण पेड़ क्यों नही काटना चाहिए 6
बिना कारण पेड़ क्यों नही काटना चाहिए 7
बिना कारण पेड़ क्यों नही काटना चाहिए 8
बिना कारण पेड़ क्यों नही काटना चाहिए 9
बिना कारण पेड़ क्यों नही काटना चाहिए 10
Save tree

Happy Karwa Chauth Shayari | Wishes| Quotes. करवा चौथ शायरी | स्टेटस | कोट्स

आपके लिए लाए हैं करवा चौथ पर बेहतरीन [ Karwa Chauth Shayari ] शायरी एवं स्टेटस का कलेक्शन । दोस्तों करवा चौथ भारतीय हिंदू महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है जो कि कार्तिक माह में आता है

नमस्कार दोस्तों हम आपके लिए लाए हैं करवा चौथ पर बेहतरीन [ Karwa Chauth Shayari ] शायरी एवं स्टेटस का कलेक्शन । दोस्तों करवा चौथ भारतीय हिंदू महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है जो कि कार्तिक माह में आता है इस दिन सूर्य के निकलते ही शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं एवं चंद्रमा के निकलते ही अपने व्रत को अपने पति के हाथ से पानी पीकर पूरा करती है।

करवा चौथ आया है खुशियां हजार लाया है, हर सुहागन ने चांद से थोड़ा सा रूप चुराया है

Karwa Chauth Shayari
Karwa Chauth Shayari

चांद में दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरूरत

करवाचौथ का पावन व्रत पियाजी आपके लिए मैंने किया है,
क्यूंकी आप ही के प्रेम और सम्मान ने जीवन को नया रंग दिया

Karwa Chauth Quote
Karwa Chauth Quote

एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद और जिद हमारी चाँद को पाने की!!

दिल खुशियों का आशियाना है,
इसे दिल में बसाये रखना,
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना!!

सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है!!

Karwa Chauth Quote
Karwa Chauth Quote

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं,
कब तुम आओगे पिया,
अपने हाथों से पानी पिलाकर,
कब गले लगाओगे पिया !

सुख-दुःख में हम-तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
पति-पत्नी बन आएंगे,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Karwa Chauth Quote
Karwa Chauth Quote

माथे की बिंदियाँ चमकती रहे,
हाथों में चुड़ियाँ खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे॥

उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमां पे चांद पूरा था लेकिन आधा लगा.

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग (Sbi WhatsApp Banking) कैसे उपयोग करें ?

दोस्तों भारत के सबसे बड़े बैंक मतलब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक नई सर्विस एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग (Sbi WhatsApp Banking) लॉन्च की है, जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप के माध्यम से कई सेवाओं का लाभ ले सकेंगे इसके लिए आपको किसी भी तरह के कोई से एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी ना ही आपको इंटरनेट पर लॉगइन करने की जरूरत पड़ेगी तो चलिए सीखते हैं व्हाट्सएप बैंकिंग कैसे काम करती है एवं इसे किस तरह से उपयोग में लिया जाता है।

Sbi WhatsApp banking कैसे शुरू करें

एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग को यूज करने के लिए सबसे पहले एसबीआई के हेल्पलाइन नंबर 9022690226 को अपने फोन में sbi WhatsApp banking के नाम से ऐड करना है एवं इसे व्हाट्सएप पर ओपन करना है एवं चैटिंग शुरू करना हे हम hi लिख कर सेंड करेंगे।

मेसेज सेंड होते ही उधर से रिप्लाई आएगा उसमें कुछ डिटेल्स दी होगी उसमें से हमें पहला ऑप्शन चुनना है जोकि है
आई एम एक्जिस्टिंग एसबीआई कस्टमर 1 लिखकर हम सेंड करेंगे तब एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग की तरफ से रिप्लाई आएगा जिसमे एक नंबर ( 7208933148 ) लिखा होगा उस नंबर पर हमें व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्टर होने के लिए एक text मैसेज भेजना होगा।

Sbi WhatsApp Banking में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

WAREG 32044828403 लिखकर 7208933148 पर हमें टेक्स्ट मेसेज भेजना होगा। टेक्स्ट मैसेज भेजते ही उधर से एक रिप्लाई आएगा डीयर एसबीआई कस्टमर यू आर सक्सेसफुली रजिस्टर्ड फॉर एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग मतलब कि हमने व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर लिया है ,
इसके साथ ही व्हाट्सएप पर भी हमारे पास कंफर्म मैसेज आ चुका होगा कि आपने व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर लिया है।

Note- एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस आपको सिर्फ एक बार ही करना है

अब आपको आपके अकाउंट से संबंधित किसी भी सर्विस को यूज करना है तो आपको व्हाट्सएप पर आना होगा और Hi लिख कर सेंड करना होगा, उधर से रिप्लाई आएगा कि आप व्हाट्सएप बैंकिंग में कितनी सर्विसेस यूज़ करते हैं उनके नाम लिखे होंगे जो कि निम्न है –

  1. Account Balance
  2. Mini statement
  3. Deragister

SBI WHATSAPP BANKING कैसे उपयोग करें

माना कि आपको आपका अकाउंट बैलेंस चेक करना है तब आप WhatsApp पर Hi लिख कर सेंड करेंगे, उधर से आपको उपलब्ध सर्विस की लिस्ट दी जाएगी।

अब आपको 1 रिप्लाई करना है जो कि अकाउंट बैलेंस चेक करने का नंबर है जैसे ही आप 1 लिखकर सेंड करेंगे आपको कुछ ही सेकंड में आपका अकाउंट बैलेंस बता दिया जाएगा, इस तरह से यदि 2 नंबर सेंड करते हैं तब आपको मिनी स्टेटमेंट दिखा दिया जाएगा।

यदि आप इस व्हाट्सएप बैंकिंग को नहीं चलाना चाहते हैं तब आप 3 नंबर सेंड करेंगे जिससे आप एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग से डी रजिस्टर हो जाएंगे मतलब यह कि अब आप एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग उपयोग नहीं कर सकते, उपयोग करने के लिए आपको दोबारा रजिस्टर करना पड़ेगा।

दोस्तों एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग से संबंधित जानकारी आपको कैसी लगी जरूर बताइएगा यदि कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट जरुर कीजिए धन्यवाद।

वेबसाइट में स्मूथ पेज स्क्रोलिंग कैसे करें ?

स्मूथ पेज स्क्रोलिंग क्या है?

दोस्तों यदि आप किसी भी वेबसाइट को जब स्क्रॉल करते हैं तो उसमें जो स्क्रोलिंग होती है वह रुक-रुक कर होती है जो कि कहीं ना कहीं एक बेकार यूजर एक्सपीरियंस होता है। यदि आप एक वेब डेवलपर हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा कि अपनी वेबसाइट पर स्मूथ स्क्रोल कैसे इनेबल कर सकते हैं यदि आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पड़े, चलिए शुरू करते हैं।
Smooth scrolling दो तरीके से कर सकते हैं-
1 कोडिंग की मदद से,
2 प्लगिन की मदद से,

कोड की मदद से इसे करना थोड़ा दिक्कत वाला होता है क्योंकि हमें कोड को थीम कोडिंग में edit करना होगा क्योंकि हम थीम चेंज करते रहते हैं इसलिए आज मैं आपको जो तरीका बताने वाला हूं वह प्लगिन के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट पर स्मूथ स्क्रोलिंग इनेबल करेंगे।

सबसे पहले आपको एक प्लगिन इंस्टॉल करना होगा जिसका नाम है माउस व्हील स्मूथ स्क्रोल (mouse wheel smooth scroll) इसे इंस्टॉल करके एक्टिवेट करेंगे एक्टिवेट करते ही आपकी वेबसाइट पर स्मूथ स्क्रोल इनेबल हो जाएगा ।

अब आप अपनी वेबसाइट को ओपन करेंगे एवं स्क्रोल करेंगे तो आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल फील देगी।
आपको यह फीचर एवं यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए।

ESPN का फुल फॉर्म क्या है

espn फुल फार्म – Entertainment and Sports Programming Network

जैसा की आप सबको पता है कि ESPN नाम का एक स्पोर्ट्स टीवी चैनल है , तो चलिए आज हम आपको बताते है की ESPN का फुल फॉर्म क्या है।

ESPN Full Form Hindi

Entertainment and Sports Programming Network

Happy Holi Wishes in Hindi 2022 | Holi Images | होली की शुभकामनाएं !

दोस्तों होली का त्यौहार आ गया है प्यार , मस्ती और रंगो से भरे इस त्यौहार का लोगो को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार होता है | हर उम्र के लोग इस त्यौहार के रंगों से नहाये इसका आनंद उठाते है और अपने सभी मित्रों, सगे-संबंधीयों, प्रेमी-प्रेमिकाओं को होली के त्यौहार की बधाई देते है |आज हम आपके लिए कुछ नए होली पर बधाई संदेश लाए हैं उम्मीद है आपको यह बधाई संदेश जरूर पसंद आएंगे, अगर Happy Holi Wishes In Hindi पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें.

रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी,
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी,
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली।
ऐ मेरे यार हैप्पी होली!

Happy Holi Wishes in Hindi
Happy Holi Wishes in Hindi 2022 | Holi Images | होली की शुभकामनाएं ! 11

सोचा किसी को याद करें
अपने किसी ख़ास को याद करें
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें

Happy Holi Wishes in Hindi 2022 | Holi Images | होली की शुभकामनाएं ! 12

होली का रंग,
अपनों का संग,
डालों ऐसा रंग,
मच जाए हुड़दंग,
आपको होली मुबारक हो इस मैसेज के संग।

होली की शुभकामनायें!

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार।
होली की शुभकामनायें!

होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा हैप्पी होली

रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाये दुनिया सारी,
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामना है हमारी।
होली की हार्दिक शुभकामनायें!

हिन्दू कैलेंडर 2022: व्रत एवं त्यौहार – Hindu Calendar in Hindi

बरसों से ही समय को नापने के लिए हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) एक पारंपरिक पद्धति रही है, भारत में अनेकों कारणों से समय-समय पर हिंदू कैलेंडर में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। देश के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कैलेंडर उपयोग में लाए जाते हैं, 12 महीनों के नाम के अलावा भी हर हिंदू कैलेंडर एक दूसरे से थोड़ा थोड़ा अलग है।

हिंदू कैलेंडर 2022 व्रत एवं त्यौहार

भारत में अलग-अलग हिंदू कैलेंडर होने के बावजूद कुछ कैलेंडर ऐसे होते हैं जिन्हें राष्ट्रीय कैलेंडर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनमें सभी तरह के मुख्य त्यौहार एवं छुट्टियों को सम्मिलित किया जाता है, इनमें सभी राशियों के बारे में भी दर्शाया गया है ।हिंदू कैलेंडर 2022 में हिंदुओं के कौन-कौन से व्रत एवं त्यौहार हैं उसकी लिस्ट नीचे दी गई है। thank you

जनवरी 2022 में आने वाले त्यौहार

जनवरी 2022त्यौहार
1 शनिवार
13 गुरुवार
14 शुक्रवार
23 रविवार
26 बुधवार
नव वर्ष
लोहड़ी
पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति
सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती
गणतन्त्र दिवस

फरवरी 2022 में आने वाले त्यौहार

फरवरी 2022 त्यौहार
5 शनिवारबसंत पंचमी, सरस्वती पूजा

मार्च 2022 में आने वाले त्यौहार

मार्च 2022 त्यौहार
1 मंगलवार महाशिवरात्रि
17 गुरुवारहोलिका दहन
18 शुक्रवारहोली

अप्रैल 2022 में आने वाले त्यौहार

अप्रैल 2022 त्यौहार
2 शनिवार चैत्र नवरात्रि, उगाडी, गुड़ी पड़वा
3 रविवार चेटी चंड
10 रविवार राम नवमी
11 सोमवार चैत्र नवरात्रि पारणा
14 गुरुवार बैसाखी, अम्बेडकर जयन्ती
16 शनिवार हनुमान जयंती

मई 2022 में आने वाले त्यौहार

मई 2022त्यौहार
3 मंगलवार अक्षय तृतीया

जुलाई 2022 में आने वाले त्यौहार

जुलाई 2022 त्यौहार
1 शुक्रवार जगन्नाथ रथ यात्रा
10 रविवार अषाढ़ी एकादशी
13 बुधवार गुरु-पूर्णिमा
31 रविवार हरियाली तीज

अगस्त 2022 में आने वाले त्यौहार

अगस्त 2022त्यौहार
2 मंगलवार नाग पंचमी
11 गुरुवार रक्षा बंधन
14 रविवार कजरी तीज
15 सोमवार स्वतन्त्रता दिवस
19 शुक्रवारजन्माष्टमी
30 मंगलवार हरतालिका तीज
31 बुधवार गणेश चतुर्थी

सितंबर 2022 में आने वाले त्यौहार

सितंबर 2022त्यौहार
8 गुरुवार ओणम/थिरुवोणम
9 शुक्रवार अनंत चतुर्दशी
26 सोमवार शरद नवरात्रि

अक्टूबर 2022 में आने वाले त्यौहार

अक्टूबर 2022त्यौहार
2 रविवार गाँधी जयन्ती
3 सोमवार दुर्गा महा अष्टमी पूजा
4 मंगलवार दुर्गा महा नवमी पूजा, शरद नवरात्रि पारणा
5 बुधवार दशहरा
13 गुरुवार करवा चौथ
23 रविवार धनतेरस
24 सोमवार दिवाली, नरक चतुर्दशी
26 बुधवार भाई दूज, गोवर्धन पूजा
30 रविवारछठ पूजा

नवंबर 2022 में आने वाले त्यौहार

नवंबर 2022 त्यौहार
14 सोमवार बाल दिवस

दिसंबर 2022 में आने वाले त्यौहार

दिसंबर 2022त्यौहार
25 रविवारमेरी क्रिसमस